करनाल में पुलिस ने दबोचे 3 चोर:खेतों में बिजली तारें चुराने की 3 वारदातें खुली; जेल में बंद एक साथ नाबालिग मिला

करनाल में पुलिस ने दबोचे 3 चोर:खेतों में बिजली तारें चुराने की 3 वारदातें खुली; जेल में बंद एक साथ नाबालिग मिला

करनाल में खेतों से बिजली के तार चोरी करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये मेहता फार्म के पास पुलिस के हाथ आए। पूछताछ में आरोपियों ने ट्यूबवेल से तार चोरी की तीन वारदातों को कबूल किया। तीन दिन के रिमांड के बाद आज इनको कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नसीब (गांव पधाना), रवि कुमार (गांव सैदपुरा) और हर्ष उर्फ आशु (गांव अब्दुलापुर) के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपियों के कब्जे से दो वारदातों में चोरी किए गए 40 और 105 फुट बिजली तार बरामद किए गए। एक युवक पहले ही जा चुका जेल क्राइम यूनिट के इंचार्ज इंस्पेक्टर सतबीर सिंह ने बताया कि इस गिरोह का एक साथी पहले ही गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। जांच में सामने आया कि वह नाबालिग है। अब रिमांड पूरा होने के बाद तीनों आरोपियों को दोबारा कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है कि इनका कहीं और भी चोरी का नेटवर्क तो नहीं है। करनाल में खेतों से बिजली के तार चोरी करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये मेहता फार्म के पास पुलिस के हाथ आए। पूछताछ में आरोपियों ने ट्यूबवेल से तार चोरी की तीन वारदातों को कबूल किया। तीन दिन के रिमांड के बाद आज इनको कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नसीब (गांव पधाना), रवि कुमार (गांव सैदपुरा) और हर्ष उर्फ आशु (गांव अब्दुलापुर) के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपियों के कब्जे से दो वारदातों में चोरी किए गए 40 और 105 फुट बिजली तार बरामद किए गए। एक युवक पहले ही जा चुका जेल क्राइम यूनिट के इंचार्ज इंस्पेक्टर सतबीर सिंह ने बताया कि इस गिरोह का एक साथी पहले ही गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। जांच में सामने आया कि वह नाबालिग है। अब रिमांड पूरा होने के बाद तीनों आरोपियों को दोबारा कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है कि इनका कहीं और भी चोरी का नेटवर्क तो नहीं है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर