UP BOARD-12वीं के एग्जाम की तैयारी स्पेशल:हिंदी के पेपर में कोई सवाल मत छोड़े, रूपरेखा बनाकर निबंध लिखे

UP BOARD-12वीं के एग्जाम की तैयारी स्पेशल:हिंदी के पेपर में कोई सवाल मत छोड़े, रूपरेखा बनाकर निबंध लिखे

यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में अब हिंदी के पेपर में भी खूब नंबर मिलते हैं। पेपर पैटर्न में बदलाव होने के बाद ये संभव हुआ है। व्याकरण से लेकर ऑब्जेक्टिव टाइप सवालों का आसानी से जवाब देकर हाई स्कोर हासिल किया जा सकता है। पर इसके लिए कुछ बेसिक बातों को ध्यान में रखना होगा। इसमें सबसे अहम ये है कि सभी सवालों को जरूर अटेंप्ट करें। साथ ही कोई सवाल अधूरा जवाब देकर मत छोड़े और एग्जाम के दौरान सही तरीके से टाइम मैनेजमेंट करें। ये कहना है कि यूपी बोर्ड की हिंदी एक्सपर्ट नम्रता कुशवाहा का। उन्होंने बताया कि परीक्षा कक्ष में जाते समय अपना मनोबल हमेशा ऊंचा रखें। पॉइंट्स में सब हैडिंग के साथ जवाब देंगे तो बेहतर अंक जरूर मिलेंगे। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 116वें एपिसोड में लखनऊ के राजकीय इंटर कॉलेज, शाहमीना रोड की हिंदी प्रवक्ता नम्रता कुशवाहा से खास बातचीत.. नम्रता कहती हैं कि हिंदी के पेपर में रूपरेखा सहित निबंध लिखें। इसमें रूपरेखा को इग्नोर मत करें। इसके अलावा निबंध में कोटेशन जरूर डालें या फिर कोई प्रसिद्ध कथन, या किसी विचारक की युक्तियों को जरूर शामिल करें। साहित्यिक परिचय और जीवन परिचय में फर्क समझें साहित्यिक परिचय और जीवन परिचय के बीच के फर्क को समझें और जब साहित्यिक परिचय मांगा गया है तो उसके भाव पक्ष, कला पक्ष और हिंदी लिटरेचर या साहित्य में उनका जो योगदान है, उसे जरूर शामिल करें। यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में अब हिंदी के पेपर में भी खूब नंबर मिलते हैं। पेपर पैटर्न में बदलाव होने के बाद ये संभव हुआ है। व्याकरण से लेकर ऑब्जेक्टिव टाइप सवालों का आसानी से जवाब देकर हाई स्कोर हासिल किया जा सकता है। पर इसके लिए कुछ बेसिक बातों को ध्यान में रखना होगा। इसमें सबसे अहम ये है कि सभी सवालों को जरूर अटेंप्ट करें। साथ ही कोई सवाल अधूरा जवाब देकर मत छोड़े और एग्जाम के दौरान सही तरीके से टाइम मैनेजमेंट करें। ये कहना है कि यूपी बोर्ड की हिंदी एक्सपर्ट नम्रता कुशवाहा का। उन्होंने बताया कि परीक्षा कक्ष में जाते समय अपना मनोबल हमेशा ऊंचा रखें। पॉइंट्स में सब हैडिंग के साथ जवाब देंगे तो बेहतर अंक जरूर मिलेंगे। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 116वें एपिसोड में लखनऊ के राजकीय इंटर कॉलेज, शाहमीना रोड की हिंदी प्रवक्ता नम्रता कुशवाहा से खास बातचीत.. नम्रता कहती हैं कि हिंदी के पेपर में रूपरेखा सहित निबंध लिखें। इसमें रूपरेखा को इग्नोर मत करें। इसके अलावा निबंध में कोटेशन जरूर डालें या फिर कोई प्रसिद्ध कथन, या किसी विचारक की युक्तियों को जरूर शामिल करें। साहित्यिक परिचय और जीवन परिचय में फर्क समझें साहित्यिक परिचय और जीवन परिचय के बीच के फर्क को समझें और जब साहित्यिक परिचय मांगा गया है तो उसके भाव पक्ष, कला पक्ष और हिंदी लिटरेचर या साहित्य में उनका जो योगदान है, उसे जरूर शामिल करें।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर