Shimla News: 5 साल बाद अलंकरण समारोह आयोजित, राष्ट्रपति पुलिस मेडल से 76 विजेता हुए सम्मानित

Shimla News: 5 साल बाद अलंकरण समारोह आयोजित, राष्ट्रपति पुलिस मेडल से 76 विजेता हुए सम्मानित

<p><strong>Himachal Pradesh News:</strong> शिमला स्थित राजभवन में शुक्रवार (14 फरवरी) को अलंकरण समारोह आयोजित हुआ. इस समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने की. इस समारोह में पुलिस, गृह रक्षा और नागरिक सुरक्षा और जीवन रक्षक पदकों के 76 विजेताओं को सम्मानित किया गया.</p>
<p>इन पदक विजेताओं में होमगार्ड और सिविल डिफेंस की कमांडेंट जनरल सतवंत अटवाल त्रिवेदी और CBI नई दिल्ली के अतिरिक्त निदेशक एन. वेनुगोपाल को विशिष्ट सेवाओं के लिए प्रेजिडेंटस पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया. रिटायर्ड IG हिमांशु मिश्रा को प्रेजीडेंट पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया. यह समारोह पांच साल बाद आयोजित किया गया. इससे पहले यह समारोह साल 2020 आयोजित हुआ था. अलंकरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने सभी पदक विजेताओं को शुभकामनाएं दी.&nbsp;</p>
<p><strong>पदक विजेताओं से राज्यपाल ने क्या कहा?</strong><br />इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि इनकी प्रशस्त सेवाएं समाज के लिए उदाहरण हैं और दूसरों को भी समाज के प्रति कार्य करने की प्रेरणा देती है. राज्य के अंदर शांति बनाने का जिम्मा पुलिस का है और यह जिम्मेदारी पुलिस बेहतर तरीके से निभा रही है. यहां की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद कानून और व्यवस्था बनाए रखने में इन जवानों का योगदान सराहनीय रहता है. राज्यपाल ने कहा कि आपदा प्रबंधन, अपराध रोकथाम, यातायात नियंत्रण और समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने में भी पुलिस और होमगार्ड के जवान उल्लेखनीय काम कर रहे हैं.</p>
<p><strong>समारोह में यह गणमान्य रहे मौजूद&nbsp;</strong><br />राजभवन में आयोजित इस अलंकरण समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चंद शर्मा, पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेन्द्र चौहान, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, राज्यपाल के सचिव चन्द्र प्रकाश वर्मा और पुलिस, होमगार्ड और सिविल डिफेंस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/ectqXV2eG90?si=ggqeBPLVjrm_J9EG” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें</strong> -<a title=”रजनी पाटिल के कंधों पर फिर हिमाचल कांग्रेस का भार, अब सामने होगी सबसे बड़ी चुनौती” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/rajni-patil-in-charge-of-himachal-pradesh-congress-committee-challenge-to-connect-organization-with-sukhu-government-ann-2884672″ target=”_self”>रजनी पाटिल के कंधों पर फिर हिमाचल कांग्रेस का भार, अब सामने होगी सबसे बड़ी चुनौती</a></p> <p><strong>Himachal Pradesh News:</strong> शिमला स्थित राजभवन में शुक्रवार (14 फरवरी) को अलंकरण समारोह आयोजित हुआ. इस समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने की. इस समारोह में पुलिस, गृह रक्षा और नागरिक सुरक्षा और जीवन रक्षक पदकों के 76 विजेताओं को सम्मानित किया गया.</p>
<p>इन पदक विजेताओं में होमगार्ड और सिविल डिफेंस की कमांडेंट जनरल सतवंत अटवाल त्रिवेदी और CBI नई दिल्ली के अतिरिक्त निदेशक एन. वेनुगोपाल को विशिष्ट सेवाओं के लिए प्रेजिडेंटस पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया. रिटायर्ड IG हिमांशु मिश्रा को प्रेजीडेंट पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया. यह समारोह पांच साल बाद आयोजित किया गया. इससे पहले यह समारोह साल 2020 आयोजित हुआ था. अलंकरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने सभी पदक विजेताओं को शुभकामनाएं दी.&nbsp;</p>
<p><strong>पदक विजेताओं से राज्यपाल ने क्या कहा?</strong><br />इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि इनकी प्रशस्त सेवाएं समाज के लिए उदाहरण हैं और दूसरों को भी समाज के प्रति कार्य करने की प्रेरणा देती है. राज्य के अंदर शांति बनाने का जिम्मा पुलिस का है और यह जिम्मेदारी पुलिस बेहतर तरीके से निभा रही है. यहां की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद कानून और व्यवस्था बनाए रखने में इन जवानों का योगदान सराहनीय रहता है. राज्यपाल ने कहा कि आपदा प्रबंधन, अपराध रोकथाम, यातायात नियंत्रण और समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने में भी पुलिस और होमगार्ड के जवान उल्लेखनीय काम कर रहे हैं.</p>
<p><strong>समारोह में यह गणमान्य रहे मौजूद&nbsp;</strong><br />राजभवन में आयोजित इस अलंकरण समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चंद शर्मा, पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेन्द्र चौहान, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, राज्यपाल के सचिव चन्द्र प्रकाश वर्मा और पुलिस, होमगार्ड और सिविल डिफेंस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/ectqXV2eG90?si=ggqeBPLVjrm_J9EG” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें</strong> -<a title=”रजनी पाटिल के कंधों पर फिर हिमाचल कांग्रेस का भार, अब सामने होगी सबसे बड़ी चुनौती” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/rajni-patil-in-charge-of-himachal-pradesh-congress-committee-challenge-to-connect-organization-with-sukhu-government-ann-2884672″ target=”_self”>रजनी पाटिल के कंधों पर फिर हिमाचल कांग्रेस का भार, अब सामने होगी सबसे बड़ी चुनौती</a></p>  हिमाचल प्रदेश IIT Baba Video: लाइव के दौरान IIT वाले बाबा से किसी ने इंडिया लैटेंट विवाद पर पूछ दिया सवाल, मिला ऐसा जवाब