व्यापार मंडल के प्रधान को हत्या की धमकी:कहा- ₹2 लाख दो वर्ना स्टेनगन से उड़ा दूंगा; भिवानी अग्रवाल समाज के भी अध्यक्ष रह चुके

व्यापार मंडल के प्रधान को हत्या की धमकी:कहा- ₹2 लाख दो वर्ना स्टेनगन से उड़ा दूंगा; भिवानी अग्रवाल समाज के भी अध्यक्ष रह चुके

हरियाणा के भिवानी में व्यापार मंडल के प्रधान विजय बंसल टैनी को धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने उनसे 2 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। फिरौती न मिलने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी ने उनकी दुकान पर आकर कहा कि उन्हें स्टेनगन से उड़ा देगा। वह लगातार फोन भी धमका रहा था। जिसकी उनके पास कॉल रिकॉर्डिंग भी है। टैनी अग्रवाल समाज के भी प्रधान रह चुके हैं। इसके बाद व्यापारी ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दी। जिसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरूआती पुलिस जांच में पता चला कि धमकी देने वाला एक व्यापारी और उसका रिश्तेदार है। मंडल प्रधान की बताईं 4 अहम बातें… 1. 3 दिन से धमकी दे रहा आरोपी, मेरे पास सभी रिकॉर्डिंग
व्यापार मंडल प्रधान विजय बंसल टैनी ने बताया है कि एक आदमी 3 दिन से मेरे फ्लोर मिल पर आकर धमकी दे रहा है, और मैं उसे समझ नहीं पा रहा। वह रात के 12 बजे तक भी फोन कर धमकी दे रहा है। मेरे पास उसकी सारी रिकॉर्डिंग है। मैंने उसकी सारी वीडियो फुटेज और रिकॉर्डिंग पुलिस को दी हैं, और शिकायत की है। वह आदमी कल (14 फरवरी) सुबह 6 बजे से रात तक मुझे फोन कर धमकी देता रहा। 14 से 15 कॉल आईं उसकी। मेरे पास सबकी रिकॉर्डिंग है। वह मुझसे 2 लाख रुपए की मांग कर रहा है। 2. मिल पर आकर कर्मचारियों को धमकाया
आज सुबह (15 फरवरी) वह मेरे मिल पर फिर आया था। मैं उस समय मिल पर नहीं था। वह मेरे कर्मचारियों से कह रहा था कि बता टैनी कहां है, उसे मैं स्टेनगन से मारूंगा। यह सुनकर मेरे कर्मचारी घबरा गए। मैं घर पर था। कर्मचारियों ने मुझे सूचना दी तो मैं भागा-भागा मिल पर आया। मैंने देखा कि पुरुषोत्तम दास मित्तल का मिल के बगल में घर है। उसके घर में ही आरोपी घुस रहा था। मैंने फौरन मौके पर पुलिस बुलाई। पुलिस ने आकर पुरुषोत्तम दास के घर से आरोपी को पकड़ा। उसकी फुटेज भी मेरे पास है। 3. दुकानदार से जमीन का विवाद, मुझे धमकी दे रहा
पुरुषोत्तम दास एक वाहियात किस्म का आदमी है। उसका एक दुकानदार के साथ डिस्प्यूट (विवाद) है। इसका केस कोर्ट में चल रहा है और कोर्ट ने उस विवादित जमीन पर स्टे लगा रखा है। इसी मामले में आरोपी ने मुझे जान से मारने की धमकी दी, मेरा अपहरण करने की कोशिश की, मुझसे फिरौती मांग रहा है। इससे मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है। मुझे तुरंत पुलिस सहायता की जरूरत है। 4. एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
इससे 2 दुकानों का मैटर है। इसका मकान है दूसरे व्यापारी की दुकान है। दोनों का काम चल रहा था। फिर दोनों में विवाद हुआ तो दोनों कोर्ट चले गए। वहां कोर्ट ने काम रुकवा दिया और स्टे लगा दिया। इसमें मेरा क्या लेना-देना? इसे (आरोपी को) लगता है कि टैनी इसकी मदद कर रहा है, इसलिए गुंडे तैयार करके मुझे डराने पहुंचा था। मैंने शिकायत में पुरुषोत्तम मित्तल और उसकी पत्नी का नाम डलवाया है। आज सुबह (15 फरवरी) ही पुलिस ने उसके घर से एक बदमाश को पकड़ा है। SHO बोले- आरोपी से पूछताछ जारी
इस बारे में सिटी थाना SHO सत्यनारायण ने बताया है कि व्यापार मंडल के प्रधान की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। इस पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी पवन बंसल को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि वह पुरुषोत्तम के कहने पर टैनी को धमका रहा था। पवन ने ही टैनी को जान से मारने की धमकी दी और अपहरण की कोशिश की। 2 लाख रुपए की फिरौती की मांग भी इसी ने की है। उससे आगे की कार्रवाई के लिए पूछताछ की जा रही है। हरियाणा के भिवानी में व्यापार मंडल के प्रधान विजय बंसल टैनी को धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने उनसे 2 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। फिरौती न मिलने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी ने उनकी दुकान पर आकर कहा कि उन्हें स्टेनगन से उड़ा देगा। वह लगातार फोन भी धमका रहा था। जिसकी उनके पास कॉल रिकॉर्डिंग भी है। टैनी अग्रवाल समाज के भी प्रधान रह चुके हैं। इसके बाद व्यापारी ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दी। जिसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरूआती पुलिस जांच में पता चला कि धमकी देने वाला एक व्यापारी और उसका रिश्तेदार है। मंडल प्रधान की बताईं 4 अहम बातें… 1. 3 दिन से धमकी दे रहा आरोपी, मेरे पास सभी रिकॉर्डिंग
व्यापार मंडल प्रधान विजय बंसल टैनी ने बताया है कि एक आदमी 3 दिन से मेरे फ्लोर मिल पर आकर धमकी दे रहा है, और मैं उसे समझ नहीं पा रहा। वह रात के 12 बजे तक भी फोन कर धमकी दे रहा है। मेरे पास उसकी सारी रिकॉर्डिंग है। मैंने उसकी सारी वीडियो फुटेज और रिकॉर्डिंग पुलिस को दी हैं, और शिकायत की है। वह आदमी कल (14 फरवरी) सुबह 6 बजे से रात तक मुझे फोन कर धमकी देता रहा। 14 से 15 कॉल आईं उसकी। मेरे पास सबकी रिकॉर्डिंग है। वह मुझसे 2 लाख रुपए की मांग कर रहा है। 2. मिल पर आकर कर्मचारियों को धमकाया
आज सुबह (15 फरवरी) वह मेरे मिल पर फिर आया था। मैं उस समय मिल पर नहीं था। वह मेरे कर्मचारियों से कह रहा था कि बता टैनी कहां है, उसे मैं स्टेनगन से मारूंगा। यह सुनकर मेरे कर्मचारी घबरा गए। मैं घर पर था। कर्मचारियों ने मुझे सूचना दी तो मैं भागा-भागा मिल पर आया। मैंने देखा कि पुरुषोत्तम दास मित्तल का मिल के बगल में घर है। उसके घर में ही आरोपी घुस रहा था। मैंने फौरन मौके पर पुलिस बुलाई। पुलिस ने आकर पुरुषोत्तम दास के घर से आरोपी को पकड़ा। उसकी फुटेज भी मेरे पास है। 3. दुकानदार से जमीन का विवाद, मुझे धमकी दे रहा
पुरुषोत्तम दास एक वाहियात किस्म का आदमी है। उसका एक दुकानदार के साथ डिस्प्यूट (विवाद) है। इसका केस कोर्ट में चल रहा है और कोर्ट ने उस विवादित जमीन पर स्टे लगा रखा है। इसी मामले में आरोपी ने मुझे जान से मारने की धमकी दी, मेरा अपहरण करने की कोशिश की, मुझसे फिरौती मांग रहा है। इससे मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है। मुझे तुरंत पुलिस सहायता की जरूरत है। 4. एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
इससे 2 दुकानों का मैटर है। इसका मकान है दूसरे व्यापारी की दुकान है। दोनों का काम चल रहा था। फिर दोनों में विवाद हुआ तो दोनों कोर्ट चले गए। वहां कोर्ट ने काम रुकवा दिया और स्टे लगा दिया। इसमें मेरा क्या लेना-देना? इसे (आरोपी को) लगता है कि टैनी इसकी मदद कर रहा है, इसलिए गुंडे तैयार करके मुझे डराने पहुंचा था। मैंने शिकायत में पुरुषोत्तम मित्तल और उसकी पत्नी का नाम डलवाया है। आज सुबह (15 फरवरी) ही पुलिस ने उसके घर से एक बदमाश को पकड़ा है। SHO बोले- आरोपी से पूछताछ जारी
इस बारे में सिटी थाना SHO सत्यनारायण ने बताया है कि व्यापार मंडल के प्रधान की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। इस पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी पवन बंसल को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि वह पुरुषोत्तम के कहने पर टैनी को धमका रहा था। पवन ने ही टैनी को जान से मारने की धमकी दी और अपहरण की कोशिश की। 2 लाख रुपए की फिरौती की मांग भी इसी ने की है। उससे आगे की कार्रवाई के लिए पूछताछ की जा रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर