वेस्ट यूपी में भूकंप के झटके:रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई, घरों से बाहर निकले लोग

वेस्ट यूपी में भूकंप के झटके:रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई, घरों से बाहर निकले लोग

गाजियाबाद, नोएडा समेत वेस्ट यूपी में सोमवार सुबह 5.36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था और इसकी गहराई पांच किलोमीटर बताई गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी। भूकंप के तेज झटके आगरा, मथुरा, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद में भी महसूस किए गए। भूकंप के झटकों के बाद कई इलाकों में लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। जैसे ट्रेन के डिब्बे हिलते हैं, वैसा ही वाइब्रेशन हुआ गाजियाबाद के नीति खंड प्रथम में रहने वाले अजय कुमार ने बताया- जैसे ट्रेन के डिब्बे हिलते हैं, वैसा ही वाइब्रेशन हुआ। बच्चे उठ गए, फिर मैं परिवार सहित घर के बाहर आ गया। देखा तो कॉलोनी के लोग भी निकल गए थे। भूकंप क्यों आता है? हमारी धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्‍यादा दबाव पड़ने पर ये प्‍लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्‍ता खोजती है और इस डिस्‍टर्बेंस के बाद भूकंप आता है। अब स्लाइड में भूकंप को समझिए… ……… गाजियाबाद, नोएडा समेत वेस्ट यूपी में सोमवार सुबह 5.36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था और इसकी गहराई पांच किलोमीटर बताई गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी। भूकंप के तेज झटके आगरा, मथुरा, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद में भी महसूस किए गए। भूकंप के झटकों के बाद कई इलाकों में लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। जैसे ट्रेन के डिब्बे हिलते हैं, वैसा ही वाइब्रेशन हुआ गाजियाबाद के नीति खंड प्रथम में रहने वाले अजय कुमार ने बताया- जैसे ट्रेन के डिब्बे हिलते हैं, वैसा ही वाइब्रेशन हुआ। बच्चे उठ गए, फिर मैं परिवार सहित घर के बाहर आ गया। देखा तो कॉलोनी के लोग भी निकल गए थे। भूकंप क्यों आता है? हमारी धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्‍यादा दबाव पड़ने पर ये प्‍लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्‍ता खोजती है और इस डिस्‍टर्बेंस के बाद भूकंप आता है। अब स्लाइड में भूकंप को समझिए… ………   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर