सोनीपत में ट्रक ड्राइवर को गोली मारी:3 बदमाशों ने KMP जीरो पॉइंट पर कैश लूटा; मोबाइल फोन बचाने भागा था

सोनीपत में ट्रक ड्राइवर को गोली मारी:3 बदमाशों ने KMP जीरो पॉइंट पर कैश लूटा; मोबाइल फोन बचाने भागा था

हरियाणा के सोनीपत में सोमवार सुबह तीन अज्ञात बदमाशों ने एक ट्रक ड्राइवर को गोली मार दी। बदमाश उसकी जेब से कैश निकाल कर ले गए। इस दौरान बदमाश उसका मोबाइल फोन छीनने लगे तो वह भागने लगा। इस पर बदमाशों ने उस पर गोली चला दी, जो कि उसके कूल्हे में लगी। वारदात KMP एक्सप्रेसवे के 0 पाइंट के पास हुई। जानकारी के अनुसार,अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के चुअरपुर गांव का निवासी रवि TATA-1109 ट्रक में अपने हेल्पर मनोज निवासी गांव लोहगुट अलीगढ़ के साथ बोन ब्रेड कंपनी कामी गांव से गुरुग्राम के लिए चला था। वह GT रोड से 0 प्वाइंट से चढ़कर KMP एक्सप्रेसवे पर से मानेसर की तरफ जा रहा था। उसने पेशाब के लिए अपना ट्रक रोका। वह नीचे उतरकर पेशाब कर रहा था। उसका हेल्पर मनोज गाड़ी में ही बैठा था। तीन बदमाशों ने घेरा रवि ने बताया कि इसी दौरान तीन युवक, जिनमें से एक के मुंह पर रूमाल बंधा था और दो के पास हथियार थे, उसके पास आ गए। बदमाशों ने पहले रवि को पकड़ लिया और उसकी लोअर की जेब से 1 हजार रुपए निकाल लिए। जब उसका हेल्पर मनोज उसे बचाने आया, तो हथियार दिखाकर उससे भी 1,200 रुपए छीन लिए। बदमाश रवि का मोबाइल फोन छीनने लगे तो उसने भागने की कोशिश की। कूल्हे के नीचे लगी गोली बदमाशों में से एक ने भाग रहे रवि पर गोली चला दी। गोली उसके बाएं पैर के कूल्हे के नीचे लगी। इससे वह वहीं सड़क पर गिर गया। शोर मचाने पर तीनों बदमाश अपने हथियारों के साथ मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल घटना की सूचना मिलते ही थाना राई के SI अमरदीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा। घायल रवि को तुरंत सरकारी अस्पताल सोनीपत में भर्ती कराया गया। मौके पर FSL टीम और SHO को भी बुलाया गया, जिन्होंने मौके का मुआयना किया। FSL टीम ने रुई की सहायता से खून के नमूने एकत्र किए और मौके की वीडियोग्राफी कर ई-साक्ष्य में अपलोड की गई। मैनेजर ने लिखी शिकायत रवि ने अपने मैनेजर शाहिद अली निवासी गांव कामी जिला सोनीपत से एक लिखित शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने धारा 309(4), 311 BNS व 25(1-B)a आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। हरियाणा के सोनीपत में सोमवार सुबह तीन अज्ञात बदमाशों ने एक ट्रक ड्राइवर को गोली मार दी। बदमाश उसकी जेब से कैश निकाल कर ले गए। इस दौरान बदमाश उसका मोबाइल फोन छीनने लगे तो वह भागने लगा। इस पर बदमाशों ने उस पर गोली चला दी, जो कि उसके कूल्हे में लगी। वारदात KMP एक्सप्रेसवे के 0 पाइंट के पास हुई। जानकारी के अनुसार,अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के चुअरपुर गांव का निवासी रवि TATA-1109 ट्रक में अपने हेल्पर मनोज निवासी गांव लोहगुट अलीगढ़ के साथ बोन ब्रेड कंपनी कामी गांव से गुरुग्राम के लिए चला था। वह GT रोड से 0 प्वाइंट से चढ़कर KMP एक्सप्रेसवे पर से मानेसर की तरफ जा रहा था। उसने पेशाब के लिए अपना ट्रक रोका। वह नीचे उतरकर पेशाब कर रहा था। उसका हेल्पर मनोज गाड़ी में ही बैठा था। तीन बदमाशों ने घेरा रवि ने बताया कि इसी दौरान तीन युवक, जिनमें से एक के मुंह पर रूमाल बंधा था और दो के पास हथियार थे, उसके पास आ गए। बदमाशों ने पहले रवि को पकड़ लिया और उसकी लोअर की जेब से 1 हजार रुपए निकाल लिए। जब उसका हेल्पर मनोज उसे बचाने आया, तो हथियार दिखाकर उससे भी 1,200 रुपए छीन लिए। बदमाश रवि का मोबाइल फोन छीनने लगे तो उसने भागने की कोशिश की। कूल्हे के नीचे लगी गोली बदमाशों में से एक ने भाग रहे रवि पर गोली चला दी। गोली उसके बाएं पैर के कूल्हे के नीचे लगी। इससे वह वहीं सड़क पर गिर गया। शोर मचाने पर तीनों बदमाश अपने हथियारों के साथ मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल घटना की सूचना मिलते ही थाना राई के SI अमरदीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा। घायल रवि को तुरंत सरकारी अस्पताल सोनीपत में भर्ती कराया गया। मौके पर FSL टीम और SHO को भी बुलाया गया, जिन्होंने मौके का मुआयना किया। FSL टीम ने रुई की सहायता से खून के नमूने एकत्र किए और मौके की वीडियोग्राफी कर ई-साक्ष्य में अपलोड की गई। मैनेजर ने लिखी शिकायत रवि ने अपने मैनेजर शाहिद अली निवासी गांव कामी जिला सोनीपत से एक लिखित शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने धारा 309(4), 311 BNS व 25(1-B)a आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर