प्रवेश वर्मा के CM न बन पाने पर पत्नी स्वाति वर्मा बोलीं, ‘पार्टी ने हमें जो दिया है उससे…’

प्रवेश वर्मा के CM न बन पाने पर पत्नी स्वाति वर्मा बोलीं, ‘पार्टी ने हमें जो दिया है उससे…’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi CM Oath</strong>: नई दिल्ली सीट से विधायक प्रवेश वर्मा को मंत्रिमडंल में शामिल किए जाने के बाद उनके घर में जश्न का माहौल है. घर में ढोल-नगाड़े बज रहे हैं तो करीबी रिश्तेदार और समर्थक बधाई देने पहुंच रहे हैं. इस बीच उनकी पत्नी स्वाति वर्मा और बेटी सनिधि की प्रतिक्रिया आई है जिन्होंने प्रवेश वर्मा को नई जिम्मेदारी देने पर बीजेपी का आभार जताया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>स्वाति वर्मा ने एएनआई से बातचीत में कहा, ”बहुत खुशी हो रही है. अच्छा लग रहा है. सबका धन्यवाद. सबका विश्वास है कि दिल्ली में अब बहुत अच्छे काम होंगे. वो सारी चीजें जो 26 वर्षों में नहीं हुई है अब नई दिल्ली देखने को मिलेगी.” प्रवेश वर्मा के सीएम ना बन पाने पर स्वाति वर्मा ने कहा, ”हम बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. हमें जो पार्टी ने दिया, हम उससे बहुत खुश हैं. पूरा परिवार खुश है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Wife of Delhi Minister Parvesh Verma, Swati Singh Verma says, “All are happy today. I thank all. Now, everyone believes that good work will be done in Delhi. A new Delhi will be built, and works that have not been done in the last 26 years will be done now. We are party&hellip; <a href=”https://t.co/jrGeTCLlBI”>https://t.co/jrGeTCLlBI</a> <a href=”https://t.co/bwTPXV58vs”>pic.twitter.com/bwTPXV58vs</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1892510263246831855?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 20, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पार्टी की वजह से मिली है खुशी- सनिधि</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, बेटी सनिधि ने कहा, ”पार्टी का धन्यवाद देना चाहूंगी. दिल्ली के हर कार्यकर्ता को धन्यवाद करना चाहूंगी. आपने हमारे परिवार के बारे में सोचा. हम परिवार के &nbsp;साथ जश्न मना पा रहा हैं और यह दिन देख पा रहे हैं.” नई दिल्ली सीट पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद से प्रवेश वर्मा की सीएम बनने की दावेदारी मजबूत मानी जा रही थी. हालांकि उनके परिवार ने चुनाव के नतीजों के बाद भी कहा था कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी हम निभाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, प्रवेश वर्मा के शपथ ग्रहण के दौरान रामलीला मैदान में समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला. जैसे ही प्रवेश वर्मा का नाम पुकारा गया समर्थक ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने लगे. यह जानकारी सामने आ रही है कि प्रवेश वर्मा भी कैबिनेट के अन्य सदस्यों के साथ यमुना घाट का दौरा करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>य़े भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”अरविंद केजरीवाल की पहली सरकार के बाद रेखा गुप्ता कैबिनेट में कोई भी मुस्लिम मंत्री नहीं, देखें हालिया लिस्ट” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/rekha-gupta-cm-oath-delhi-muslim-leader-not-in-cabinet-2888646″ target=”_self”>अरविंद केजरीवाल की पहली सरकार के बाद रेखा गुप्ता कैबिनेट में कोई भी मुस्लिम मंत्री नहीं, देखें हालिया लिस्ट</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/4RahQCDO-GY?si=E25Fc0E9M-3MtUQX” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi CM Oath</strong>: नई दिल्ली सीट से विधायक प्रवेश वर्मा को मंत्रिमडंल में शामिल किए जाने के बाद उनके घर में जश्न का माहौल है. घर में ढोल-नगाड़े बज रहे हैं तो करीबी रिश्तेदार और समर्थक बधाई देने पहुंच रहे हैं. इस बीच उनकी पत्नी स्वाति वर्मा और बेटी सनिधि की प्रतिक्रिया आई है जिन्होंने प्रवेश वर्मा को नई जिम्मेदारी देने पर बीजेपी का आभार जताया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>स्वाति वर्मा ने एएनआई से बातचीत में कहा, ”बहुत खुशी हो रही है. अच्छा लग रहा है. सबका धन्यवाद. सबका विश्वास है कि दिल्ली में अब बहुत अच्छे काम होंगे. वो सारी चीजें जो 26 वर्षों में नहीं हुई है अब नई दिल्ली देखने को मिलेगी.” प्रवेश वर्मा के सीएम ना बन पाने पर स्वाति वर्मा ने कहा, ”हम बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. हमें जो पार्टी ने दिया, हम उससे बहुत खुश हैं. पूरा परिवार खुश है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Wife of Delhi Minister Parvesh Verma, Swati Singh Verma says, “All are happy today. I thank all. Now, everyone believes that good work will be done in Delhi. A new Delhi will be built, and works that have not been done in the last 26 years will be done now. We are party&hellip; <a href=”https://t.co/jrGeTCLlBI”>https://t.co/jrGeTCLlBI</a> <a href=”https://t.co/bwTPXV58vs”>pic.twitter.com/bwTPXV58vs</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1892510263246831855?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 20, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पार्टी की वजह से मिली है खुशी- सनिधि</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, बेटी सनिधि ने कहा, ”पार्टी का धन्यवाद देना चाहूंगी. दिल्ली के हर कार्यकर्ता को धन्यवाद करना चाहूंगी. आपने हमारे परिवार के बारे में सोचा. हम परिवार के &nbsp;साथ जश्न मना पा रहा हैं और यह दिन देख पा रहे हैं.” नई दिल्ली सीट पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद से प्रवेश वर्मा की सीएम बनने की दावेदारी मजबूत मानी जा रही थी. हालांकि उनके परिवार ने चुनाव के नतीजों के बाद भी कहा था कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी हम निभाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, प्रवेश वर्मा के शपथ ग्रहण के दौरान रामलीला मैदान में समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला. जैसे ही प्रवेश वर्मा का नाम पुकारा गया समर्थक ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने लगे. यह जानकारी सामने आ रही है कि प्रवेश वर्मा भी कैबिनेट के अन्य सदस्यों के साथ यमुना घाट का दौरा करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>य़े भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”अरविंद केजरीवाल की पहली सरकार के बाद रेखा गुप्ता कैबिनेट में कोई भी मुस्लिम मंत्री नहीं, देखें हालिया लिस्ट” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/rekha-gupta-cm-oath-delhi-muslim-leader-not-in-cabinet-2888646″ target=”_self”>अरविंद केजरीवाल की पहली सरकार के बाद रेखा गुप्ता कैबिनेट में कोई भी मुस्लिम मंत्री नहीं, देखें हालिया लिस्ट</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/4RahQCDO-GY?si=E25Fc0E9M-3MtUQX” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>  दिल्ली NCR यूपी में नई आबकारी नीति लागू होने से कम होंगी शराब की दुकानें, राजस्व का होगा इजाफा?