कुरुक्षेत्र में देसी कट्‌टे के साथ पकड़े 2 बदमाश:बनाते हैं तालों की चाबियां, दोनों की एक गैंग; वारदात की फिराक में थे

कुरुक्षेत्र में देसी कट्‌टे के साथ पकड़े 2 बदमाश:बनाते हैं तालों की चाबियां, दोनों की एक गैंग; वारदात की फिराक में थे

कुरुक्षेत्र के सेक्टर-2 और लाडवा से CIA-2 ने देसी कट्‌टे के साथ 2 बदमाशों को पकड़ा है। दोनों एक ही गैंग से संबंध रखते हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में कुरुक्षेत्र आए थे। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। उनको कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपियों के कब्जे से देसी औजार सहित 157 चाबियां भी बरामद हुई हैं। पुलिस के मुताबिक, CIA-2 की टीम को सूचना मिली कि अनाज मंडी लाडवा में शेड नीचे एक संदिग्ध व्यक्ति किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। उसके पास देसी कट्टा है। सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंची और सूचना के मुताबिक घूम रहे व्यक्ति को शक के आधार पर काबू कर पूछताछ की। देसी कट्टा और कारतूस बरामद पूछताछ में आरोपी की पहचान सतनाम सिंह निवासी बारिया जिला धार मध्यप्रदेश के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके बैग से देसी कट्टा बरामद हुआ। उसमें 1 कारतूस भी लोड भी था। बैग से टीम को 157 चाबियां, पेचकस, दो ताले, एक अलमारी का कुंडा, एक छोटी छैनी, एक सुंभा, एक ज्मूर, एक लोहे का बट्टा, चार रेत्ती व एक प्लास भी मिला। आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज गिरफ्तार कर लिया। दूसरा आरोपी पिपली से पकड़ा CIA-2 ने दूसरे आरोपी को सेक्टर-2 से काबू किया। आरोपी अंतर सिंह हाल निवासी बारिया सुनसान खंडहर बिल्डिंग के बैठा हुआ था। आरोपी अंतर सिंह को लाडवा से पकड़े गए आरोपी सतनाम सिंह की निशानदेही पर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से भी 1 देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ। साथ ही बैग से चाबियां, प्लास और अन्य सामान मिला। एक गैंग में काम कर रहे थे आरोपी CIA-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि आरोपी अंतर सिंह और सतनाम सिंह 1 ही गैंग में काम करते हैं। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। उनके खिलाफ आपराधिक केस की जांच की जा रही है। दोनों चाबियां बनाने का काम करते हैं। उनके और साथियों की तलाश भी पुलिस कर रही है। कुरुक्षेत्र के सेक्टर-2 और लाडवा से CIA-2 ने देसी कट्‌टे के साथ 2 बदमाशों को पकड़ा है। दोनों एक ही गैंग से संबंध रखते हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में कुरुक्षेत्र आए थे। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। उनको कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपियों के कब्जे से देसी औजार सहित 157 चाबियां भी बरामद हुई हैं। पुलिस के मुताबिक, CIA-2 की टीम को सूचना मिली कि अनाज मंडी लाडवा में शेड नीचे एक संदिग्ध व्यक्ति किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। उसके पास देसी कट्टा है। सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंची और सूचना के मुताबिक घूम रहे व्यक्ति को शक के आधार पर काबू कर पूछताछ की। देसी कट्टा और कारतूस बरामद पूछताछ में आरोपी की पहचान सतनाम सिंह निवासी बारिया जिला धार मध्यप्रदेश के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके बैग से देसी कट्टा बरामद हुआ। उसमें 1 कारतूस भी लोड भी था। बैग से टीम को 157 चाबियां, पेचकस, दो ताले, एक अलमारी का कुंडा, एक छोटी छैनी, एक सुंभा, एक ज्मूर, एक लोहे का बट्टा, चार रेत्ती व एक प्लास भी मिला। आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज गिरफ्तार कर लिया। दूसरा आरोपी पिपली से पकड़ा CIA-2 ने दूसरे आरोपी को सेक्टर-2 से काबू किया। आरोपी अंतर सिंह हाल निवासी बारिया सुनसान खंडहर बिल्डिंग के बैठा हुआ था। आरोपी अंतर सिंह को लाडवा से पकड़े गए आरोपी सतनाम सिंह की निशानदेही पर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से भी 1 देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ। साथ ही बैग से चाबियां, प्लास और अन्य सामान मिला। एक गैंग में काम कर रहे थे आरोपी CIA-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि आरोपी अंतर सिंह और सतनाम सिंह 1 ही गैंग में काम करते हैं। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। उनके खिलाफ आपराधिक केस की जांच की जा रही है। दोनों चाबियां बनाने का काम करते हैं। उनके और साथियों की तलाश भी पुलिस कर रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर