हरियाणा-हिमाचल रेलवे रूट पर एक दिन ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा:4 मार्च को नहीं चलेंगी 2 ट्रेनें; खाटू श्याम के लिए रेल सेवा की 4 ट्रिप बढ़ी

हरियाणा-हिमाचल रेलवे रूट पर एक दिन ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा:4 मार्च को नहीं चलेंगी 2 ट्रेनें; खाटू श्याम के लिए रेल सेवा की 4 ट्रिप बढ़ी

हरियाणा और हिमाचल प्रदेश का एक दिन रेलवे रूट ब्लॉक रहेगा। अंबाला-कालका रेलखंड पर चंडी देवी मंदिर-कालका स्टेशनों के बीच रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण कार्य के लिए ट्रेफिक ब्लॉक किया गया है। इस ब्लॉक के कारण 4 मार्च को रेल यातायात प्रभावित रहेगा। वहीं, रेलवे द्वारा खाटूश्याम जी में श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा के लिए मदार (अजमेर)-कुरूक्षेत्र-मदार (अजमेर) मेला स्पेशल ट्रेन के संचालन दिवसों में 4 ट्रिप की बढ़ोतरी की गई है। यह जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने दी है। ये दो ट्रेनें रहेंगी रद्द गाड़ी संख्या 14795, भिवानी-कालका एक्सप्रेस जो 4 मार्च को भिवानी से प्रस्थान करेगी वह चंडीगढ स्टेशन तक ही संचालित होगी। अर्थात यह ट्रेन चंडीगढ-कालका स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 14796, कालका- भिवानी एक्सप्रेस 4 मार्च को कालका के स्थान पर चंडीगढ से संचालित होगी। अर्थात यह ट्रेन कालका-चंडीगढ स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी। खाटू श्याम मेले के लिए चलने वाली ट्रेनों की ट्रिप बढ़ी खाटू श्याम जी मेले में श्रद्धालुओं के लिए मदार (अजमेर)-कुरूक्षेत्र-मदार (अजमेर) स्पेशल रेलसेवा के संचालन दिवसों में 4 ट्रिप की बढ़ोतरी की गई है। गाड़ी संख्या 09727, मदार (अजमेर)-कुरूक्षेत्र मेला स्पेशल रेलसेवा 5 मार्च से 12 मार्च तक (8 ट्रिप) मदार से 9.20 बजे रवाना होकर 19.40 बजे कुरूक्षेत्र पहुंचेगी। इसी प्रकार 09728, कुरूक्षेत्र-मदार (अजमेर) मेला स्पेशल रेलसेवा 5 मार्च से 12 मार्च तक (8 ट्रिप) कुरूक्षेत्र से 21.25 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 8.00 बजे मदार पहुंचेगी। इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन रेलवे रूट में यह रेलसेवा किशनगढ, नरैना, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जींद, नरवाना एवं कैथल स्टेशनों पर रूकेगी। इस रेलसेवा में 16 साधारण श्रेणी के एवं 2 गार्ड श्रेणी के कुल 18 डिब्बे होंगे। हरियाणा और हिमाचल प्रदेश का एक दिन रेलवे रूट ब्लॉक रहेगा। अंबाला-कालका रेलखंड पर चंडी देवी मंदिर-कालका स्टेशनों के बीच रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण कार्य के लिए ट्रेफिक ब्लॉक किया गया है। इस ब्लॉक के कारण 4 मार्च को रेल यातायात प्रभावित रहेगा। वहीं, रेलवे द्वारा खाटूश्याम जी में श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा के लिए मदार (अजमेर)-कुरूक्षेत्र-मदार (अजमेर) मेला स्पेशल ट्रेन के संचालन दिवसों में 4 ट्रिप की बढ़ोतरी की गई है। यह जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने दी है। ये दो ट्रेनें रहेंगी रद्द गाड़ी संख्या 14795, भिवानी-कालका एक्सप्रेस जो 4 मार्च को भिवानी से प्रस्थान करेगी वह चंडीगढ स्टेशन तक ही संचालित होगी। अर्थात यह ट्रेन चंडीगढ-कालका स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 14796, कालका- भिवानी एक्सप्रेस 4 मार्च को कालका के स्थान पर चंडीगढ से संचालित होगी। अर्थात यह ट्रेन कालका-चंडीगढ स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी। खाटू श्याम मेले के लिए चलने वाली ट्रेनों की ट्रिप बढ़ी खाटू श्याम जी मेले में श्रद्धालुओं के लिए मदार (अजमेर)-कुरूक्षेत्र-मदार (अजमेर) स्पेशल रेलसेवा के संचालन दिवसों में 4 ट्रिप की बढ़ोतरी की गई है। गाड़ी संख्या 09727, मदार (अजमेर)-कुरूक्षेत्र मेला स्पेशल रेलसेवा 5 मार्च से 12 मार्च तक (8 ट्रिप) मदार से 9.20 बजे रवाना होकर 19.40 बजे कुरूक्षेत्र पहुंचेगी। इसी प्रकार 09728, कुरूक्षेत्र-मदार (अजमेर) मेला स्पेशल रेलसेवा 5 मार्च से 12 मार्च तक (8 ट्रिप) कुरूक्षेत्र से 21.25 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 8.00 बजे मदार पहुंचेगी। इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन रेलवे रूट में यह रेलसेवा किशनगढ, नरैना, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जींद, नरवाना एवं कैथल स्टेशनों पर रूकेगी। इस रेलसेवा में 16 साधारण श्रेणी के एवं 2 गार्ड श्रेणी के कुल 18 डिब्बे होंगे।   हिमाचल | दैनिक भास्कर