कांगड़ा में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई:7 दिन में 22 पर FIR, 761 लीटर शराब जब्त

कांगड़ा में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई:7 दिन में 22 पर FIR, 761 लीटर शराब जब्त

कांगड़ा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 28 मार्च से 3 अप्रैल तक चले विशेष अभियान में 761 लीटर अवैध शराब जब्त की। इस दौरान आबकारी अधिनियम के तहत 22 मामले दर्ज किए गए। जब्त की गई शराब में 400 बोतल अंग्रेजी शराब (300 लीटर), 532 बोतल देसी शराब (398.550 लीटर) और 84 बोतल बीयर (62.400 लीटर) शामिल है। भवारना थाना क्षेत्र से 4 मामले सामने आए। यहां से 108 लीटर देशी शराब, 21 लीटर अंग्रेजी शराब और 54.600 लीटर बीयर मिली। पालमपुर में भी 4 मामले दर्ज हुए। यहां से 54 लीटर देसी शराब, 270 लीटर अंग्रेजी शराब और 7.800 लीटर बीयर जब्त की गई। धर्मशाला थाना क्षेत्र से 4 मामलों में 113.750 लीटर देसी शराब बरामद हुई। बीड़, गगल, कांगड़ा, लंज, मैक्लोडगंज, नगरोटा, पंचरुखी और शाहपुर थानों से भी शराब की बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे अभियान जारी रहेंगे। नशे के अवैध कारोबारियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। पुलिस ने लोगों से अवैध धंधे की सूचना देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि समाज को नशामुक्त बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है। कांगड़ा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 28 मार्च से 3 अप्रैल तक चले विशेष अभियान में 761 लीटर अवैध शराब जब्त की। इस दौरान आबकारी अधिनियम के तहत 22 मामले दर्ज किए गए। जब्त की गई शराब में 400 बोतल अंग्रेजी शराब (300 लीटर), 532 बोतल देसी शराब (398.550 लीटर) और 84 बोतल बीयर (62.400 लीटर) शामिल है। भवारना थाना क्षेत्र से 4 मामले सामने आए। यहां से 108 लीटर देशी शराब, 21 लीटर अंग्रेजी शराब और 54.600 लीटर बीयर मिली। पालमपुर में भी 4 मामले दर्ज हुए। यहां से 54 लीटर देसी शराब, 270 लीटर अंग्रेजी शराब और 7.800 लीटर बीयर जब्त की गई। धर्मशाला थाना क्षेत्र से 4 मामलों में 113.750 लीटर देसी शराब बरामद हुई। बीड़, गगल, कांगड़ा, लंज, मैक्लोडगंज, नगरोटा, पंचरुखी और शाहपुर थानों से भी शराब की बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे अभियान जारी रहेंगे। नशे के अवैध कारोबारियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। पुलिस ने लोगों से अवैध धंधे की सूचना देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि समाज को नशामुक्त बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर