BJP नेता की रेप केस फाइल फिर खुली:हिसार पुलिस ने बिना FSL रिपोर्ट लिए बंद कर दिया था मनदीप मलिक का केस

BJP नेता की रेप केस फाइल फिर खुली:हिसार पुलिस ने बिना FSL रिपोर्ट लिए बंद कर दिया था मनदीप मलिक का केस

हरियाणा के हिसार में BJP नेता मनदीप मलिक की रेप केस की फाइल फिर से खुल गई है। हरियाणा एंड पंजाब हाईकोर्ट की फटकार के बाद हिसार पुलिस ने फिर से मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में मनदीप मलिक के दोस्त प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप सहरावत पर भी आरोप हैं। दोनों पर मुस्लिम युवती से घर दिलाने के नाम पर बलात्कार करने और धमकाने जैसे संगीन आरोप हैं। BJP नेता पर 22 दिसंबर 2024 को सदर थाने में बलात्कार का केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने इस केस की जांच में किसी तरह का सुबूत नहीं था। पुलिस की ढीली कार्रवाई और लापरवाही बरतने के बाद पीड़िता ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी। हद तो तब हो गई जब पुलिस ने हाईकोर्ट की तारीख से पहले ही मजिस्ट्रेट के सामने केस कैंसिलेशन की रिपोर्ट पेश कर दी। इस केस ने हिसार पुलिस का चेहरा भी सामने ला दिया है। हाईकोर्ट ने इस मामले में केस से जुड़े जांच अधिकारियों को भी तलब किया। हाईकोर्ट के सख्त रुख को देखते हुए पुलिस ने अब एफएसएल रिपोर्ट प्राप्त की है जिसमें पीड़िता के कपड़ों, बेड शीट पर सीमन मिला है। यह फोटो रेप केस दर्ज होने के बाद का है, BJP नेता एसपी के सामने बैठा है… पुलिस ने बिना एफएसएल रिपोर्ट केस कैंसिल किया था
बलात्कार के मामले में पीड़िता न्याय ना मिलने को लेकर कई बार हिसार एसपी से भी मिली मगर BJP नेता का केस होने के कारण पुलिस भी कुछ नहीं कर सकी। इस प्रकरण में हाईकोर्ट द्वारा कड़ा संज्ञान लेने के बाद हिसार पुलिस बैकफुट पर आ गई है। एएसपी ने अदालत से केस में पुन: आगामी जांच की अनुमति मांगी है। चौंकाने वाली बात यह कि पुलिस ने एफएसएल में भेजे सैंपल की रिपोर्ट आने से पहले केस को कैंसिल कर दिया था। तर्क दिया कि आरोपियों के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिले। एएसपी के पत्र में स्पष्ट लिखा है कि एफएसएल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अंडरवियर, जींस, शर्ट, बेड शीट सहित प्राइवेट पार्ट्स पर ह्यूमन सीमन डिटेक्ट हुआ है। इन तथ्यों के आधार पर पुन: आगामी जांच के लिए पुलिस को केस दोबारा सौंपा जाए। पीड़िता ने इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ी, हाईकोर्ट पहुंची
बता दें कि पीड़ित पक्ष ने इंसाफ नहीं मिलने पर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। इसमें सुनवाई करते हुए न्यायालय ने डीएसपी हरेंद्र कुमार, प्रथम जांच अधिकारी एएसआई ऊषा व द्वितीय जांच अधिकारी अंजू बाला को पार्टी बनाते हुए 27 फरवरी को तलब किया था। इससे पूर्व 14 फरवरी को न्यायालय में सुनवाई के दौरान पीड़ित पक्ष ने अदालत को बताया था कि हिसार पुलिस ने एफआईआर कैंसिलेशन रिपोर्ट को सुनवाई की तारीख से पहले 3 फरवरी को इलाका मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया था। इस मामले में अगली सुनवाई 5 मार्च को होगी। इतना ही नहीं इस प्रकरण में गवाह गजेंद्र की शिकायत पर 19 फरवरी को ग्लोबल स्पेस स्थित घर के बाहर आरोपी प्रदीप सहरावत द्वारा पिस्तौल दिखाकर धमकाने के आरोप में केस दर्ज हुआ था। केस में गवाही देने पर जान से मरवा देने की धमकी मिली थी। पीड़िता और गवाह की जान को खतरा देखते हुए पुलिस आरोपी प्रदीप सहरावत का गन लाईसेंस रद भी कर सकती है। युवती ने पुलिस को दिए बयान में क्या बताया? 1. घर लेने के लिए प्रॉपर्टी डीलर को फोन किया शहर की पॉश कॉलोनी में रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि उसे घर लेना था। इसके लिए उसने मिल गेट रोड स्थित निवेश प्रॉपर्टी के मालिक प्रदीप सहरावत को फोन किया। प्रदीप ने उसे घर दिलाने का वादा किया। 2. BJP नेता ने होटल में बुलाया युवती का आरोप है कि प्रदीप सहरावत को उसने दोबारा फोन किया तो भाजपा नेता मनदीप मालिक ने कॉल उठाई। उसने कहा कि अगर घर के बारे में बात करनी है तो बाइपास स्थित मिनी पंजाब होटल में आ जाओ। प्रॉपर्टी डीलर भी यहीं आ जाएगा। इसके बाद वह होटल पहुंच गई। 3. कोल्ड ड्रिंक पीकर अचेत हुई युवती का आरोप है कि होटल में भाजपा नेता मनदीप मलिक मिले और उन्होंने कोल्ड ड्रिंक मंगवाई। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वह अचेत होने लगी। इसी दौरान प्रदीप सहरावत भी पहुंच गया। दोनों ने उसके साथ रेप किया। जब पीड़िता ने भाजपा नेता को कार्रवाई की चेतावनी दी तो नेता ने धमकी दी कि उसकी पहुंच सरकार में है। कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। BJP नेता बोले- मेरे खिलाफ साजिश वहीं, इन आरोपों पर भाजपा नेता मनदीप मलिक ने कहा है कि उनका इस घटना से कुछ लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप सहरावत ने एक कंपनी के खिलाफ शिकायत दी थी। इसे लेकर दूसरे पक्ष को नुकसान हुआ था। इस बारे में प्रॉपर्टी डीलर और दूसरे पक्ष की पंचायत भी हुई थी। इस पंचायत में मुझे भी बुलाया गया था। साजिश के तहत युवती के जरिए खेल खेला गया है। मैं उस युवती को जानता तक नहीं।’ हरियाणा के हिसार में BJP नेता मनदीप मलिक की रेप केस की फाइल फिर से खुल गई है। हरियाणा एंड पंजाब हाईकोर्ट की फटकार के बाद हिसार पुलिस ने फिर से मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में मनदीप मलिक के दोस्त प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप सहरावत पर भी आरोप हैं। दोनों पर मुस्लिम युवती से घर दिलाने के नाम पर बलात्कार करने और धमकाने जैसे संगीन आरोप हैं। BJP नेता पर 22 दिसंबर 2024 को सदर थाने में बलात्कार का केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने इस केस की जांच में किसी तरह का सुबूत नहीं था। पुलिस की ढीली कार्रवाई और लापरवाही बरतने के बाद पीड़िता ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी। हद तो तब हो गई जब पुलिस ने हाईकोर्ट की तारीख से पहले ही मजिस्ट्रेट के सामने केस कैंसिलेशन की रिपोर्ट पेश कर दी। इस केस ने हिसार पुलिस का चेहरा भी सामने ला दिया है। हाईकोर्ट ने इस मामले में केस से जुड़े जांच अधिकारियों को भी तलब किया। हाईकोर्ट के सख्त रुख को देखते हुए पुलिस ने अब एफएसएल रिपोर्ट प्राप्त की है जिसमें पीड़िता के कपड़ों, बेड शीट पर सीमन मिला है। यह फोटो रेप केस दर्ज होने के बाद का है, BJP नेता एसपी के सामने बैठा है… पुलिस ने बिना एफएसएल रिपोर्ट केस कैंसिल किया था
बलात्कार के मामले में पीड़िता न्याय ना मिलने को लेकर कई बार हिसार एसपी से भी मिली मगर BJP नेता का केस होने के कारण पुलिस भी कुछ नहीं कर सकी। इस प्रकरण में हाईकोर्ट द्वारा कड़ा संज्ञान लेने के बाद हिसार पुलिस बैकफुट पर आ गई है। एएसपी ने अदालत से केस में पुन: आगामी जांच की अनुमति मांगी है। चौंकाने वाली बात यह कि पुलिस ने एफएसएल में भेजे सैंपल की रिपोर्ट आने से पहले केस को कैंसिल कर दिया था। तर्क दिया कि आरोपियों के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिले। एएसपी के पत्र में स्पष्ट लिखा है कि एफएसएल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अंडरवियर, जींस, शर्ट, बेड शीट सहित प्राइवेट पार्ट्स पर ह्यूमन सीमन डिटेक्ट हुआ है। इन तथ्यों के आधार पर पुन: आगामी जांच के लिए पुलिस को केस दोबारा सौंपा जाए। पीड़िता ने इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ी, हाईकोर्ट पहुंची
बता दें कि पीड़ित पक्ष ने इंसाफ नहीं मिलने पर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। इसमें सुनवाई करते हुए न्यायालय ने डीएसपी हरेंद्र कुमार, प्रथम जांच अधिकारी एएसआई ऊषा व द्वितीय जांच अधिकारी अंजू बाला को पार्टी बनाते हुए 27 फरवरी को तलब किया था। इससे पूर्व 14 फरवरी को न्यायालय में सुनवाई के दौरान पीड़ित पक्ष ने अदालत को बताया था कि हिसार पुलिस ने एफआईआर कैंसिलेशन रिपोर्ट को सुनवाई की तारीख से पहले 3 फरवरी को इलाका मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया था। इस मामले में अगली सुनवाई 5 मार्च को होगी। इतना ही नहीं इस प्रकरण में गवाह गजेंद्र की शिकायत पर 19 फरवरी को ग्लोबल स्पेस स्थित घर के बाहर आरोपी प्रदीप सहरावत द्वारा पिस्तौल दिखाकर धमकाने के आरोप में केस दर्ज हुआ था। केस में गवाही देने पर जान से मरवा देने की धमकी मिली थी। पीड़िता और गवाह की जान को खतरा देखते हुए पुलिस आरोपी प्रदीप सहरावत का गन लाईसेंस रद भी कर सकती है। युवती ने पुलिस को दिए बयान में क्या बताया? 1. घर लेने के लिए प्रॉपर्टी डीलर को फोन किया शहर की पॉश कॉलोनी में रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि उसे घर लेना था। इसके लिए उसने मिल गेट रोड स्थित निवेश प्रॉपर्टी के मालिक प्रदीप सहरावत को फोन किया। प्रदीप ने उसे घर दिलाने का वादा किया। 2. BJP नेता ने होटल में बुलाया युवती का आरोप है कि प्रदीप सहरावत को उसने दोबारा फोन किया तो भाजपा नेता मनदीप मालिक ने कॉल उठाई। उसने कहा कि अगर घर के बारे में बात करनी है तो बाइपास स्थित मिनी पंजाब होटल में आ जाओ। प्रॉपर्टी डीलर भी यहीं आ जाएगा। इसके बाद वह होटल पहुंच गई। 3. कोल्ड ड्रिंक पीकर अचेत हुई युवती का आरोप है कि होटल में भाजपा नेता मनदीप मलिक मिले और उन्होंने कोल्ड ड्रिंक मंगवाई। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वह अचेत होने लगी। इसी दौरान प्रदीप सहरावत भी पहुंच गया। दोनों ने उसके साथ रेप किया। जब पीड़िता ने भाजपा नेता को कार्रवाई की चेतावनी दी तो नेता ने धमकी दी कि उसकी पहुंच सरकार में है। कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। BJP नेता बोले- मेरे खिलाफ साजिश वहीं, इन आरोपों पर भाजपा नेता मनदीप मलिक ने कहा है कि उनका इस घटना से कुछ लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप सहरावत ने एक कंपनी के खिलाफ शिकायत दी थी। इसे लेकर दूसरे पक्ष को नुकसान हुआ था। इस बारे में प्रॉपर्टी डीलर और दूसरे पक्ष की पंचायत भी हुई थी। इस पंचायत में मुझे भी बुलाया गया था। साजिश के तहत युवती के जरिए खेल खेला गया है। मैं उस युवती को जानता तक नहीं।’   हरियाणा | दैनिक भास्कर