अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया रेप के आरोपों में फंस गए हैं। हरियाणा के हिसार जिले के आदमपुर थाने में 20 वर्षीय युवती ने देवेंद्र बुड़िया पर विदेश भेजने के नाम पर झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है। युवती ने बताया कि देवेंद्र बुड़िया ने न केवल विदेश भेजने की बात कही, बल्कि सलमान खान से जान पहचान का हवाला देकर स्टार बनाने का भरोसा दिलवाया। युवती के अनुसार, देवेंद्र बुड़िया उससे नशे में जोर जबरदस्ती से रेप करता था और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी देता था। शिकायत में युवती ने आरोप लगाया कि उसके साथ देवेंद्र बुड़िया ने चंडीगढ़ के होटल हयात और जयपुर में अपने फ्लेट पर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में उसने हिम्मत करके अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद युवती ने आदमपुर पुलिस थाने में देवेंद्र बुड़िया के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर राजस्थान के जोधपुर निवासी देवेंद्र बुड़िया पर धारा 376, 354 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि देवेंद्र बुड़िया का पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई के साथ बिश्नोई महासभा के प्रधान पद को लेकर विवाद चल रहा है। शराब पीते देवेंद्र बुड़िया का फोटो हो गया था वायरल… विस्तार से पढ़िए युवती ने शिकायत में क्या कहा… 1. विदेश भेजने के लिए मांगी थी मदद आदमपुर पुलिस को दी शिकायत में युवती ने आरोप लगाया कि देवेंद्र बुड़िया ने उसके साथ रेप किया और जान से मारने की धमकी दी। युवती ने बताया कि वह 20 साल की है। साल 2022 में मैंने विदेश जाने की बात अपने घरवालों को बताई। मेरे पिताजी 2023 में मुझे लेकर देवेंद्र बुड़िया के पास आदमपुर गए और उनसे मदद मांगी। देवेंद्र ने हमें भरोसा दिलाया और बोला कि वह बिश्नोई समाज की पूरी मदद करता है और उनकी भी करेगा। फिर बुड़िया ने मुझे बोला कि वह मुझे आस्ट्रेलिया भिजवा देगा, लेकिन उसके लिए चंडीगढ़ में एक कोर्स करवा देगा और सारे खर्च का इंतजाम समाज की तरफ से कर देगा। 2. आदमपुर से चंडीगढ़ कोर्स के बहाने बुलाया युवती ने बताया कि उसके बाद देवेंद्र आदमपुर से बहला फुसला कर चंडीगढ़ ले गया। चंडीगढ़ में होटल हयात में ले गया और मेरे साथ फरवरी 2024 में संबंध बनाए। इस बारे में किसी को बताने पर मुझे व परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उसने वीडियो भी बना लिया। धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वेश्यावृत्ति के केस में जेल में भी डलवा देगा। इसके बाद मैं डर गई। उसने मेरे साथ रेप किया। वह नशा करके मेरा रेप करने लगा। इससे मुझे दर्द होता। फिर उसने मुझे रात को होटल में ही कमरे में अपने साथ रोक लिया। 3. चंडीगढ में आईलेट्स की कोचिंग दिलवाई युवती ने बताया कि अगले दिन मैं अपनी पीजी में आ गई। उसने मेरा एडमिशन चंडीगढ़ सेक्टर 34 स्थित एक एकेडमी में करवा दिया। फिर मैं कोर्स करने लगी, लेकिन मेरे आईलेट्स में 5 बैंड ही आए जबकि आस्ट्रेलिया जाने के लिए 6 बैंड की जरूरत थी। इसके बाद मैं आदमपुर आ गई। इस दौरान देवेंद्र बुड़िया मेरे साथ वॉट्सऐप पर चेटिंग करने लगा, फिर उसने मेरे पिता को कहा कि मुझे जयपुर भेज दे, वहां उसके रिश्तेदार का इंस्टीट्यूट है, वहां मुझे कोर्स करवा देगा। 4. जयपुर में एडमिशन करवाया और रेप करता रहा युवती ने बताया कि उसके बाद जून 2024 में देवेंद्र ने मुझे आदमपुर से जयपुर बुलवा लिया और खातीपुरा में एक पीजी दिलवा दिया। मेरा एडमिशन भी वहीं करवा दिया। अगस्त 2024 में एक दिन देवेंद्र का पीए गौरव मेरे पास आया। मैंने गौरव से कहा कि मुझे देवेंद्र से बात करनी है, आप बात करवा दो। और वह मुझे लेकर देवेंद्र बुड़िया के सिविल लाइन जयपुर स्थित फ्लेट में ले आया। वहां देवेंद्र अकेला मौजूद था। वहां भी देवेंद्र ने मेरे साथ बलात्कार किया। विरोध करने पर मुझे व परिवार को जान से मारने की धमकी दी। 5. बुड़िया कहता था सलमान खान से मेरी दोस्ती है युवती के अनुसार देवेंद्र यह भी बोलता था कि यदि उसका साथ दिया तो एक दिन मुझे स्टार बना देगा। उसकी सलमान खान से बहुत अच्छी बातचीत है। फिर इसी तरह सितंबर 2024 में जयपुर में अपने फ्लेट में मेरे साथ बलात्कार किया। मैं बहुत डरी हुई थी, इसलिए किसी को यह बात नहीं बताई। फिर नवंबर 2024 में मेरा कुछ नहीं हो पा रहा था तो अपने गांव वापस आ गई। इस दौरान देवेंद्र बार-बार फोन कर मुझे परेशान करता रहा और धमकियां देता रहा। अंत में मैंने देवेंद्र को बोल दिया कि उसके साथ कोई बात नहीं करूंगी और परेशान किया तो सबको बता दूंगी। फिर उसने कहा कि मैं तुझे और तेरे परिवार को मार दूंगा। इसके बाद मैंने परिवार को सारी बात बताई। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया रेप के आरोपों में फंस गए हैं। हरियाणा के हिसार जिले के आदमपुर थाने में 20 वर्षीय युवती ने देवेंद्र बुड़िया पर विदेश भेजने के नाम पर झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है। युवती ने बताया कि देवेंद्र बुड़िया ने न केवल विदेश भेजने की बात कही, बल्कि सलमान खान से जान पहचान का हवाला देकर स्टार बनाने का भरोसा दिलवाया। युवती के अनुसार, देवेंद्र बुड़िया उससे नशे में जोर जबरदस्ती से रेप करता था और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी देता था। शिकायत में युवती ने आरोप लगाया कि उसके साथ देवेंद्र बुड़िया ने चंडीगढ़ के होटल हयात और जयपुर में अपने फ्लेट पर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में उसने हिम्मत करके अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद युवती ने आदमपुर पुलिस थाने में देवेंद्र बुड़िया के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर राजस्थान के जोधपुर निवासी देवेंद्र बुड़िया पर धारा 376, 354 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि देवेंद्र बुड़िया का पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई के साथ बिश्नोई महासभा के प्रधान पद को लेकर विवाद चल रहा है। शराब पीते देवेंद्र बुड़िया का फोटो हो गया था वायरल… विस्तार से पढ़िए युवती ने शिकायत में क्या कहा… 1. विदेश भेजने के लिए मांगी थी मदद आदमपुर पुलिस को दी शिकायत में युवती ने आरोप लगाया कि देवेंद्र बुड़िया ने उसके साथ रेप किया और जान से मारने की धमकी दी। युवती ने बताया कि वह 20 साल की है। साल 2022 में मैंने विदेश जाने की बात अपने घरवालों को बताई। मेरे पिताजी 2023 में मुझे लेकर देवेंद्र बुड़िया के पास आदमपुर गए और उनसे मदद मांगी। देवेंद्र ने हमें भरोसा दिलाया और बोला कि वह बिश्नोई समाज की पूरी मदद करता है और उनकी भी करेगा। फिर बुड़िया ने मुझे बोला कि वह मुझे आस्ट्रेलिया भिजवा देगा, लेकिन उसके लिए चंडीगढ़ में एक कोर्स करवा देगा और सारे खर्च का इंतजाम समाज की तरफ से कर देगा। 2. आदमपुर से चंडीगढ़ कोर्स के बहाने बुलाया युवती ने बताया कि उसके बाद देवेंद्र आदमपुर से बहला फुसला कर चंडीगढ़ ले गया। चंडीगढ़ में होटल हयात में ले गया और मेरे साथ फरवरी 2024 में संबंध बनाए। इस बारे में किसी को बताने पर मुझे व परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उसने वीडियो भी बना लिया। धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वेश्यावृत्ति के केस में जेल में भी डलवा देगा। इसके बाद मैं डर गई। उसने मेरे साथ रेप किया। वह नशा करके मेरा रेप करने लगा। इससे मुझे दर्द होता। फिर उसने मुझे रात को होटल में ही कमरे में अपने साथ रोक लिया। 3. चंडीगढ में आईलेट्स की कोचिंग दिलवाई युवती ने बताया कि अगले दिन मैं अपनी पीजी में आ गई। उसने मेरा एडमिशन चंडीगढ़ सेक्टर 34 स्थित एक एकेडमी में करवा दिया। फिर मैं कोर्स करने लगी, लेकिन मेरे आईलेट्स में 5 बैंड ही आए जबकि आस्ट्रेलिया जाने के लिए 6 बैंड की जरूरत थी। इसके बाद मैं आदमपुर आ गई। इस दौरान देवेंद्र बुड़िया मेरे साथ वॉट्सऐप पर चेटिंग करने लगा, फिर उसने मेरे पिता को कहा कि मुझे जयपुर भेज दे, वहां उसके रिश्तेदार का इंस्टीट्यूट है, वहां मुझे कोर्स करवा देगा। 4. जयपुर में एडमिशन करवाया और रेप करता रहा युवती ने बताया कि उसके बाद जून 2024 में देवेंद्र ने मुझे आदमपुर से जयपुर बुलवा लिया और खातीपुरा में एक पीजी दिलवा दिया। मेरा एडमिशन भी वहीं करवा दिया। अगस्त 2024 में एक दिन देवेंद्र का पीए गौरव मेरे पास आया। मैंने गौरव से कहा कि मुझे देवेंद्र से बात करनी है, आप बात करवा दो। और वह मुझे लेकर देवेंद्र बुड़िया के सिविल लाइन जयपुर स्थित फ्लेट में ले आया। वहां देवेंद्र अकेला मौजूद था। वहां भी देवेंद्र ने मेरे साथ बलात्कार किया। विरोध करने पर मुझे व परिवार को जान से मारने की धमकी दी। 5. बुड़िया कहता था सलमान खान से मेरी दोस्ती है युवती के अनुसार देवेंद्र यह भी बोलता था कि यदि उसका साथ दिया तो एक दिन मुझे स्टार बना देगा। उसकी सलमान खान से बहुत अच्छी बातचीत है। फिर इसी तरह सितंबर 2024 में जयपुर में अपने फ्लेट में मेरे साथ बलात्कार किया। मैं बहुत डरी हुई थी, इसलिए किसी को यह बात नहीं बताई। फिर नवंबर 2024 में मेरा कुछ नहीं हो पा रहा था तो अपने गांव वापस आ गई। इस दौरान देवेंद्र बार-बार फोन कर मुझे परेशान करता रहा और धमकियां देता रहा। अंत में मैंने देवेंद्र को बोल दिया कि उसके साथ कोई बात नहीं करूंगी और परेशान किया तो सबको बता दूंगी। फिर उसने कहा कि मैं तुझे और तेरे परिवार को मार दूंगा। इसके बाद मैंने परिवार को सारी बात बताई। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
फतेहाबाद में भाखड़ा में नहाते समय युवक बहा:2 दोस्तों के साथ नहर में नहा रहा था, तलाश में जुटी पुलिस
फतेहाबाद में भाखड़ा में नहाते समय युवक बहा:2 दोस्तों के साथ नहर में नहा रहा था, तलाश में जुटी पुलिस फतेहाबाद जिले के जाखल क्षेत्र में देर शाम नहर पर नहाने गए 3 युवकों में से एक युवक भाखड़ा नहर में बह गया। फिलहाल ग्रामीण और पुलिस की टीम मौके पर युवक की तलाश में जुटी है। लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। नहर में आए थे नहाने जानकारी के अनुसार चांदपुरा गांव निवासी 20 वर्षीय शंटी अपने दोस्त लाडी और जश्न के साथ शाम को 4 बजे बाद गांव से भाखड़ा नहर में नहाने के लिए निकले थे। तीनों चांदपुरा के पास नयागांव पुल पर नहर में नहाने लगे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान तीनों तेज बहाव में बहने लगे तो जश्न वह लाडी किसी तरीके से नहर से बाहर आ गए। जबकि शंटी तेज बहाव में आगे बह गया। इसके बाद गांव में इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी। फिलहाल युवक की तलाश की जा रही है।
हरियाणा में JJP के दो विधायकों पर गिरेगी गाज:स्पीकर को लिखा पत्र, चुनाव में BJP का समर्थन किया, कांग्रेस समर्थित 3 विधायकों पर चुप्पी
हरियाणा में JJP के दो विधायकों पर गिरेगी गाज:स्पीकर को लिखा पत्र, चुनाव में BJP का समर्थन किया, कांग्रेस समर्थित 3 विधायकों पर चुप्पी हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) के 2 विधायकों पर जल्द ही गाज गिर सकती है। जजपा की तरफ से आज विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को पत्र लिखकर हिसार की बरवाला विधानसभा सीट से विधायक जोगीराम सिहाग और जींद जिले की नरवाना विधानसभा सीट के विधायक राम निवास सुरजाखेड़ा की सदस्यता रद्द करने की मांग की गई है। जजपा का आरोप है कि इन विधायकों ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ गतिविधियां चलाई। पार्टी व्हिप का पालन नहीं किया। इस कारण इनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए। वहीं इससे पहले दुष्यंत चौटाला ने प्रेस कांफ्रेंस कर चंडीगढ़ में कहा था कि अगर स्पीकर सदस्यता लिखित शिकायत के बाद भी रद्द नहीं करते हैं तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। जजपा के पार्टी कार्यालय सचिव रणधीर सिंह की ओर से स्पीकर को पत्र लिखा गया है। वहीं, दूसरी ओर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने वाले बागी विधायकों पर जजपा ने चुप्पी साधी हुई है। जजपा के 2 विधायकों ने चुनाव में भाजपा और 3 विधायकों ने कांग्रेस का समर्थन किया था। टोहाना विधायक देवेंद्र बबली खुलकर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के समर्थन में आए थे। दो माह पर पहले दिया था नोटिस
आपको बता दें कि, जजपा की तरफ से दो माह पहले दोनों विधायकों पर भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगने का आरोप लगाया गया था। यह भी कहा गया है कि पार्टी के दोनों विधायकों ने भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के दौरान मंच भी शेयर किया है। दोनों विधायकों को नोटिस दिए गए थे, मगर किसी भी विधायक ने नोटिस का जवाब नहीं दिया। पार्टी के कार्यालय सचिव ने आरोप लगाया था कि राम निवास सुरजाखेड़ा की ओर से नरवाना में भाजपा प्रत्याशियों के लिए मंच शेयर कर वोट मांगे। जोगीराम सिहाग ने हिसार में भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला के पक्ष में राजनीतिक मंच शेयर कर लोगों से वोट देने की अपील की। जजपा के पास प्रचार करने के पूरे सबूत
जजपा पार्टी के कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने बताया कि हमारे पास दोनों विधायकों के भाजपा के पक्ष में किए गए इंटरव्यू हैं। सोशल मीडिया पर किए गए उनके ऐलान के वीडियो फुटेज भी हैं। टीवी पर दिए गए इंटरव्यू भी हमारे पास हैं। इसके साथ ही वह भाजपा प्रत्याशियों के मंच से वोटों की अपील करने वाले वीडियो फुटेज भी हमारे पास हैं। स्पीकर को भेजे गए लेटर में हमने ये सारे प्रूफ के रूप में लगाए हैं। विधायकों ने लीगल नोटिस का नहीं दिया जवाब
रणधीर सिंह ने बताया कि जजपा की ओर से दोनों विधायकों को एंटी पार्टी एक्टिविटी के लिए 2 से 3 बार लीगल नोटिस दिए गए, लेकिन दोनों का कोई भी जवाब नहीं आया। इसलिए पार्टी की ओर से एंटी डिफेंस लॉ के 10वें एक्ट की धारा 2(1) A की धारा के तहत स्पीकर को लेटर लिखा है। इसमें पार्टी ने दोनों विधायकों की विधानसभा सदस्यता खत्म करने की मांग की है। जजपा ने दो माह पहले भी स्पीकर को पत्र लिखा था। मगर अब तक कोई कार्रवाई स्पीकर की ओर से की गई है। इसके बाद स्पीकर दोनों विधायकों को नोटिस देंगे, अब वह जो भी जवाब देंगे उसके हिसाब से ही स्पीकर कार्रवाई करेंगे। 2019 में बनी थी JJP
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने JJP का साल 2019 में गठन किया था। इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में 10 सीटें जीतने के बाद भाजपा के साथ जजपा ने गठबंधन में सरकार बनाई। साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सीटों को लेकर समझौता नहीं होने के कारण दोनों के बीच गठबंधन टूट गया। इसके बाद पार्टी के 5 विधायक बागी हो चुके हैं।
रेवाड़ी में नर्सिंग अटेंडेंट से 6.54 लाख की ठगी:पार्ट टाइम काम का दिया लालच, प्रोडक्ट प्रमोट करने पर कमीशन का किया वादा
रेवाड़ी में नर्सिंग अटेंडेंट से 6.54 लाख की ठगी:पार्ट टाइम काम का दिया लालच, प्रोडक्ट प्रमोट करने पर कमीशन का किया वादा रेवाड़ी में साइबर ठगों ने युवक से 6.54 लाख की ठगी कर ली। आरोपियों ने कंपनी के प्रोडक्ट प्रमोट करने पर कमीशन देने का वादा किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बटोड़ी गांव निवासी उमेश सिंह ने कहा कि वह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में काम करता है। कुछ माह पहले उसके टेलीग्राम पर एक मैसेज आया था, जिस पर पार्ट टाइम काम कर मोटा मुनाफा दिलाने की बात कही गई थी। आरोपी बोले- सोना-चांदी का व्यापार करती है कंपनी उमेश सिंह ने कहा कि वह उनके झांसे में आ गया और प्राप्त लिंक को खोलकर अपना खाता खोल लिया। खाता खोलने के बाद उसे बताया कि उनकी कंपनी सोना, चांदी का व्यापार करती है। सोने-चांदी को प्रमोट करने पर उन्हें कमीशन दिया जाएगा। सर्वप्रथम 7 हजार के बदले उसे 14 हजार 50 रुपए का मुनाफा दिखाया गया। फिर 10 हजार रुपए ट्रांसफर करने पर उसे 19 हजार 135 रुपए लाभ के रूप में दर्शाए गए। वह उनके चंगुल में फंस गया और धीरे-धीरे कर आरोपियों ने उससे 6 लाख 54 हजार 772 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। जब उसने मुनाफे की राशि निकालने के लिए प्रयास किया, तो उससे जमा राशि का 50 प्रतिशत जमा कराने को कहा गया। लेकिन साइबर ठगों में उसे धीरे-धीरे जाल में फसाया।