मानसा जिले में पुलिस की कई टीमें कासो ऑपरेशन के तहत संदिग्ध लोगों और उनके घरों को तलाश रही है। मानसा शहर में डीएसपी बूटा सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीमें जवाहरके, भट्ठा बस्ती, वीर नगर मोहल्ला, कोट दा टिब्बा, नरेंद्रपुर, सदर मानसा के भैणी बाघा, वार्ड नंबर 2, जोगा में सैसी मोहल्ला, बुधलाड़ा में ढेहा मोहल्ला, बरेटा में खुडल कला और सरदूलगढ़ में आलूपर झंडा कला संघा में तलाशी ले रही हैं। पंजाब सरकार ने नशे को रोकने के लिए वार ऑन ड्रग कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी ने पंजाब के सभी एसएसपी और डीसी के साथ बैठक की। इसके बाद पूरे पंजाब में यह विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिले के एसएसपी भागीरथ सिंह मीणा ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से नशे से जुड़ी सूचनाएं देने की अपील की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। मानसा जिले में पुलिस की कई टीमें कासो ऑपरेशन के तहत संदिग्ध लोगों और उनके घरों को तलाश रही है। मानसा शहर में डीएसपी बूटा सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीमें जवाहरके, भट्ठा बस्ती, वीर नगर मोहल्ला, कोट दा टिब्बा, नरेंद्रपुर, सदर मानसा के भैणी बाघा, वार्ड नंबर 2, जोगा में सैसी मोहल्ला, बुधलाड़ा में ढेहा मोहल्ला, बरेटा में खुडल कला और सरदूलगढ़ में आलूपर झंडा कला संघा में तलाशी ले रही हैं। पंजाब सरकार ने नशे को रोकने के लिए वार ऑन ड्रग कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी ने पंजाब के सभी एसएसपी और डीसी के साथ बैठक की। इसके बाद पूरे पंजाब में यह विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिले के एसएसपी भागीरथ सिंह मीणा ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से नशे से जुड़ी सूचनाएं देने की अपील की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
