IIT बाबा अभय सिंह हिरासत में, होटल से पुलिस ने उठाया, गांजा बरामद

IIT बाबा अभय सिंह हिरासत में, होटल से पुलिस ने उठाया, गांजा बरामद

<p><strong>IIT Baba Abhay Singh:</strong> <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> के दौरान वायरल हुए आईआईटी बाबा अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है. सिंह ने सोशल मीडिया पर सुसाइड की धमकी दी थी. शिप्रा पथ थाना पुलिस ने रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल पहुंचकर आईआईटी बाबा को हिरासत में लिया है.&nbsp;</p>
<p>बाबा के पास से गांजा भी बरामद किया गया है. उनके खिलाफ NDPS एक्ट में कार्रवाई हो सकती है. जयपुर पुलिस ने अभय सिंह से पूछताछ की है.</p> <p><strong>IIT Baba Abhay Singh:</strong> <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> के दौरान वायरल हुए आईआईटी बाबा अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है. सिंह ने सोशल मीडिया पर सुसाइड की धमकी दी थी. शिप्रा पथ थाना पुलिस ने रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल पहुंचकर आईआईटी बाबा को हिरासत में लिया है.&nbsp;</p>
<p>बाबा के पास से गांजा भी बरामद किया गया है. उनके खिलाफ NDPS एक्ट में कार्रवाई हो सकती है. जयपुर पुलिस ने अभय सिंह से पूछताछ की है.</p>  राजस्थान लंदन से MBA की पढ़ाई, बिजनेस में माहिर, जानें- कौन हैं मायावती के आकाश आनंद?