पति-पत्नी के एक्स अफेयर पर प्रेमानंद महाराज की सलाह:संत बोले- पिछली गलती न बताएं, मान लो कि यह पूर्व जन्म की बात थी

पति-पत्नी के एक्स अफेयर पर प्रेमानंद महाराज की सलाह:संत बोले- पिछली गलती न बताएं, मान लो कि यह पूर्व जन्म की बात थी

आगरा में TCS मैनेजर ने सुसाइड करते समय वीडियो में कहा था कि पत्नी के पूर्व में रिलेशन थे। यह बात उसने पहले हमसे छिपाई थी। बाद में हमें बताया, जबसे उसके रिलेशन के बारे में पता चला तो वह हमें ही धमकाने लगी। जिसकी वजह से मैं आत्महत्या कर रहा हूं। ऐसे ही मामले में संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहे हैं कि अगर ऐसी परिस्थिति आ जाए तो अपने पति या पत्नी को पिछली गलती न बताएं। ऐसा मान लें कि यह पूर्व जन्म की बात थी। पढ़िए उन्होंने और क्या कहा- कैसे इस तरह की समस्या से पार पाएं। पहले पूरा मामला जानिए, आखिर मानव ने जान क्यों दी? TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव ने आगरा में 24 फरवरी को सुसाइड कर लिया था। आगरा की डिफेंस कॉलोनी में मानव का शव फंदे से लटका मिला था। सुसाइड से पहले मानव ने वीडियो बनाया और अपनी पत्नी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का खुलासा किया। मानव ने जब सुसाइड किया, तब उसकी पत्नी निकिता मायके में थी। मानव के पिता नरेंद्र शर्मा वायुसेना से रिटायर्ड हैं। उन्होंने निकिता, उसके माता-पिता और 2 बहनों के खिलाफ FIR कराई है। आरोप लगाया है- 23 फरवरी को जब मानव निकिता को उसके मायके छोड़ने के लिए गया, तब निकिता के परिवार ने उसको धमकाया। कहा- तलाक नहीं लेने देंगे। अब तुम्हारे मां-बाप को जेल भिजवा देंगे। वहीं सड़ोगे तुम लोग। इसके बाद मानव डिप्रेशन में चला गया। आखिरकार उसने सुसाइड कर लिया। अब पुलिस मानव और निकिता के परिवार वालों से बयान दर्ज करवा रही है। अब जानिए प्रेमानंद महाराज ने क्या कहा कैसे पार पाएं इन समस्याओं से पास्ट रिलेशन के बारे में बताएं या नहीं संत प्रेमानंद महाराज के पास एक प्रश्न आया कि घर वालों की मर्जी से शादी हो गई। क्या पुराने वाले से संबंध की सच्चाई पति को बतानी चाहिए। इस तरह की समस्या से कैसे निपटें। जिसके बाद संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि कोशिश करें न बताएं, क्योंकि इससे पति के प्यार में लघुता आ जाएगी। अपनी बात को अपनी गलती को न बताएं और आगे भूल से कभी ऐसी गलती न करें। पास्ट रिलेशन को मान लो पूर्व जन्म की बात थी संत प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं अगर किसी मित्र से संबंध रहे हैं गलत कदम उठ गए हों और अब आपकी शादी दूसरी जगह हो गई है, तो इसे भूल जाओ मान लो कि यह पूर्व जन्म की बात थी। लेकिन अब गलती मत करना नहीं तो परिवार से आपका जो संबंध है वह विच्छेद हो जाएगा। अगर आपने पति को बता दिया तो उनका मन आपके प्रति मलिन हो जाएगा और आपके प्रति उनके भाव अच्छे नहीं रहेंगे। पति प्रेम के लिए गलती का प्रायश्चित करें संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि उनको लगता है पति प्रेम के लिए गलती का प्रायश्चित करें। अब भूल से किसी पराए पुरुष की तरफ आंख न उठाएं। अपने पति को भगवद भाव से मानें। पूर्व के सारे संबंधों का त्याग कर दें। यह पुरुष को भी करना चाहिए अगर पुरानी गलती रही है तो उसे छुपा लें और आगे एक पति या पत्नी व्रत का पालन करें। ——————– यह जरूरी खबर भी पढ़िए बोर्ड परीक्षा देने जा रहीं 3 छात्राओं की मौत:महाराजगंज में 100 की स्पीड में बोलेरो का टायर फटा, बेकाबू होकर पलटी, 11 गंभीर महाराजगंज में टायर फटने से बोलेरो बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में तीन छात्राओं की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत 11 छात्राएं घायल हो गईं। छात्राएं 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने जा रही थीं। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। किसी तरह छात्राओं को गाड़ी से बाहर निकाला। पूरी खबर पढ़िए आगरा में TCS मैनेजर ने सुसाइड करते समय वीडियो में कहा था कि पत्नी के पूर्व में रिलेशन थे। यह बात उसने पहले हमसे छिपाई थी। बाद में हमें बताया, जबसे उसके रिलेशन के बारे में पता चला तो वह हमें ही धमकाने लगी। जिसकी वजह से मैं आत्महत्या कर रहा हूं। ऐसे ही मामले में संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहे हैं कि अगर ऐसी परिस्थिति आ जाए तो अपने पति या पत्नी को पिछली गलती न बताएं। ऐसा मान लें कि यह पूर्व जन्म की बात थी। पढ़िए उन्होंने और क्या कहा- कैसे इस तरह की समस्या से पार पाएं। पहले पूरा मामला जानिए, आखिर मानव ने जान क्यों दी? TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव ने आगरा में 24 फरवरी को सुसाइड कर लिया था। आगरा की डिफेंस कॉलोनी में मानव का शव फंदे से लटका मिला था। सुसाइड से पहले मानव ने वीडियो बनाया और अपनी पत्नी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का खुलासा किया। मानव ने जब सुसाइड किया, तब उसकी पत्नी निकिता मायके में थी। मानव के पिता नरेंद्र शर्मा वायुसेना से रिटायर्ड हैं। उन्होंने निकिता, उसके माता-पिता और 2 बहनों के खिलाफ FIR कराई है। आरोप लगाया है- 23 फरवरी को जब मानव निकिता को उसके मायके छोड़ने के लिए गया, तब निकिता के परिवार ने उसको धमकाया। कहा- तलाक नहीं लेने देंगे। अब तुम्हारे मां-बाप को जेल भिजवा देंगे। वहीं सड़ोगे तुम लोग। इसके बाद मानव डिप्रेशन में चला गया। आखिरकार उसने सुसाइड कर लिया। अब पुलिस मानव और निकिता के परिवार वालों से बयान दर्ज करवा रही है। अब जानिए प्रेमानंद महाराज ने क्या कहा कैसे पार पाएं इन समस्याओं से पास्ट रिलेशन के बारे में बताएं या नहीं संत प्रेमानंद महाराज के पास एक प्रश्न आया कि घर वालों की मर्जी से शादी हो गई। क्या पुराने वाले से संबंध की सच्चाई पति को बतानी चाहिए। इस तरह की समस्या से कैसे निपटें। जिसके बाद संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि कोशिश करें न बताएं, क्योंकि इससे पति के प्यार में लघुता आ जाएगी। अपनी बात को अपनी गलती को न बताएं और आगे भूल से कभी ऐसी गलती न करें। पास्ट रिलेशन को मान लो पूर्व जन्म की बात थी संत प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं अगर किसी मित्र से संबंध रहे हैं गलत कदम उठ गए हों और अब आपकी शादी दूसरी जगह हो गई है, तो इसे भूल जाओ मान लो कि यह पूर्व जन्म की बात थी। लेकिन अब गलती मत करना नहीं तो परिवार से आपका जो संबंध है वह विच्छेद हो जाएगा। अगर आपने पति को बता दिया तो उनका मन आपके प्रति मलिन हो जाएगा और आपके प्रति उनके भाव अच्छे नहीं रहेंगे। पति प्रेम के लिए गलती का प्रायश्चित करें संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि उनको लगता है पति प्रेम के लिए गलती का प्रायश्चित करें। अब भूल से किसी पराए पुरुष की तरफ आंख न उठाएं। अपने पति को भगवद भाव से मानें। पूर्व के सारे संबंधों का त्याग कर दें। यह पुरुष को भी करना चाहिए अगर पुरानी गलती रही है तो उसे छुपा लें और आगे एक पति या पत्नी व्रत का पालन करें। ——————– यह जरूरी खबर भी पढ़िए बोर्ड परीक्षा देने जा रहीं 3 छात्राओं की मौत:महाराजगंज में 100 की स्पीड में बोलेरो का टायर फटा, बेकाबू होकर पलटी, 11 गंभीर महाराजगंज में टायर फटने से बोलेरो बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में तीन छात्राओं की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत 11 छात्राएं घायल हो गईं। छात्राएं 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने जा रही थीं। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। किसी तरह छात्राओं को गाड़ी से बाहर निकाला। पूरी खबर पढ़िए   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर