<p style=”text-align: justify;”><strong>UP Board Exam 2025:</strong> यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का सोमवार को चौथा रहा, बोर्ड एग्जाम के चौथे दिन की परीक्षा भी शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई है. पहली पाली में हाई स्कूल की संस्कृत और इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान व गणित की महत्वपूर्ण परीक्षा थी, जबकि दूसरी पाली में हाई स्कूल की संगीत और इंटरमीडिएट की चित्रकला की परीक्षाएं थी. यूपी बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दोनों पालियों में होने वाली परीक्षाओं के लिए 2401586 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे. हालांकि इनमें से 164746 स्टूडेंट अनुपस्थित रहे. सोमवार को परीक्षा में दोनों पालियों में 2236840 स्टूडेंट ही शामिल हुए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के मुताबिक आज हुई परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों में शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई है. बोर्ड सचिव का दावा है कि कहीं से किसी गड़बड़ी की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. आज एक छात्रा नकल करते हुए पकड़ी गई है. 24 फरवरी से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा में अब तक कुल 10 स्टूडेंट नकल करते हुए पकड़े गए हैं. सोमवार को कुल आठ मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई है. इनमें से पांच एफ आई आर दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे मुन्ना भाइयों के खिलाफ दर्ज कराई गई है. इसके अलावा एक एक मुकदमा केंद्र व्यवस्थापक – प्रबंधक और अन्य के खिलाफ दर्ज कराया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अब तक कुल 29 एफआईआर कराई गईं दर्ज </strong><br /><a title=”यूपी बोर्ड” href=”https://www.abplive.com/exam-results/up-board-result-5e5e667ed295c.html” data-type=”interlinkingkeywords”>यूपी बोर्ड</a> परीक्षाओं को लेकर अब तक कुल 29 एफ आई आर दर्ज कराई गई है. प्रदेश के दूसरे हिस्सों की तरह बोर्ड के मुख्यालय वाले जिले प्रयागराज में भी आज की परीक्षा बिना किसी विवाद या गड़बड़ी के संपन्न हुई है. डीआईओएस पीएन सिंह खुद कंट्रोल रूम के जरिए जिले में बनाए गए 335 परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>डीआईओएस पीएन सिंह के मुताबिक बोर्ड परीक्षाओं को लेकर प्रयागराज जिले को 8 जोन, 8 सुपर जोन और 33 सेक्टर में बांटा गया है. सुपर जोन में एसडीएम, जोन में तहसीलदार और सेक्टर लेवल पर बीडीओ वा नायब तहसीलदार को सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात किया गया है. उनके मुताबिक जिले स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम में 35 अध्यापकों व सहायकों की तैनाती की गई है. इसके अलावा नकल व अन्य गड़बड़ी को पकड़ने के लिए नौ सचल दस्ते बनाए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-ka-mausam-weather-update-today-4-march-up-imd-forecast-cold-day-noida-lucknow-prayagraj-weather-2896552″><strong>यूपी में सर्दी की विदाई, अब बढ़ेगी गर्मी, अगले दो दिन तेज हवाओं का अलर्ट, जानें- मौसम का हाल</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Board Exam 2025:</strong> यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का सोमवार को चौथा रहा, बोर्ड एग्जाम के चौथे दिन की परीक्षा भी शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई है. पहली पाली में हाई स्कूल की संस्कृत और इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान व गणित की महत्वपूर्ण परीक्षा थी, जबकि दूसरी पाली में हाई स्कूल की संगीत और इंटरमीडिएट की चित्रकला की परीक्षाएं थी. यूपी बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दोनों पालियों में होने वाली परीक्षाओं के लिए 2401586 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे. हालांकि इनमें से 164746 स्टूडेंट अनुपस्थित रहे. सोमवार को परीक्षा में दोनों पालियों में 2236840 स्टूडेंट ही शामिल हुए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के मुताबिक आज हुई परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों में शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई है. बोर्ड सचिव का दावा है कि कहीं से किसी गड़बड़ी की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. आज एक छात्रा नकल करते हुए पकड़ी गई है. 24 फरवरी से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा में अब तक कुल 10 स्टूडेंट नकल करते हुए पकड़े गए हैं. सोमवार को कुल आठ मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई है. इनमें से पांच एफ आई आर दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे मुन्ना भाइयों के खिलाफ दर्ज कराई गई है. इसके अलावा एक एक मुकदमा केंद्र व्यवस्थापक – प्रबंधक और अन्य के खिलाफ दर्ज कराया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अब तक कुल 29 एफआईआर कराई गईं दर्ज </strong><br /><a title=”यूपी बोर्ड” href=”https://www.abplive.com/exam-results/up-board-result-5e5e667ed295c.html” data-type=”interlinkingkeywords”>यूपी बोर्ड</a> परीक्षाओं को लेकर अब तक कुल 29 एफ आई आर दर्ज कराई गई है. प्रदेश के दूसरे हिस्सों की तरह बोर्ड के मुख्यालय वाले जिले प्रयागराज में भी आज की परीक्षा बिना किसी विवाद या गड़बड़ी के संपन्न हुई है. डीआईओएस पीएन सिंह खुद कंट्रोल रूम के जरिए जिले में बनाए गए 335 परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>डीआईओएस पीएन सिंह के मुताबिक बोर्ड परीक्षाओं को लेकर प्रयागराज जिले को 8 जोन, 8 सुपर जोन और 33 सेक्टर में बांटा गया है. सुपर जोन में एसडीएम, जोन में तहसीलदार और सेक्टर लेवल पर बीडीओ वा नायब तहसीलदार को सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात किया गया है. उनके मुताबिक जिले स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम में 35 अध्यापकों व सहायकों की तैनाती की गई है. इसके अलावा नकल व अन्य गड़बड़ी को पकड़ने के लिए नौ सचल दस्ते बनाए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-ka-mausam-weather-update-today-4-march-up-imd-forecast-cold-day-noida-lucknow-prayagraj-weather-2896552″><strong>यूपी में सर्दी की विदाई, अब बढ़ेगी गर्मी, अगले दो दिन तेज हवाओं का अलर्ट, जानें- मौसम का हाल</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दिल्ली नगर निगम में बजट भाषण से पहले सदन स्थगित, नेता प्रतिपक्ष ने AAP पर लगाए गंभीर आरोप
UP Board 2025: प्रयागराज में बोर्ड एग्जाम के चौथे दिन डेढ़ लाख से ज्यादा स्टूडेंट गैर हाज़िर, नकल करते पकड़ी गई छात्रा
