कांगड़ा में नवरात्र पर बढ़ेगी श्रद्धालुओं की सुरक्षा:बाणगंगा तक मिनी चलेगी बस, माता के बाग को पर्यटन विभाग से वापस लेंगे

कांगड़ा में नवरात्र पर बढ़ेगी श्रद्धालुओं की सुरक्षा:बाणगंगा तक मिनी चलेगी बस, माता के बाग को पर्यटन विभाग से वापस लेंगे

हिमाचल के कांगड़ा में मंगलवार को ग्रीष्मकालीन नवरात्र को लेकर मंदिर न्यास की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंदिर सहायक आयुक्त और एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने की। एसडीएम ने बताया कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। कांगड़ा बनेड़ खड़ के पास घाट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस कार्य में कैप्टन शैलेश सियाज फाउंडेशन सहयोग कर रही है। पार्किंग स्थलों पर साइन बोर्ड लगेंगे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं। कांगड़ा तहसील चौक से बाणगंगा तक मिनी बस सेवा शुरू की जाएगी। सभी पार्किंग स्थलों पर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। कांगड़ा मेन बाजार में वन-वे व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए हैं। पर्यटन विभाग से बाग वापस लेगा मंदिर मंदिर की आय बढ़ाने के लिए माता के बाग को पर्यटन विभाग से वापस लेने का प्रस्ताव रखा गया है। मंदिर प्रशासन जल्द ही इस बाग का खुद संचालन करेगा। मंदिर के अंतर्गत आने वाली सभी सराय में साफ-सफाई, बिजली और पानी की उचित व्यवस्था की जाएगी। सभी विभागों के अधिकारियों को अपना कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। हिमाचल के कांगड़ा में मंगलवार को ग्रीष्मकालीन नवरात्र को लेकर मंदिर न्यास की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंदिर सहायक आयुक्त और एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने की। एसडीएम ने बताया कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। कांगड़ा बनेड़ खड़ के पास घाट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस कार्य में कैप्टन शैलेश सियाज फाउंडेशन सहयोग कर रही है। पार्किंग स्थलों पर साइन बोर्ड लगेंगे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं। कांगड़ा तहसील चौक से बाणगंगा तक मिनी बस सेवा शुरू की जाएगी। सभी पार्किंग स्थलों पर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। कांगड़ा मेन बाजार में वन-वे व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए हैं। पर्यटन विभाग से बाग वापस लेगा मंदिर मंदिर की आय बढ़ाने के लिए माता के बाग को पर्यटन विभाग से वापस लेने का प्रस्ताव रखा गया है। मंदिर प्रशासन जल्द ही इस बाग का खुद संचालन करेगा। मंदिर के अंतर्गत आने वाली सभी सराय में साफ-सफाई, बिजली और पानी की उचित व्यवस्था की जाएगी। सभी विभागों के अधिकारियों को अपना कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।   हिमाचल | दैनिक भास्कर