हरियाणा के फरीदाबाद में ट्रैफिक पुलिस पुराने चालान का राशि भुगतान ना करने वाले वाहनों की तलाश कर रही है। जिन वाहनों ने तय समय में अपने पुराने चालान राशि का भुगतान नही किया है उनको पुलिस ढूंढ कर राशि जमा करा रही है। पुलिस ने 3503 वाहनों की चेकिंग मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने फरीदाबाद में अलग-अलग जगह पर 3503 वाहनों को चैक किया। पुलिस को चैकिंग के दौरान पता चला कि, इनमें से 762 वाहनों का चालान कटा हुआ है। लेकिन उसको तय समय में भरा नही गया है। जिसके बाद वाहन मालिकों को चालान की राशि को जमा करवाने के लिए आदेश दिए गए। इस दौरान मौके पर ही 95 वाहन चालकों ने चालान की राशि का भुगतान कर दिया। बाकी को जल्द से जल्द चालान की राशि का भुगतान करने का आदेश देकर छोड़ा गया है। तय समय में भुगतान ना करने वाहनों को पुलिस लेगी कब्जे में फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ACP जसलीन कौर ने बताया कि जिन वाहन मालिकों ने तय समय के अन्दर चालान की राशि का भुगतान नही किया है। पुलिस ने उनको राशि का भुगतान करने के के आदेश दिए है, अगर इसके बाद भी वो चालान की राशि नही भरते है तो पुलिस उनके वाहनों को कब्जे में लेना शुरू कर देगी। चालान भरने का समय और स्थान ट्रैफिक पुलिस के अनुसार किसी भी वाहन को अपने चालान की राशि को भरने के लिए 90 से 180 दिन तक का समय मिलता है। जिन वाहनों का चालान 90 दिन से कम समय से लम्बित हैं। वो अपने चालान की राशि, अपने नजदीक पुलिस थाना, यातायात बूथ, चालान ब्रांच ( सैक्टर 12 व बल्लभगढ़ ) में उपलब्ध क्यूआर कोड स्कैनर पर कर सकते है। जिनके चालान को 90 दिन से 180 दिन का समय हो चुका है । वो Virtual Court के Online link- vcourts.gov.in/virtual court पर जाकर भुगतान कर सकते है। जिन चालानों को 180 दिन से ज्यादा समय हो चुका है तथा Regular Court में भेजे जा चुके हैं उनका भुगतान सम्बन्धित न्यायालय में किया जा सकता है। हरियाणा के फरीदाबाद में ट्रैफिक पुलिस पुराने चालान का राशि भुगतान ना करने वाले वाहनों की तलाश कर रही है। जिन वाहनों ने तय समय में अपने पुराने चालान राशि का भुगतान नही किया है उनको पुलिस ढूंढ कर राशि जमा करा रही है। पुलिस ने 3503 वाहनों की चेकिंग मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने फरीदाबाद में अलग-अलग जगह पर 3503 वाहनों को चैक किया। पुलिस को चैकिंग के दौरान पता चला कि, इनमें से 762 वाहनों का चालान कटा हुआ है। लेकिन उसको तय समय में भरा नही गया है। जिसके बाद वाहन मालिकों को चालान की राशि को जमा करवाने के लिए आदेश दिए गए। इस दौरान मौके पर ही 95 वाहन चालकों ने चालान की राशि का भुगतान कर दिया। बाकी को जल्द से जल्द चालान की राशि का भुगतान करने का आदेश देकर छोड़ा गया है। तय समय में भुगतान ना करने वाहनों को पुलिस लेगी कब्जे में फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ACP जसलीन कौर ने बताया कि जिन वाहन मालिकों ने तय समय के अन्दर चालान की राशि का भुगतान नही किया है। पुलिस ने उनको राशि का भुगतान करने के के आदेश दिए है, अगर इसके बाद भी वो चालान की राशि नही भरते है तो पुलिस उनके वाहनों को कब्जे में लेना शुरू कर देगी। चालान भरने का समय और स्थान ट्रैफिक पुलिस के अनुसार किसी भी वाहन को अपने चालान की राशि को भरने के लिए 90 से 180 दिन तक का समय मिलता है। जिन वाहनों का चालान 90 दिन से कम समय से लम्बित हैं। वो अपने चालान की राशि, अपने नजदीक पुलिस थाना, यातायात बूथ, चालान ब्रांच ( सैक्टर 12 व बल्लभगढ़ ) में उपलब्ध क्यूआर कोड स्कैनर पर कर सकते है। जिनके चालान को 90 दिन से 180 दिन का समय हो चुका है । वो Virtual Court के Online link- vcourts.gov.in/virtual court पर जाकर भुगतान कर सकते है। जिन चालानों को 180 दिन से ज्यादा समय हो चुका है तथा Regular Court में भेजे जा चुके हैं उनका भुगतान सम्बन्धित न्यायालय में किया जा सकता है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
