फाजिल्का में दिव्यांग लड़के से कुकर्म:मैच देखने गया था, धोखे से मंडी ले गए कुछ युवा, घर आकर पिता को बताई घटना

फाजिल्का में दिव्यांग लड़के से कुकर्म:मैच देखने गया था, धोखे से मंडी ले गए कुछ युवा, घर आकर पिता को बताई घटना

पंजाब में फाजिल्का के एक मंदबुद्धि लड़के के साथ गांव के ही युवा ने कुकर्म कर दिया l घटना के बाद लड़के के पिता द्वारा उसे इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l पिता लड़के की मेडिकल जांच के तहत मामले में इंसाफ की मांग कर रहा है l जानकारी देते हुए जसकरण सिंह ने बताया पीड़ित परिवार गांव महुआना के रहने वाला है l उनका लड़का बचपन से ही दिमागी स्तर पर ठीक नहीं है और न ही अच्छे से बोल सकता है l लड़के के साथ कुछ युवाओं ने गलत काम किया है l धोखे से खाली जगह ले गए युवा पिता ने बताया कि उसका लड़का गांव में मैच देख रहा था तभी उक्त युवा लोग उसे धोखे से मंडी वाली खाली जगह पर ले गए। वहां पर लड़के के कपड़े उतारे और कुकर्म किया गया l जिसके बाद उसका लड़का घर आ गया लेकिन ब्लीडिंग नहीं रुक रही थी l पुलिस का बयान थाना अरनीवाला के एसएचओ अंग्रेज कुमार का कहना है कि मामले में एमएलआर थाना प्राप्त होने के बाद जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी। पंजाब में फाजिल्का के एक मंदबुद्धि लड़के के साथ गांव के ही युवा ने कुकर्म कर दिया l घटना के बाद लड़के के पिता द्वारा उसे इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l पिता लड़के की मेडिकल जांच के तहत मामले में इंसाफ की मांग कर रहा है l जानकारी देते हुए जसकरण सिंह ने बताया पीड़ित परिवार गांव महुआना के रहने वाला है l उनका लड़का बचपन से ही दिमागी स्तर पर ठीक नहीं है और न ही अच्छे से बोल सकता है l लड़के के साथ कुछ युवाओं ने गलत काम किया है l धोखे से खाली जगह ले गए युवा पिता ने बताया कि उसका लड़का गांव में मैच देख रहा था तभी उक्त युवा लोग उसे धोखे से मंडी वाली खाली जगह पर ले गए। वहां पर लड़के के कपड़े उतारे और कुकर्म किया गया l जिसके बाद उसका लड़का घर आ गया लेकिन ब्लीडिंग नहीं रुक रही थी l पुलिस का बयान थाना अरनीवाला के एसएचओ अंग्रेज कुमार का कहना है कि मामले में एमएलआर थाना प्राप्त होने के बाद जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर