Maharashtra: ‘मुंबई कांग्रेस कार्यालय में अब ताला लगना…’, शिवसेना नेता संजय निरुपम का बड़ा दावा

Maharashtra: ‘मुंबई कांग्रेस कार्यालय में अब ताला लगना…’, शिवसेना नेता संजय निरुपम का बड़ा दावा

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News: </strong>शिवसेना नेता संजय निरुपम ने दावा किया है कि कांग्रेस ने अपने मुंबई दफ्तर का किराया कई वर्षों से नहीं भरा है और बकाया लाखों में है. उन्होंने यहां तक कहा कि बिजली बिल ना भरने के कारण डिस्ट्रीब्यूटर मीटर उठाकर ले गया है. संजय निरुपम ने पिछले साल ही कांग्रेस छोड़कर शिवसेना ज्वाइन कर लिया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निरुपम ने X पर लिखा, ” मुंबई कांग्रेस के दफ़्तर पर बस ताला लगना बाक़ी है. दफ़्तर का भाड़ा वर्षों से नहीं भरा गया है. बकाया 18 लाख हो गया है. बिजली बिल का बकाया 5 लाख हो गया है. बिजली कट गई थी.डिस्ट्रीब्यूटर मीटर उठाकर ले गया था. (FYI दक्षिण मुंबई में बिजली सप्लायर अदानी नहीं बेस्ट है).” चूंकि कांग्रेस अडानी पर हमलावर रहती है इसलिए उन्होंने यहां खासकर यह उल्लेख किया है कि अडानी सप्लायर नहीं है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>मुंबई कांग्रेस के दफ़्तर पर बस ताला लगना बाक़ी है।<br /><br />दफ़्तर का भाड़ा वर्षों से नहीं भरा गया है।<br />बकाया 18 लाख हो गया है।<br />बिजली बिल का बकाया 5 लाख हो गया है।<br />बिजली कट गई थी।डिस्ट्रीब्यूटर मीटर उठाकर ले गया था।<br />(FYI दक्षिण मुंबई में बिजली सप्लायर अदानी नहीं बेस्ट है)<br /><br />मैं चार वर्षों&hellip;</p>
&mdash; Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) <a href=”https://twitter.com/sanjaynirupam/status/1897881748500807812?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 7, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मेरे समय में नहीं हुई ऐसी स्थिति – संजय निरुपम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे लिखा, ”मैं चार वर्षों तक मुंबई कांग्रेस का अध्यक्ष था. कभी ऐसी शर्मनाक स्थिति पैदा नहीं हुई थी. मुंबई कांग्रेस चलाने का महीने का खर्चा 14 लाख रुपये था. इसमें ऑफ़िस का भाड़ा,बिजली बिल,सभी कर्मचारियों का वेतन शामिल था. सुना है पिछले 10 महीने से मुंबई कांग्रेस के कर्मचारियों को वेतन भी नहीं मिला है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिवसेना-यूबीटी के पैरों की जूती बनी कांग्रेस – संजय निरुपम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निरुपम ने आगे कहा कि&nbsp;मेरे जमाने में एक ही असहज स्थिति पैदा हुई थी जब चायवाले का भारी बिल सामने आया था. मगर वह उसकी ओवरबिलिंग थी.वह भी सेटल कर दिया गया था.&nbsp;मेरे जमाने में भी पार्टी विपक्ष में थी और मैं सांसद भी नहीं था. फिर आज ऐसी दुर्गति क्यों हो गई पार्टी की ?&nbsp;एक, नेता यूट्यूब वीडियो बनाने में व्यस्त हैं. दो, कांग्रेस पार्टी पूर्णतया उबाठा के पैरों की जूती बन गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ” मैंने वर्षों पहले कहा था, कांग्रेस पार्टी का कामकाज उद्धव ठाकरे की पार्टी के नाम आउटसोर्स मत करिए. खड़गे, वेणुगोपाल जैसे परम ज्ञानी मुझे इगनोर करते रहे. आज नतीजा सामने है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Maharashtra: उद्धव ठाकरे गुट के MLC अनिल परब के बिगड़े बोल, छत्रपति संभाजी महाराज से की अपनी तुलना” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-shiv-sena-ubt-uddhav-thackeray-faction-mlc-anil-parab-compared-himself-to-chhatrapati-sambhaji-maharaj-2898740″ target=”_self”>Maharashtra: उद्धव ठाकरे गुट के MLC अनिल परब के बिगड़े बोल, छत्रपति संभाजी महाराज से की अपनी तुलना</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News: </strong>शिवसेना नेता संजय निरुपम ने दावा किया है कि कांग्रेस ने अपने मुंबई दफ्तर का किराया कई वर्षों से नहीं भरा है और बकाया लाखों में है. उन्होंने यहां तक कहा कि बिजली बिल ना भरने के कारण डिस्ट्रीब्यूटर मीटर उठाकर ले गया है. संजय निरुपम ने पिछले साल ही कांग्रेस छोड़कर शिवसेना ज्वाइन कर लिया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निरुपम ने X पर लिखा, ” मुंबई कांग्रेस के दफ़्तर पर बस ताला लगना बाक़ी है. दफ़्तर का भाड़ा वर्षों से नहीं भरा गया है. बकाया 18 लाख हो गया है. बिजली बिल का बकाया 5 लाख हो गया है. बिजली कट गई थी.डिस्ट्रीब्यूटर मीटर उठाकर ले गया था. (FYI दक्षिण मुंबई में बिजली सप्लायर अदानी नहीं बेस्ट है).” चूंकि कांग्रेस अडानी पर हमलावर रहती है इसलिए उन्होंने यहां खासकर यह उल्लेख किया है कि अडानी सप्लायर नहीं है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>मुंबई कांग्रेस के दफ़्तर पर बस ताला लगना बाक़ी है।<br /><br />दफ़्तर का भाड़ा वर्षों से नहीं भरा गया है।<br />बकाया 18 लाख हो गया है।<br />बिजली बिल का बकाया 5 लाख हो गया है।<br />बिजली कट गई थी।डिस्ट्रीब्यूटर मीटर उठाकर ले गया था।<br />(FYI दक्षिण मुंबई में बिजली सप्लायर अदानी नहीं बेस्ट है)<br /><br />मैं चार वर्षों&hellip;</p>
&mdash; Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) <a href=”https://twitter.com/sanjaynirupam/status/1897881748500807812?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 7, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मेरे समय में नहीं हुई ऐसी स्थिति – संजय निरुपम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे लिखा, ”मैं चार वर्षों तक मुंबई कांग्रेस का अध्यक्ष था. कभी ऐसी शर्मनाक स्थिति पैदा नहीं हुई थी. मुंबई कांग्रेस चलाने का महीने का खर्चा 14 लाख रुपये था. इसमें ऑफ़िस का भाड़ा,बिजली बिल,सभी कर्मचारियों का वेतन शामिल था. सुना है पिछले 10 महीने से मुंबई कांग्रेस के कर्मचारियों को वेतन भी नहीं मिला है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिवसेना-यूबीटी के पैरों की जूती बनी कांग्रेस – संजय निरुपम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निरुपम ने आगे कहा कि&nbsp;मेरे जमाने में एक ही असहज स्थिति पैदा हुई थी जब चायवाले का भारी बिल सामने आया था. मगर वह उसकी ओवरबिलिंग थी.वह भी सेटल कर दिया गया था.&nbsp;मेरे जमाने में भी पार्टी विपक्ष में थी और मैं सांसद भी नहीं था. फिर आज ऐसी दुर्गति क्यों हो गई पार्टी की ?&nbsp;एक, नेता यूट्यूब वीडियो बनाने में व्यस्त हैं. दो, कांग्रेस पार्टी पूर्णतया उबाठा के पैरों की जूती बन गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ” मैंने वर्षों पहले कहा था, कांग्रेस पार्टी का कामकाज उद्धव ठाकरे की पार्टी के नाम आउटसोर्स मत करिए. खड़गे, वेणुगोपाल जैसे परम ज्ञानी मुझे इगनोर करते रहे. आज नतीजा सामने है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Maharashtra: उद्धव ठाकरे गुट के MLC अनिल परब के बिगड़े बोल, छत्रपति संभाजी महाराज से की अपनी तुलना” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-shiv-sena-ubt-uddhav-thackeray-faction-mlc-anil-parab-compared-himself-to-chhatrapati-sambhaji-maharaj-2898740″ target=”_self”>Maharashtra: उद्धव ठाकरे गुट के MLC अनिल परब के बिगड़े बोल, छत्रपति संभाजी महाराज से की अपनी तुलना</a></strong></p>  महाराष्ट्र UP Politics: 30 साल में मायावती ने BSP की नींव रखने वाले इन नेताओं को निकाल ‘फेंका’, देखें लिस्ट