इंस्टाग्राम पर लड़की से बात करने को लेकर 10वीं और 7वीं के छात्र ने 13 वर्ष के रिहान की ली जान

इंस्टाग्राम पर लड़की से बात करने को लेकर 10वीं और 7वीं के छात्र ने 13 वर्ष के रिहान की ली जान

<p style=”text-align: justify;”><strong>Ghaziabad News:</strong> गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र में 3 मार्च को 13 वर्ष का रिहान घर से नमाज पढ़ने के लिए निकला था और फिर घर नहीं लौटा. इस मामले में रिहान के पिता वकील ने 4 मार्च को थाना साहिबाबाद में मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस ने जब सीसीटीवी मैन्युअल इंटेलिजेंस से पता किया तो दो आरोपी जिनमें से एक क्लास 10th का छात्र है तो वही दूसरा सातवी का छात्र को गिरफ्तार किया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>गाजियाबाद की थाना साहिबाबाद पुलिस ने 13 वर्ष के रिहान की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि रिहान एक लड़की से इंस्टाग्राम पर बात करता था. यह बातें करीब 1 साल से चल रही थी. इसी दौरान एक दसवीं क्लास का छात्र भी उस लड़की से बात करने लगा. दसवीं क्लास के छात्र के मुताबिक उस को वह लड़की बहुत अच्छी लगती थी. इसीलिए उसने रिहान से उस लड़की से बात करने के लिए मना किया. लेकिन रिहान नहीं माना तो दसवीं के छात्र ने रिहान को जान से मारने की प्लानिंग शुरू कर दी.&nbsp;</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/B6PqeGds7G0?si=NjYh1WC-GRXCKuVS” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने घटनास्थल से चाकू बरामद किया<br /></strong>इसमें उसने अपने एक सातवीं क्लास के दोस्त को भी शामिल कर लिया. वही दोस्त चाकू का इंतजाम करके लाया था. दोनों नाबालिक अपराधी रिहान को रील बनाने के नाम पर अपने साथ ले गए और पारसनाथ बिल्डिंग की छत पर उन्होंने रिहान के माथे पर जोर से ईट मारी जिससे वह जमीन पर गिर गया. उसके बाद ताबड़तोड़ चाकू से पेट पर वार किया. दोनों नाबालिक अपराधी इतने शातिर थे कि उन्होंने रिहान की पहचान छुपाने के लिए सर और चेहरे पर बार-बार वार किया और उसका फोन हिंडन नदी में फेंक दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटनास्थल से चाकू और &nbsp;रिहान के कपड़े आदि भी बरामद किए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/barabanki-bride-refused-to-marry-saying-that-the-kuldevta-does-not-match-ann-2898449″>बाराबंकी में कुलदेवता का मिलान न होने पर बैरंग लौटी बारात, दुल्हन ने दूल्हे पर लगाए कई आरोप</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ghaziabad News:</strong> गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र में 3 मार्च को 13 वर्ष का रिहान घर से नमाज पढ़ने के लिए निकला था और फिर घर नहीं लौटा. इस मामले में रिहान के पिता वकील ने 4 मार्च को थाना साहिबाबाद में मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस ने जब सीसीटीवी मैन्युअल इंटेलिजेंस से पता किया तो दो आरोपी जिनमें से एक क्लास 10th का छात्र है तो वही दूसरा सातवी का छात्र को गिरफ्तार किया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>गाजियाबाद की थाना साहिबाबाद पुलिस ने 13 वर्ष के रिहान की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि रिहान एक लड़की से इंस्टाग्राम पर बात करता था. यह बातें करीब 1 साल से चल रही थी. इसी दौरान एक दसवीं क्लास का छात्र भी उस लड़की से बात करने लगा. दसवीं क्लास के छात्र के मुताबिक उस को वह लड़की बहुत अच्छी लगती थी. इसीलिए उसने रिहान से उस लड़की से बात करने के लिए मना किया. लेकिन रिहान नहीं माना तो दसवीं के छात्र ने रिहान को जान से मारने की प्लानिंग शुरू कर दी.&nbsp;</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/B6PqeGds7G0?si=NjYh1WC-GRXCKuVS” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने घटनास्थल से चाकू बरामद किया<br /></strong>इसमें उसने अपने एक सातवीं क्लास के दोस्त को भी शामिल कर लिया. वही दोस्त चाकू का इंतजाम करके लाया था. दोनों नाबालिक अपराधी रिहान को रील बनाने के नाम पर अपने साथ ले गए और पारसनाथ बिल्डिंग की छत पर उन्होंने रिहान के माथे पर जोर से ईट मारी जिससे वह जमीन पर गिर गया. उसके बाद ताबड़तोड़ चाकू से पेट पर वार किया. दोनों नाबालिक अपराधी इतने शातिर थे कि उन्होंने रिहान की पहचान छुपाने के लिए सर और चेहरे पर बार-बार वार किया और उसका फोन हिंडन नदी में फेंक दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटनास्थल से चाकू और &nbsp;रिहान के कपड़े आदि भी बरामद किए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/barabanki-bride-refused-to-marry-saying-that-the-kuldevta-does-not-match-ann-2898449″>बाराबंकी में कुलदेवता का मिलान न होने पर बैरंग लौटी बारात, दुल्हन ने दूल्हे पर लगाए कई आरोप</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड UP Politics: 30 साल में मायावती ने BSP की नींव रखने वाले इन नेताओं को निकाल ‘फेंका’, देखें लिस्ट