<div id=”:w0″ class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” style=”text-align: justify;” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:14k” aria-controls=”:14k” aria-expanded=”false”>
<p><strong>Ujjain Crime News:</strong> मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में दो युवक सरकारी विभाग में वाहन अटैच कराने के नाम पर एग्रीमेंट बनवाकर कार जालसाज लोगों से किराए पर कार लेते थे. उसके बाद कार मालिकों का भरोसा जीतने के लिए जालसाजों की ओर से एक दो-माह तक तय समय पर पेमेंट भी दिया जाता था. फिर जालसाज कार को धोखे से गिरवी रखकर लग्जरी लाइफ जीते थे. इस तरीके से जालसाज ने 21 से ज्यादा कार अपने कब्जे में ले लिए. <br /><br />उज्जैन पुलिस शिकायत मिलने पर पीछा करते-करते जब इन युवकों तक पहुंची तो कमाई का नायाब तरीका जानकर हैरान रह गई. इस मामले में नानाखेड़ा थाना पुलिस ने शिकायत मिलने पर 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. <br /><br />उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि नानाखेड़ा थाना पुलिस को शिवम पवार नामक युवक ने शिकायत करते हुए बताया था कि उसने जगदीश परमार पिता नंद किशोर परमार निवासी रामी नगर उज्जैन के साथ कार को सरकारी विभाग में अटैच करने का अनुबंध किया था. इस अनुबंध में जगदीश परमार ने किराया भी तय किया था. उसने एक दो महीने तक किराया दिया. इसके बाद किराया देने से इंकार कर दिया. <br /><br />बार-बार कहने पर भी आरोपी जगदीश परमार द्वारा गाड़ी को वापस नहीं लौटा रहा था. इस मामले की जब पुलिस ने जांच की तो कई और फरियादी भी सामने आ गए. इसके बाद पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने आरोपी जगदीश की गिरफ्तारी को लेकर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया. नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके कब्जे से 21 कार बरामद की गई है.<br /><br /><strong>गाड़ी गिरवे रखवाने के लिए रखे दलाल</strong> <br /><br />नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि धोखाधड़ी का यह अपने आप में अलग ही मामला है. आरोपी जगदीश परमार ने गाड़ी को गिरवे रखवाने के लिए दलाल तक रख लिए थे. इस मामले में माकडोन के रहने वाले लाड सिंह नामक एक अन्य आरोपी की पुलिस को अभी तलाश है. वह जगदीश परमार का सहयोगी है. आरोपी जगदीश परमार 10 लाख की गाड़ी 2 में गिरवी रख देता था.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/dKGPkV–y4I?si=uATfVkp7JFyoZOwQ” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
</div> <div id=”:w0″ class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” style=”text-align: justify;” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:14k” aria-controls=”:14k” aria-expanded=”false”>
<p><strong>Ujjain Crime News:</strong> मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में दो युवक सरकारी विभाग में वाहन अटैच कराने के नाम पर एग्रीमेंट बनवाकर कार जालसाज लोगों से किराए पर कार लेते थे. उसके बाद कार मालिकों का भरोसा जीतने के लिए जालसाजों की ओर से एक दो-माह तक तय समय पर पेमेंट भी दिया जाता था. फिर जालसाज कार को धोखे से गिरवी रखकर लग्जरी लाइफ जीते थे. इस तरीके से जालसाज ने 21 से ज्यादा कार अपने कब्जे में ले लिए. <br /><br />उज्जैन पुलिस शिकायत मिलने पर पीछा करते-करते जब इन युवकों तक पहुंची तो कमाई का नायाब तरीका जानकर हैरान रह गई. इस मामले में नानाखेड़ा थाना पुलिस ने शिकायत मिलने पर 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. <br /><br />उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि नानाखेड़ा थाना पुलिस को शिवम पवार नामक युवक ने शिकायत करते हुए बताया था कि उसने जगदीश परमार पिता नंद किशोर परमार निवासी रामी नगर उज्जैन के साथ कार को सरकारी विभाग में अटैच करने का अनुबंध किया था. इस अनुबंध में जगदीश परमार ने किराया भी तय किया था. उसने एक दो महीने तक किराया दिया. इसके बाद किराया देने से इंकार कर दिया. <br /><br />बार-बार कहने पर भी आरोपी जगदीश परमार द्वारा गाड़ी को वापस नहीं लौटा रहा था. इस मामले की जब पुलिस ने जांच की तो कई और फरियादी भी सामने आ गए. इसके बाद पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने आरोपी जगदीश की गिरफ्तारी को लेकर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया. नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके कब्जे से 21 कार बरामद की गई है.<br /><br /><strong>गाड़ी गिरवे रखवाने के लिए रखे दलाल</strong> <br /><br />नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि धोखाधड़ी का यह अपने आप में अलग ही मामला है. आरोपी जगदीश परमार ने गाड़ी को गिरवे रखवाने के लिए दलाल तक रख लिए थे. इस मामले में माकडोन के रहने वाले लाड सिंह नामक एक अन्य आरोपी की पुलिस को अभी तलाश है. वह जगदीश परमार का सहयोगी है. आरोपी जगदीश परमार 10 लाख की गाड़ी 2 में गिरवी रख देता था.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/dKGPkV–y4I?si=uATfVkp7JFyoZOwQ” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
</div> मध्य प्रदेश Dhirendra Krishna Shastri: ‘…तो जेल भेज दिया जाएगा’, बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चेतावनी!
लालच देकर 21 कार किराए पर लेने के बाद रख दी गिरवी, आरोपियों की लग्जरी लाइफ देख पुलिस रह गई दंग
