हरियाणा के नूंह में नकल रहित परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन ने खूब सख्ती की हुई है। बावजूद इसके वास्तविक छात्रों के स्थान पर फर्जी स्टूडेंट्स द्वारा परीक्षा देने के मामले कम नहीं हो रहे है। पुलिस ने जिले के दो स्कूलों से 5 फर्जी छात्रों को पकड़ा है, जिनमें एक लड़की भी शामिल है। सदर थाना पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिंदी के पेपर में पकड़े गए छात्र
जानकारी के मुताबिक, गांव सौंख के राजकीय मिडिल स्कूल में शुक्रवार को 10वीं कक्षा का हिंदी का पेपर चल रहा था। इसी दौरान सेंटर सुपरिटेंडेंट ने शक के आधार पर एक विद्यार्थी से पूछताछ की तो उसके फर्जी परीक्षार्थी होने का शक यकीन में बदल गया। इसके बाद पूरे सेंटर की जांच की जांच की गई तो एक छात्रा समेत चार फर्जी परीक्षार्थी सामने आए। उन्होंने तुरंत पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची नूंह सदर पुलिस स्टेशन की टीम ने चारों फर्जी परीक्षार्थियों को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही हाजी बख्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल सतपुतियाका से भी एक फर्जी छात्र को पकड़ा गया है। पुलिस ने किया केस दर्ज
थाना सदर प्रभारी इंदर जीत ने बताया कि 5 फर्जी स्टूडेंट को पकड़ा गया है। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही जांच की जा रही है कि ये किन वास्तविक विद्यार्थियों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी रेगुलर स्टूडेंट हैं। गौरतलब है कि गत तीन मार्च को भी नूंह में स्थित माउंट अरावली स्कूल से 34 फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार किए गए थे। उसके बाद 5 और असल छात्रों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उस समय पकड़े गए सभी परीक्षार्थी ओपन स्कूल के स्टूडेंट के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। लेकिन शुक्रवार को पकड़े गए सभी फर्जी परीक्षार्थी रेगुलर स्टूडेंट के स्थान पर परीक्षा केंद्रों में पहुंचे थे। माउंट अरावली पब्लिक स्कूल पर गंभीर आरोप
बता दे कि नूंह के जिस स्कूल से सबसे ज्यादा फर्जी छात्र पकड़े गए है उस स्कूल पर गंभीर आरोप लग रहे है। माउंट अरावली पब्लिक स्कूल पर आरोप है कि उन्होंने एक छात्र से 20 हजार रुपए की मांग करते हुए अच्छे नंबर दिलाने की बात कही थी। जब पैसे नहीं दिए तो स्कूल संचालक छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल छात्र के परिजनों ने इसकी शिकायत नूंह पुलिस अधीक्षक को देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। हरियाणा के नूंह में नकल रहित परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन ने खूब सख्ती की हुई है। बावजूद इसके वास्तविक छात्रों के स्थान पर फर्जी स्टूडेंट्स द्वारा परीक्षा देने के मामले कम नहीं हो रहे है। पुलिस ने जिले के दो स्कूलों से 5 फर्जी छात्रों को पकड़ा है, जिनमें एक लड़की भी शामिल है। सदर थाना पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिंदी के पेपर में पकड़े गए छात्र
जानकारी के मुताबिक, गांव सौंख के राजकीय मिडिल स्कूल में शुक्रवार को 10वीं कक्षा का हिंदी का पेपर चल रहा था। इसी दौरान सेंटर सुपरिटेंडेंट ने शक के आधार पर एक विद्यार्थी से पूछताछ की तो उसके फर्जी परीक्षार्थी होने का शक यकीन में बदल गया। इसके बाद पूरे सेंटर की जांच की जांच की गई तो एक छात्रा समेत चार फर्जी परीक्षार्थी सामने आए। उन्होंने तुरंत पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची नूंह सदर पुलिस स्टेशन की टीम ने चारों फर्जी परीक्षार्थियों को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही हाजी बख्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल सतपुतियाका से भी एक फर्जी छात्र को पकड़ा गया है। पुलिस ने किया केस दर्ज
थाना सदर प्रभारी इंदर जीत ने बताया कि 5 फर्जी स्टूडेंट को पकड़ा गया है। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही जांच की जा रही है कि ये किन वास्तविक विद्यार्थियों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी रेगुलर स्टूडेंट हैं। गौरतलब है कि गत तीन मार्च को भी नूंह में स्थित माउंट अरावली स्कूल से 34 फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार किए गए थे। उसके बाद 5 और असल छात्रों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उस समय पकड़े गए सभी परीक्षार्थी ओपन स्कूल के स्टूडेंट के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। लेकिन शुक्रवार को पकड़े गए सभी फर्जी परीक्षार्थी रेगुलर स्टूडेंट के स्थान पर परीक्षा केंद्रों में पहुंचे थे। माउंट अरावली पब्लिक स्कूल पर गंभीर आरोप
बता दे कि नूंह के जिस स्कूल से सबसे ज्यादा फर्जी छात्र पकड़े गए है उस स्कूल पर गंभीर आरोप लग रहे है। माउंट अरावली पब्लिक स्कूल पर आरोप है कि उन्होंने एक छात्र से 20 हजार रुपए की मांग करते हुए अच्छे नंबर दिलाने की बात कही थी। जब पैसे नहीं दिए तो स्कूल संचालक छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल छात्र के परिजनों ने इसकी शिकायत नूंह पुलिस अधीक्षक को देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
