सोनीपत में इकलौते बेटे की हादसे में मौत:माता वनभौरी के दर्शन कर लौट रहा था; ट्रक ने मारी कार को टक्कर

सोनीपत में इकलौते बेटे की हादसे में मौत:माता वनभौरी के दर्शन कर लौट रहा था; ट्रक ने मारी कार को टक्कर

हरियाणा के सोनीपत में रॉन्ग साइड चल रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। कार सवार युवक जींद में माता वनभौरी मंदिर से दर्शन कर दिल्ली लौट रहा था। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह माता पिता का इकलौता बेटा था और उसकी शादी हो चुकी थी। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दिल्ली के रोहिणी में सेक्टर 24 में रहने वाले सतबीर ने बताया कि वह एक बेटा व एक बेटी का पिता है। उसका बेटे जतिन की उम्र 30 साल व बेटी शिल्पी की उम्र 32 साल है। वह अपने बेटे की श्शादी कर चुका है। जतिन बुधवार को दिल्ली से अपनी कार लेकर जींद में माता वनभौरी देवी के दर्शन के लिए गया था। शाम को वह जींद से दिल्ली आ रहा था। इस बीच वह भी किसी काम से अपनी बाइक लेकर सोनीपत में सैदपुर में आया था। उसने बताया कि जब वह बड़वासनी से बवाना रोड वाले हाईवे पर पहुंचा तो वहां पर उसका लड़का जतिन अपनी गाडी सहित मिला। वह अपनी कार में उससे आगे चल रहा था। जब वे टोल से करीब 100-150 मीटर आगे पहुंचे तो एक ट्रक रॉन्ग साइड से तेज गति से आया और उसने उसके बेटे की कार में सीधी टक्कर मार दी। वहां मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान हादसा करने वाले ट्रक के ड्राइवर ने अपना नाम मोहम्मद निवासी दिल्ली बताया। उसने ट्रक का नंबर भी नोट कर लिया। इस बीच उसने अपने बेटे को संभाला तो उसकी कार में ही मौत हो चुकी थी। इसके बाद वे जतिन को कार से निकाल कर एम्बुलेंस से सोनीपत के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टर ने उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है। खरखौदा की सैदपुर पुलिस चौकी के SI अशोक ने बताया कि बड़वासनी –बवाना रोड पर टोल के समीप गांव झिन्झौली के पास ट्रक व कार का एक्सीडेंट हुआ है। वे सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तो पता चला कि कार सवार जतिन की मौत हो गई है। ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मारी थी। पुलिस ने जतिन के पिता सतबीर के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। हादसे को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। हरियाणा के सोनीपत में रॉन्ग साइड चल रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। कार सवार युवक जींद में माता वनभौरी मंदिर से दर्शन कर दिल्ली लौट रहा था। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह माता पिता का इकलौता बेटा था और उसकी शादी हो चुकी थी। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दिल्ली के रोहिणी में सेक्टर 24 में रहने वाले सतबीर ने बताया कि वह एक बेटा व एक बेटी का पिता है। उसका बेटे जतिन की उम्र 30 साल व बेटी शिल्पी की उम्र 32 साल है। वह अपने बेटे की श्शादी कर चुका है। जतिन बुधवार को दिल्ली से अपनी कार लेकर जींद में माता वनभौरी देवी के दर्शन के लिए गया था। शाम को वह जींद से दिल्ली आ रहा था। इस बीच वह भी किसी काम से अपनी बाइक लेकर सोनीपत में सैदपुर में आया था। उसने बताया कि जब वह बड़वासनी से बवाना रोड वाले हाईवे पर पहुंचा तो वहां पर उसका लड़का जतिन अपनी गाडी सहित मिला। वह अपनी कार में उससे आगे चल रहा था। जब वे टोल से करीब 100-150 मीटर आगे पहुंचे तो एक ट्रक रॉन्ग साइड से तेज गति से आया और उसने उसके बेटे की कार में सीधी टक्कर मार दी। वहां मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान हादसा करने वाले ट्रक के ड्राइवर ने अपना नाम मोहम्मद निवासी दिल्ली बताया। उसने ट्रक का नंबर भी नोट कर लिया। इस बीच उसने अपने बेटे को संभाला तो उसकी कार में ही मौत हो चुकी थी। इसके बाद वे जतिन को कार से निकाल कर एम्बुलेंस से सोनीपत के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टर ने उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है। खरखौदा की सैदपुर पुलिस चौकी के SI अशोक ने बताया कि बड़वासनी –बवाना रोड पर टोल के समीप गांव झिन्झौली के पास ट्रक व कार का एक्सीडेंट हुआ है। वे सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तो पता चला कि कार सवार जतिन की मौत हो गई है। ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मारी थी। पुलिस ने जतिन के पिता सतबीर के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। हादसे को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर