<p style=”text-align: justify;”><strong>Mohammed Shami News:</strong> दुबई में 33 डिग्री टेंपरेचर में खेल रहे मोहम्मद शमी ने मैदान में एक जूस क्या पी लिया बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी खफा हो गए. उनका कहना है कि रमजान के महीने में रोजा ना रखकर शमी मुजरिम हो गए हैं. उनका कहना है कि रोजा ना रख कर के मोहम्मद शमी ने बहुत बड़ा गुनाह किया है. वह शरीयत की नजर में यह मुजरिम हैं..</p>
<p style=”text-align: justify;”>AIMJ के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि शमी, क्रिकेट का खेल कूद भी करें. सारे काम अंजाम दें, मगर अल्लाह ने जो जिम्मेदारी बंदे को ऊपर दी है इन तमाम चीजों को मोहम्मद शमी को समझना चाहिए. मौलाना के साथ मुस्लिम समुदाय के कुछ आम लोग भी शमी की रोजा ना रखने से नाराज दिखे. एक स्थानीय निवासी ने कहा कि चाहे वह खिलाड़ी है या कोई भी है बिना उजर के बिना वजह के रोजा नहीं छोड़ सकते. खेल अपना जगह है खेल अपना जगह है लेकिन उन्होंने जो किया है एनर्जी ड्रिंक पिया है अगर रोजा तोड़ा है तो उनके बदले साठ रोजा उनको रखना पड़ेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bageshwar-news-cracks-appearing-in-houses-due-to-chalk-mining-administration-presented-55-reports-in-high-court-2899410″><strong>Uttarakhand News: खड़िया खनन से मकानों में आ रही दरार! हाईकोर्ट में प्रशासन ने पेश किए 55 रिपोर्ट्स</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>शमी से कुछ लोग इतने नाराज है कि उन्होंने उनके खिलाफ सोशल मीडिया कैंपेन भी कर डाली. वहीं कुछ मौलानाओं ने शमी के रोजा विवाद पर उनके साथ खड़े दिखे. मौलना यासूब अब्बास ने कहा कि यह बिल्कुल चीप पब्लिसिटी के लिए किया गया है. हर शख्स जो बालिग है उसके ऊपर रोजा वाजिब है और इस्लाम मजहब में जबर नहीं है. अब अगर से कोई शख्स मुल्क के लिए खेल रहा है तो आप ये कैसे कह सकते हैं कि वो रोजे से है कि रोजे से नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/089m0-7-PIk?si=86QsvDc_7ZOR40Ee” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, विवाद पर शमी की फैमिली की प्रतिक्रिया भी आई है. शमी के रिश्तेदार मोहम्मद जैद ने कहा कि मुझे लगता है मौलाना साहब ने जो बयान दिया है वह बचकाना बयान है. वो इसलिए क्योंकि आप मौलाना है और आपने ये नहीं पढ़ रखा कि इंसान सफर में है. मैच सहारनपुर, अमरोहा में तो है नहीं. दुबई में मैच<br />है तो सफर में इंसान रोजा छोड़ सकता है. मुझे लगता है टीआरपी के बयान है और ऐसे बयान से इन लोगों को बचना चाहिए.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mohammed Shami News:</strong> दुबई में 33 डिग्री टेंपरेचर में खेल रहे मोहम्मद शमी ने मैदान में एक जूस क्या पी लिया बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी खफा हो गए. उनका कहना है कि रमजान के महीने में रोजा ना रखकर शमी मुजरिम हो गए हैं. उनका कहना है कि रोजा ना रख कर के मोहम्मद शमी ने बहुत बड़ा गुनाह किया है. वह शरीयत की नजर में यह मुजरिम हैं..</p>
<p style=”text-align: justify;”>AIMJ के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि शमी, क्रिकेट का खेल कूद भी करें. सारे काम अंजाम दें, मगर अल्लाह ने जो जिम्मेदारी बंदे को ऊपर दी है इन तमाम चीजों को मोहम्मद शमी को समझना चाहिए. मौलाना के साथ मुस्लिम समुदाय के कुछ आम लोग भी शमी की रोजा ना रखने से नाराज दिखे. एक स्थानीय निवासी ने कहा कि चाहे वह खिलाड़ी है या कोई भी है बिना उजर के बिना वजह के रोजा नहीं छोड़ सकते. खेल अपना जगह है खेल अपना जगह है लेकिन उन्होंने जो किया है एनर्जी ड्रिंक पिया है अगर रोजा तोड़ा है तो उनके बदले साठ रोजा उनको रखना पड़ेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bageshwar-news-cracks-appearing-in-houses-due-to-chalk-mining-administration-presented-55-reports-in-high-court-2899410″><strong>Uttarakhand News: खड़िया खनन से मकानों में आ रही दरार! हाईकोर्ट में प्रशासन ने पेश किए 55 रिपोर्ट्स</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>शमी से कुछ लोग इतने नाराज है कि उन्होंने उनके खिलाफ सोशल मीडिया कैंपेन भी कर डाली. वहीं कुछ मौलानाओं ने शमी के रोजा विवाद पर उनके साथ खड़े दिखे. मौलना यासूब अब्बास ने कहा कि यह बिल्कुल चीप पब्लिसिटी के लिए किया गया है. हर शख्स जो बालिग है उसके ऊपर रोजा वाजिब है और इस्लाम मजहब में जबर नहीं है. अब अगर से कोई शख्स मुल्क के लिए खेल रहा है तो आप ये कैसे कह सकते हैं कि वो रोजे से है कि रोजे से नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/089m0-7-PIk?si=86QsvDc_7ZOR40Ee” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, विवाद पर शमी की फैमिली की प्रतिक्रिया भी आई है. शमी के रिश्तेदार मोहम्मद जैद ने कहा कि मुझे लगता है मौलाना साहब ने जो बयान दिया है वह बचकाना बयान है. वो इसलिए क्योंकि आप मौलाना है और आपने ये नहीं पढ़ रखा कि इंसान सफर में है. मैच सहारनपुर, अमरोहा में तो है नहीं. दुबई में मैच<br />है तो सफर में इंसान रोजा छोड़ सकता है. मुझे लगता है टीआरपी के बयान है और ऐसे बयान से इन लोगों को बचना चाहिए.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड स्पा सेंटर्स वाले निर्देश पर BJP का MCD मेयर पर तंज, ‘विधानसभा में मुद्दा उठा तो नींद खुली’
मोहम्मद शमी के खिलाफ बोले मौलाना रजवी- अब वो मुजरिम हो गए हैं…
