फरीदकोट जिला पुलिस द्वारा एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के नेतृत्व में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत पिछले 24 घंटे के दौरान 4 मामलों में 8 नशा तस्करों की गिरफ्तारी की गई है, जिनसे 2 किलो 560 ग्राम अफीम, 20 ग्राम हेरोइन, 200 नशीली गोलियां, 40 किलो डोडे चूरापोस्त और 99 हजार की ड्रग मनी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपी की पूछताछ के आधार पर पुलिस ने फरीदकोट के एक सरकारी टीचर को भी नामजद किया है। जिसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। पूछताछ में आरोपी ने टीचर का लिया नाम पहले मामले में सीआईए स्टाफ जैतो ने थाना सदर फरीदकोट के गांव भाणा के पास से गांव चहिल के रहने वाले गुरतीर्थ सिंह उर्फ बब्बू को 2 किलो 560 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि नशा तस्करी के धंधे में उसके गांव का ही सरकारी टीचर धर्मप्रीत सिंह भी शामिल है। जिसके आधार पर पुलिस ने धर्मप्रीत सिंह को भी केस में नामजद कर लिया है। 200 नशीली गोलियां बरामद थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस ने नानक नगरी के रहने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ काला पोपलू से 20 ग्राम हेरोइन पकड़ी है, जबकि गांव ब्राह्मण वाला के सुखविंदर सिंह सोना और दुआरे आना रोड के चमकौर सिंह कोरी से 200 नशीली गोलियां बरामद की गई। कार में लाया जा रहा था चूरा पोस्त वहीं एक अन्य मामले में सीआईए स्टाफ फरीदकोट ने थाना सदर कोटकपूरा क्षेत्र से कार सवार मोगा जिले के रहने वाले चार आरोपियों जगदीप सिंह, दीपक कुमार दीपू, सतनाम सिंह व हाकम सिंह को गिरफ्तार किया। जिनसे 40 किलो डोडे चूरा पोस्त और 99 हजार की ड्रग मनी बरामद की गई। टीचर के खिलाफ शिक्षा विभाग को पत्र लिखेंगे-एसपी एसपी जसप्रीत सिंह ने बताया कि अफीम मामले में नामजद सरकारी टीचर की तलाश जारी है और उसके खिलाफ शिक्षा विभाग को पत्र लिखा जा रहा है। पिछले चार दिनों के दौरान पुलिस ने दो महिलाओं समेत 18 नशा तस्कर पकड़े है और 7 माह में पुलिस द्वारा 165 मामलों में 224 नशा तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके है। फरीदकोट जिला पुलिस द्वारा एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के नेतृत्व में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत पिछले 24 घंटे के दौरान 4 मामलों में 8 नशा तस्करों की गिरफ्तारी की गई है, जिनसे 2 किलो 560 ग्राम अफीम, 20 ग्राम हेरोइन, 200 नशीली गोलियां, 40 किलो डोडे चूरापोस्त और 99 हजार की ड्रग मनी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपी की पूछताछ के आधार पर पुलिस ने फरीदकोट के एक सरकारी टीचर को भी नामजद किया है। जिसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। पूछताछ में आरोपी ने टीचर का लिया नाम पहले मामले में सीआईए स्टाफ जैतो ने थाना सदर फरीदकोट के गांव भाणा के पास से गांव चहिल के रहने वाले गुरतीर्थ सिंह उर्फ बब्बू को 2 किलो 560 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि नशा तस्करी के धंधे में उसके गांव का ही सरकारी टीचर धर्मप्रीत सिंह भी शामिल है। जिसके आधार पर पुलिस ने धर्मप्रीत सिंह को भी केस में नामजद कर लिया है। 200 नशीली गोलियां बरामद थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस ने नानक नगरी के रहने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ काला पोपलू से 20 ग्राम हेरोइन पकड़ी है, जबकि गांव ब्राह्मण वाला के सुखविंदर सिंह सोना और दुआरे आना रोड के चमकौर सिंह कोरी से 200 नशीली गोलियां बरामद की गई। कार में लाया जा रहा था चूरा पोस्त वहीं एक अन्य मामले में सीआईए स्टाफ फरीदकोट ने थाना सदर कोटकपूरा क्षेत्र से कार सवार मोगा जिले के रहने वाले चार आरोपियों जगदीप सिंह, दीपक कुमार दीपू, सतनाम सिंह व हाकम सिंह को गिरफ्तार किया। जिनसे 40 किलो डोडे चूरा पोस्त और 99 हजार की ड्रग मनी बरामद की गई। टीचर के खिलाफ शिक्षा विभाग को पत्र लिखेंगे-एसपी एसपी जसप्रीत सिंह ने बताया कि अफीम मामले में नामजद सरकारी टीचर की तलाश जारी है और उसके खिलाफ शिक्षा विभाग को पत्र लिखा जा रहा है। पिछले चार दिनों के दौरान पुलिस ने दो महिलाओं समेत 18 नशा तस्कर पकड़े है और 7 माह में पुलिस द्वारा 165 मामलों में 224 नशा तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके है। पंजाब | दैनिक भास्कर
