ज्वेलरी शॉप में लूट का VIDEO:यमुनानगर में खरीदारी के लिए घुसे, ज्वेलर पर पिस्तौल तानी, उसने डंडा निकाला तो बाइक छोड़कर भागे

ज्वेलरी शॉप में लूट का VIDEO:यमुनानगर में खरीदारी के लिए घुसे, ज्वेलर पर पिस्तौल तानी, उसने डंडा निकाला तो बाइक छोड़कर भागे

हरियाणा के यमुनानगर में ज्वेलर की दुकान में लूट हो गई। दरअसल दो लुटेरे ग्राहक बनकर आए और आते ही ज्वेलर को अंगूठी दिखाने के लिए कहा। जैसी ही दुकानदार अंगूठी दिखाने लगा तो एक ने ज्वेलर की तरफ पिस्तौल तान दी और अंगूठी झपट ली। ज्वेलर ने तुरंत पास पड़ा डंडा उठाया तो लुटेरे भाग गए। ज्वेलर भी काउंटर से छलांग लगाकर डंडा लेकर दुकान के बाहर तक उनके पीछे दौड़ा। इस बीच लुटेरों की बाइक दुकान के बाहर ही छूट गई। करीब 17 सेकेंड की ये वारदात दुकान में लगे CCTV में कैद हुई है। फुटेज में एक आरोपी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है जबकि दूसरे ने मुंह पर रूमाल बांध रखा था। दुकानदार ने लूट की शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। अब लूट के पूरे घटनाक्रम को CCTV फुटेज से सिलसिलेवार समझिए… 1. शुक्रवार शाम सात बजे दुकान में पहुंचे दो युवक
छछरौली के मेन बाजार में सोमेश गर्ग की ज्वेलरी की दुकान है। दुकान में लगे CCTV फुटेज की रिकॉर्डिंग के अनुसार शुक्रवार शाम सात बजे काली और पीली पगड़ीधारी दो युवक बाइक से पहुंचे। दुकान के बाहर बाइक खड़ी कर वे अंदर आए। दुकान पर सोमेश के अलावा काउंटर के अंदर एक बुजुर्ग बैठा था। 2. सामने कुर्सी पर बैठे, अंगूठी दिखाने को कहा दुकान में घुसते ही युवक मालिक के सामने काउंटर के आगे कुर्सी पर बैठ गए। दोनों ने ज्वेलर से कहा कि उन्होंने सोने की अंगूठी खरीदनी है। ज्वेलर सोमेश ने कुछ अंगूठियां दिखाईं। इस बीच युवक मोबाइल फोन पर बात करते रहे। 3. लुटेरा कुर्सी से उठा और जेब से निकाल ली पिस्तौल
दुकानदार सोमेश उन्हें अंगूठी दिखा ही रहा था कि इस बीच 7 बजकर 43 मिनट 4 सेकेंड पर पीली पगड़ी पहना युवक कुर्सी से खड़ा हुआ। उसने जेब से पिस्तौल निकाली और ज्वेलर सोमेश पर तान दी। पिस्तौल देख ज्वेलर घबरा गया। उसने तुरंत ज्वेलरी का डिब्बा उनकी तरफ फेंका और पास पड़ा डंडा उठा लिया। 4. डंडा उठाते ही 8 सेकेंड में बदमाश भाग खड़े हुए सोमेश को कुर्सी से उठकर डंडे तक पहुंचने में केवल 4 सेकेंड लगे। 7 बजकर 43 मिनट 8 सेकेंड पर उसने बदमाशों पर डंडे से वार किया। ये देख दोनों बदमाश गेट की तरफ भागे। इसी बीच काली पगड़ी पहने बदमाश काउंटर से कुछ उठाता हुआ दिखा। सोमेश भी डंडा लेकर उनके पीछे दौड़ा। दुकान में मौजूद दूसरे कर्मचारी ने भी उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाश भाग गए। 8 सेकेंड का ये घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद है। 5. ज्वेलर के डंडा उठाने पर नहीं मिला बाइक की चाबी उठाने का मौका
लुटेरों का मुकाबला करने के लिए दुकानदार ने जैसे ही डंडा उठाया तो लुटेरों को काउंटर पर रखी बाइक की चाबी तक उठाने का मौका नहीं मिला। दुकान के अंदर घुसने और भागने तक की वारदात को लुटेरों ने 17 सेकेंड में अंजाम दिया है। 6. ज्वेलर ने बाहर निकलकर मचाया शोर
लुटेरों का पीछा करने के लिए पहले ज्वेलर और फिर बुजुर्ग ने काउंटर से छलांग लगाई और उनके पीछे भागे। इतने में लुटेरे तेजी से निकल गए। दुकान के बाहर आते ही ज्वेलर ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के दुकानदारों की भीड़ लग गई। 7. दुकानदारों में दहशत, छछरौली पुलिस ने शुरू की जांच
वारदात की सूचना मिलते ही छछरौली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। युवकों की तलाश के लिए आसपास के पुलिस थानों को सूचित किया गया। पुलिस की टीमों ने गश्त की, लेकिन दोनों लुटेरे हाथ नहीं लगे। पुलिस लुटेरों की बाइक के नंबर (HR-O2-AZ-9492 ) के आधार पर उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है। जांच अधिकारी वेदपाल ने बताया कि ज्वेलर ने लूट की शिकायत दी है। पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उधर, इस घटना से क्षेत्र के दुकानदारों में दहशत है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। हरियाणा के यमुनानगर में ज्वेलर की दुकान में लूट हो गई। दरअसल दो लुटेरे ग्राहक बनकर आए और आते ही ज्वेलर को अंगूठी दिखाने के लिए कहा। जैसी ही दुकानदार अंगूठी दिखाने लगा तो एक ने ज्वेलर की तरफ पिस्तौल तान दी और अंगूठी झपट ली। ज्वेलर ने तुरंत पास पड़ा डंडा उठाया तो लुटेरे भाग गए। ज्वेलर भी काउंटर से छलांग लगाकर डंडा लेकर दुकान के बाहर तक उनके पीछे दौड़ा। इस बीच लुटेरों की बाइक दुकान के बाहर ही छूट गई। करीब 17 सेकेंड की ये वारदात दुकान में लगे CCTV में कैद हुई है। फुटेज में एक आरोपी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है जबकि दूसरे ने मुंह पर रूमाल बांध रखा था। दुकानदार ने लूट की शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। अब लूट के पूरे घटनाक्रम को CCTV फुटेज से सिलसिलेवार समझिए… 1. शुक्रवार शाम सात बजे दुकान में पहुंचे दो युवक
छछरौली के मेन बाजार में सोमेश गर्ग की ज्वेलरी की दुकान है। दुकान में लगे CCTV फुटेज की रिकॉर्डिंग के अनुसार शुक्रवार शाम सात बजे काली और पीली पगड़ीधारी दो युवक बाइक से पहुंचे। दुकान के बाहर बाइक खड़ी कर वे अंदर आए। दुकान पर सोमेश के अलावा काउंटर के अंदर एक बुजुर्ग बैठा था। 2. सामने कुर्सी पर बैठे, अंगूठी दिखाने को कहा दुकान में घुसते ही युवक मालिक के सामने काउंटर के आगे कुर्सी पर बैठ गए। दोनों ने ज्वेलर से कहा कि उन्होंने सोने की अंगूठी खरीदनी है। ज्वेलर सोमेश ने कुछ अंगूठियां दिखाईं। इस बीच युवक मोबाइल फोन पर बात करते रहे। 3. लुटेरा कुर्सी से उठा और जेब से निकाल ली पिस्तौल
दुकानदार सोमेश उन्हें अंगूठी दिखा ही रहा था कि इस बीच 7 बजकर 43 मिनट 4 सेकेंड पर पीली पगड़ी पहना युवक कुर्सी से खड़ा हुआ। उसने जेब से पिस्तौल निकाली और ज्वेलर सोमेश पर तान दी। पिस्तौल देख ज्वेलर घबरा गया। उसने तुरंत ज्वेलरी का डिब्बा उनकी तरफ फेंका और पास पड़ा डंडा उठा लिया। 4. डंडा उठाते ही 8 सेकेंड में बदमाश भाग खड़े हुए सोमेश को कुर्सी से उठकर डंडे तक पहुंचने में केवल 4 सेकेंड लगे। 7 बजकर 43 मिनट 8 सेकेंड पर उसने बदमाशों पर डंडे से वार किया। ये देख दोनों बदमाश गेट की तरफ भागे। इसी बीच काली पगड़ी पहने बदमाश काउंटर से कुछ उठाता हुआ दिखा। सोमेश भी डंडा लेकर उनके पीछे दौड़ा। दुकान में मौजूद दूसरे कर्मचारी ने भी उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाश भाग गए। 8 सेकेंड का ये घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद है। 5. ज्वेलर के डंडा उठाने पर नहीं मिला बाइक की चाबी उठाने का मौका
लुटेरों का मुकाबला करने के लिए दुकानदार ने जैसे ही डंडा उठाया तो लुटेरों को काउंटर पर रखी बाइक की चाबी तक उठाने का मौका नहीं मिला। दुकान के अंदर घुसने और भागने तक की वारदात को लुटेरों ने 17 सेकेंड में अंजाम दिया है। 6. ज्वेलर ने बाहर निकलकर मचाया शोर
लुटेरों का पीछा करने के लिए पहले ज्वेलर और फिर बुजुर्ग ने काउंटर से छलांग लगाई और उनके पीछे भागे। इतने में लुटेरे तेजी से निकल गए। दुकान के बाहर आते ही ज्वेलर ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के दुकानदारों की भीड़ लग गई। 7. दुकानदारों में दहशत, छछरौली पुलिस ने शुरू की जांच
वारदात की सूचना मिलते ही छछरौली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। युवकों की तलाश के लिए आसपास के पुलिस थानों को सूचित किया गया। पुलिस की टीमों ने गश्त की, लेकिन दोनों लुटेरे हाथ नहीं लगे। पुलिस लुटेरों की बाइक के नंबर (HR-O2-AZ-9492 ) के आधार पर उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है। जांच अधिकारी वेदपाल ने बताया कि ज्वेलर ने लूट की शिकायत दी है। पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उधर, इस घटना से क्षेत्र के दुकानदारों में दहशत है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर