हरियाणा बजट सत्र का आज तीसरा दिन:कैग रिपोर्ट पर हंगामे के आसार; विधायकों के प्रश्नों के जवाब देगी सरकार

हरियाणा बजट सत्र का आज तीसरा दिन:कैग रिपोर्ट पर हंगामे के आसार; विधायकों के प्रश्नों के जवाब देगी सरकार

हरियाणा में बजट सत्र की आज तीसरे दिन (11 मार्च) की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। प्रश्नकाल और शून्यकाल के साथ सदन में गवर्नर के अभिभाषण पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक चर्चा करेंगे। तीसरे दिन भी कांग्रेस कई मुद्दों को लेकर हमलावर रहेगी। सदन में पेश हुई कैग रिपोर्ट पर भी सदन में हंगामा होने के आसार हैं। यह बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। CM नायब सैनी 17 मार्च को अपना पहला बजट पेश करेंगे। संभावना है कि 1.95 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया जाएगा। इससे पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने 1.89 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। अब पढ़िए 2 दिन की कार्यवाही में क्या क्या हुआ… बत्रा बोले- माफिया ने जमीन कब्जाई, CM ने दिया जवाब
सदन की दूसरे दिन की कार्यवाही की शुरुआत में रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा और मंत्री महिपाल ढांडा आमने सामने हो गए। बत्रा ने कहा कि मेरी विधानसभा में जोहड़ (तालाब) में कब्जा हो गया। माफिया ने यह सरकारी जमीन कब्जाई है। मंत्री ढांडा ने इस पर जवाब दिया। जिसके बाद भूपेंद्र हुड्‌डा खड़े हुए और कहा कि सही जवाब दो। इसके बाद CM नायब सैनी खड़े हो गए। उन्होंने कहा- ये वक्फ बोर्ड की जमीन है। मंत्री ढांडा ने कहा क्या बत्रा के पास इस जमीन से संबंधित कोई पत्रावली है, जिसमें जोहड़ का जिक्र हो। नूंह के विधायक और मंत्री गोयल में बहस
नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा- मेवात विकास बोर्ड का गठन जिस उद्देश्य से किया गया था, उस पर कोई काम नहीं हो रहा। सरकार के जवाब से मैं दुखी हूं। 2024-25 में बोर्ड के द्वारा विकास कार्यों पर मात्र 6.11 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इस पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने विधायक के आंकड़ों पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि सरकार 14 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च कर चुकी है। इसको लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी। बड़ौली गैंगरेप केस पर हंगामा
कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली पर गैंगरेप के आरोप पर नोटिस की बात कही। इसको लेकर सदन में सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच हंगामा शुरू हो गया। मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि कृष्ण हुड्डा आज दुनिया में नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता का भतीजा MLA होटल में ड्रग्स बेचता पकड़ा था। इस पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा सदन में जो मौजूद न हो, उसके बारे में चर्चा न हो तो बेहतर है। अर्जुन बोले- हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी के VC को फर्जी अवॉर्ड दिया
सिरसा के रानियां से विधायक अर्जुन चौटाला ने चौधरी चरण सिंह एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (CCSHAU) का मुद्दा उठाते हुए कहा- हाल ही में यहां के वाइस चांसलर को एमएस स्वामीनाथन अवॉर्ड मिला है, लेकिन ये अवॉर्ड पूरी तरह से फर्जी है। यह पांच हजार रुपए में मिल जाता है। यह अवॉर्ड अभी तक सिर्फ 13 लोगों को मिला है। इसके खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। बजट पढ़ने के लिए छुट्‌टी की मांग
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बजट पढ़ने के लिए 18 मार्च को छुट्‌टी की मांग की। उन्होंने कहा कि 17 मार्च को दोपहर 2 बजे बजट पेश होगा। उसके अगले दिन 18 मार्च को सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हो जाएगी। इस दौरान किसी भी विधायक को बजट पढ़ने का मौका नहीं मिल पाएगा। इस पर स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने बताया कि सारी तैयारियां हो चुकी हैं, इसलिए अब आगे की कार्यवाही में ही इस पर कुछ फैसला किया जाएगा। पहले दिन की कार्यवाही में गवर्नर का अभिभाषण
बजट सत्र के पहले दिन गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद गरीबों का उत्थान करना है। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार से किसानों और खिलाड़ियों को मिले सम्मान और मदद के बारे में बताया। गवर्नर ने सरकार के आगे के कामों के बारे में बताते हुए विधायकों से सदन के समय का सदुपयोग करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी सदस्य जनहित को प्राथमिकता दें। यह दायित्व हर सदस्य का है। हरियाणा में बजट सत्र की आज तीसरे दिन (11 मार्च) की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। प्रश्नकाल और शून्यकाल के साथ सदन में गवर्नर के अभिभाषण पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक चर्चा करेंगे। तीसरे दिन भी कांग्रेस कई मुद्दों को लेकर हमलावर रहेगी। सदन में पेश हुई कैग रिपोर्ट पर भी सदन में हंगामा होने के आसार हैं। यह बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। CM नायब सैनी 17 मार्च को अपना पहला बजट पेश करेंगे। संभावना है कि 1.95 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया जाएगा। इससे पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने 1.89 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। अब पढ़िए 2 दिन की कार्यवाही में क्या क्या हुआ… बत्रा बोले- माफिया ने जमीन कब्जाई, CM ने दिया जवाब
सदन की दूसरे दिन की कार्यवाही की शुरुआत में रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा और मंत्री महिपाल ढांडा आमने सामने हो गए। बत्रा ने कहा कि मेरी विधानसभा में जोहड़ (तालाब) में कब्जा हो गया। माफिया ने यह सरकारी जमीन कब्जाई है। मंत्री ढांडा ने इस पर जवाब दिया। जिसके बाद भूपेंद्र हुड्‌डा खड़े हुए और कहा कि सही जवाब दो। इसके बाद CM नायब सैनी खड़े हो गए। उन्होंने कहा- ये वक्फ बोर्ड की जमीन है। मंत्री ढांडा ने कहा क्या बत्रा के पास इस जमीन से संबंधित कोई पत्रावली है, जिसमें जोहड़ का जिक्र हो। नूंह के विधायक और मंत्री गोयल में बहस
नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा- मेवात विकास बोर्ड का गठन जिस उद्देश्य से किया गया था, उस पर कोई काम नहीं हो रहा। सरकार के जवाब से मैं दुखी हूं। 2024-25 में बोर्ड के द्वारा विकास कार्यों पर मात्र 6.11 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इस पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने विधायक के आंकड़ों पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि सरकार 14 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च कर चुकी है। इसको लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी। बड़ौली गैंगरेप केस पर हंगामा
कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली पर गैंगरेप के आरोप पर नोटिस की बात कही। इसको लेकर सदन में सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच हंगामा शुरू हो गया। मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि कृष्ण हुड्डा आज दुनिया में नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता का भतीजा MLA होटल में ड्रग्स बेचता पकड़ा था। इस पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा सदन में जो मौजूद न हो, उसके बारे में चर्चा न हो तो बेहतर है। अर्जुन बोले- हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी के VC को फर्जी अवॉर्ड दिया
सिरसा के रानियां से विधायक अर्जुन चौटाला ने चौधरी चरण सिंह एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (CCSHAU) का मुद्दा उठाते हुए कहा- हाल ही में यहां के वाइस चांसलर को एमएस स्वामीनाथन अवॉर्ड मिला है, लेकिन ये अवॉर्ड पूरी तरह से फर्जी है। यह पांच हजार रुपए में मिल जाता है। यह अवॉर्ड अभी तक सिर्फ 13 लोगों को मिला है। इसके खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। बजट पढ़ने के लिए छुट्‌टी की मांग
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बजट पढ़ने के लिए 18 मार्च को छुट्‌टी की मांग की। उन्होंने कहा कि 17 मार्च को दोपहर 2 बजे बजट पेश होगा। उसके अगले दिन 18 मार्च को सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हो जाएगी। इस दौरान किसी भी विधायक को बजट पढ़ने का मौका नहीं मिल पाएगा। इस पर स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने बताया कि सारी तैयारियां हो चुकी हैं, इसलिए अब आगे की कार्यवाही में ही इस पर कुछ फैसला किया जाएगा। पहले दिन की कार्यवाही में गवर्नर का अभिभाषण
बजट सत्र के पहले दिन गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद गरीबों का उत्थान करना है। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार से किसानों और खिलाड़ियों को मिले सम्मान और मदद के बारे में बताया। गवर्नर ने सरकार के आगे के कामों के बारे में बताते हुए विधायकों से सदन के समय का सदुपयोग करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी सदस्य जनहित को प्राथमिकता दें। यह दायित्व हर सदस्य का है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर