<p style=”text-align: justify;”><strong>Yogeshwar Dutt On Sanjay Singh:</strong> उत्तर प्रदेश में संभल के सीओ अनुज चौधरी की ओर से जुम्मा को लेकर दिए बयान पर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस मसले पर रेसलर और ओलंपियन रहे योगेश्वर दत्त ने भी बड़ा दिया है. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में संजय सिंह का हवाला देते हुए अनुज चौधरी के बयान पर तंज कसा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ओलंपियन योगेश्वर दत्त ने एक्स पर लिखा, “आप (राज्यसभा सांसद संजय सिंह) की नजर में वो ‘लफंडर’ टाइप है. इसी लफंडर टाइप के CO ने देश का प्रतिनिधित्व ओलंपिक में किया है. प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>योगेश्वर दत्त ने आगे कहा, “एक माननीय के मुख से देश के सम्मानित खिलाड़ी और दमदार पुलिस अधिकारी के लिए ऐसी भाषा शोभा नहीं देती है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संजय सिंह ने क्या कहा था?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने 9 मार्च को एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा था, “वह लफंडर टाइप का CO है. रोज आप उसका बयान लेकर उसे हाइलाइट करते हैं. यह सब लोग गुलाम हैं. जब सरकार बदलेगी तो फिर यह उसी की भाषा बोलने लगेंगे. किस मुसलमान ने कहा कि होली के दिन हम डिस्टर्ब करेंगे? उनके मौलाना तो कह रहे हैं कि जो जुम्मे की नमाज आप घर पर करें. बाहर हिंदू भाइयों के त्योहार को डिस्टर्ब न करिए. महाबली सीओ जिसे आप लोग दिखाते रहते हो, इससे आप लोगों को बचना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये है CO संभल का बयान </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संभल के सीओ अनुज चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है, लेकिन होली साल में एक बार. अगर मुस्लिम समुदाय के लोगों को लगता है कि <a title=”होली” href=”https://www.abplive.com/topic/holi-2025″ data-type=”interlinkingkeywords”>होली</a> के रंग से उनका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उन्हें उस दिन अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि जुम्मा पर यूपी के संभल सीओ अनुज चौधरी का बयान सामने आने के बाद कांग्रेस ने मुरादाबाद डीआईजी से इसकी शिकायत की थी. कांग्रेस ने अनुज चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. सपा से चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने संभल के सीओ के बयान पर कहा था कि वह सीएम द्वारा पाला हुआ टुच्चा गुंडा है, इसलिए ऐसी बातें कर रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/XPr0CVMLUC8?si=Mj4LOyOKdO0_ZgKu” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”दिल्ली: जामिया नगर हिंसा मामले में शरजील इमाम समेत 11 के खिलाफ आरोप तय, 15 लोग बरी” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-saket-court-framed-charges-against-sharjeel-imam-and-11-others-in-jamia-nagar-violence-case-ann-2900280″ target=”_blank” rel=”noopener”>दिल्ली: जामिया नगर हिंसा मामले में शरजील इमाम समेत 11 के खिलाफ आरोप तय, 15 लोग बरी</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Yogeshwar Dutt On Sanjay Singh:</strong> उत्तर प्रदेश में संभल के सीओ अनुज चौधरी की ओर से जुम्मा को लेकर दिए बयान पर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस मसले पर रेसलर और ओलंपियन रहे योगेश्वर दत्त ने भी बड़ा दिया है. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में संजय सिंह का हवाला देते हुए अनुज चौधरी के बयान पर तंज कसा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ओलंपियन योगेश्वर दत्त ने एक्स पर लिखा, “आप (राज्यसभा सांसद संजय सिंह) की नजर में वो ‘लफंडर’ टाइप है. इसी लफंडर टाइप के CO ने देश का प्रतिनिधित्व ओलंपिक में किया है. प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>योगेश्वर दत्त ने आगे कहा, “एक माननीय के मुख से देश के सम्मानित खिलाड़ी और दमदार पुलिस अधिकारी के लिए ऐसी भाषा शोभा नहीं देती है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संजय सिंह ने क्या कहा था?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने 9 मार्च को एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा था, “वह लफंडर टाइप का CO है. रोज आप उसका बयान लेकर उसे हाइलाइट करते हैं. यह सब लोग गुलाम हैं. जब सरकार बदलेगी तो फिर यह उसी की भाषा बोलने लगेंगे. किस मुसलमान ने कहा कि होली के दिन हम डिस्टर्ब करेंगे? उनके मौलाना तो कह रहे हैं कि जो जुम्मे की नमाज आप घर पर करें. बाहर हिंदू भाइयों के त्योहार को डिस्टर्ब न करिए. महाबली सीओ जिसे आप लोग दिखाते रहते हो, इससे आप लोगों को बचना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये है CO संभल का बयान </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संभल के सीओ अनुज चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है, लेकिन होली साल में एक बार. अगर मुस्लिम समुदाय के लोगों को लगता है कि <a title=”होली” href=”https://www.abplive.com/topic/holi-2025″ data-type=”interlinkingkeywords”>होली</a> के रंग से उनका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उन्हें उस दिन अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि जुम्मा पर यूपी के संभल सीओ अनुज चौधरी का बयान सामने आने के बाद कांग्रेस ने मुरादाबाद डीआईजी से इसकी शिकायत की थी. कांग्रेस ने अनुज चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. सपा से चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने संभल के सीओ के बयान पर कहा था कि वह सीएम द्वारा पाला हुआ टुच्चा गुंडा है, इसलिए ऐसी बातें कर रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/XPr0CVMLUC8?si=Mj4LOyOKdO0_ZgKu” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”दिल्ली: जामिया नगर हिंसा मामले में शरजील इमाम समेत 11 के खिलाफ आरोप तय, 15 लोग बरी” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-saket-court-framed-charges-against-sharjeel-imam-and-11-others-in-jamia-nagar-violence-case-ann-2900280″ target=”_blank” rel=”noopener”>दिल्ली: जामिया नगर हिंसा मामले में शरजील इमाम समेत 11 के खिलाफ आरोप तय, 15 लोग बरी</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> दिल्ली NCR ‘रेप करने वालों को नपुंसक बनाकर छोड़ दो’, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का बड़ा बयान
Yogeshwar Dutt: ‘संभल के इसी लफंडर CO अनुज चौधरी ने…’, संजय सिंह के बयान पर भड़के योगेश्वर दत्त
