गुरुग्राम के सेक्टर चार में शाम के समय पूजा करने मंदिर जा रही एक विवाहिता के साथ स्नेचिंग की वारदात हो गई। बाइक सवार दो युवकों ने महिला के गले में झपटा मार कर सोने की चेन तोड़ ली। महिला ने शोर मचाया तो आरोपी बाइक से फरार हो गए। पिछले 15 दिन के भीतर सेक्टर चार क्षेत्र में लूट-डकैती की यह दूसरी बड़ी वारदात है। इससे पहले बदमाशों ने एक डाक्टर के घर डकैती डाली थी। जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है, खासकर महिलाएं ज्यादा सतर्क होकर घर से निकल रही हैं। घर से बाहर निकलते ही वारदात
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर चार की रहने वाली नेहा भारद्वाज ने बताया कि वह हाउस वाइफ है और सोमवार की शाम करीब 8:00 बजे अपने घर से पूजा करने के लिए राम मन्दिर जा रही थी। वह अपने मकान से कुछ दूरी पर मकान नंबर 501 के पास पहुंची तो बाइक पर दो नौजवान लडके तेज स्पीड से गुजरे। कुछ दूरी पर जा कर वे वापस मुडकर उसकी तरफ आए। जब तक वह कुछ समझती तब तक एक आरोपी ने झपटा मारकर उसके गले मे पहनी हुई सोने की चेन को तोड़ लिया। इन दोनों नौजवान लड़कों ने हैल्मेट पहन रखा था। अचानक से हुई इस वारदात से वह घबरा गई और जोर- जोर से चोर चोर चिल्लाने लगी। जिस पर आरोपी वहां से भाग गए। सीसीटीवी में दिखाई दे रही बाइक उन्होंने परिवार वालों को मामले की सूचना दी। सूचना मिलने ही परिवार वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। उनके पति पवन भारद्वाज ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी खंगाले हैं, जिसमें से एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी में युवकों की बाइक दिखाई दे रही है, लेकिन स्पष्ट रूप से पता नहीं चल रहा। घटनाओं से महिलाएं घबरा रही लोगों का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की घटना हो रही हैं, जिससे महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा। पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़े। क्योंकि इलाके में कुछ दिन पहले एक डाक्टर के घर में भी डकैती हो गई थी। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरुग्राम के सेक्टर चार में शाम के समय पूजा करने मंदिर जा रही एक विवाहिता के साथ स्नेचिंग की वारदात हो गई। बाइक सवार दो युवकों ने महिला के गले में झपटा मार कर सोने की चेन तोड़ ली। महिला ने शोर मचाया तो आरोपी बाइक से फरार हो गए। पिछले 15 दिन के भीतर सेक्टर चार क्षेत्र में लूट-डकैती की यह दूसरी बड़ी वारदात है। इससे पहले बदमाशों ने एक डाक्टर के घर डकैती डाली थी। जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है, खासकर महिलाएं ज्यादा सतर्क होकर घर से निकल रही हैं। घर से बाहर निकलते ही वारदात
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर चार की रहने वाली नेहा भारद्वाज ने बताया कि वह हाउस वाइफ है और सोमवार की शाम करीब 8:00 बजे अपने घर से पूजा करने के लिए राम मन्दिर जा रही थी। वह अपने मकान से कुछ दूरी पर मकान नंबर 501 के पास पहुंची तो बाइक पर दो नौजवान लडके तेज स्पीड से गुजरे। कुछ दूरी पर जा कर वे वापस मुडकर उसकी तरफ आए। जब तक वह कुछ समझती तब तक एक आरोपी ने झपटा मारकर उसके गले मे पहनी हुई सोने की चेन को तोड़ लिया। इन दोनों नौजवान लड़कों ने हैल्मेट पहन रखा था। अचानक से हुई इस वारदात से वह घबरा गई और जोर- जोर से चोर चोर चिल्लाने लगी। जिस पर आरोपी वहां से भाग गए। सीसीटीवी में दिखाई दे रही बाइक उन्होंने परिवार वालों को मामले की सूचना दी। सूचना मिलने ही परिवार वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। उनके पति पवन भारद्वाज ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी खंगाले हैं, जिसमें से एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी में युवकों की बाइक दिखाई दे रही है, लेकिन स्पष्ट रूप से पता नहीं चल रहा। घटनाओं से महिलाएं घबरा रही लोगों का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की घटना हो रही हैं, जिससे महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा। पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़े। क्योंकि इलाके में कुछ दिन पहले एक डाक्टर के घर में भी डकैती हो गई थी। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
