सिरसा में पुलिस ने 25 करोड़ की हेरोइन पकड़ी:कार में ले जा रहे थे, दो युवक गिरफ्तार; एक बठिंडा का रहने वाला

सिरसा में पुलिस ने 25 करोड़ की हेरोइन पकड़ी:कार में ले जा रहे थे, दो युवक गिरफ्तार; एक बठिंडा का रहने वाला

सिरसा शहर में सीआईए ऐलनाबाद की टीम ने करीब 25 करोड़ रुपए कीमत की 4 किलो 256 ग्राम हेरोइन पकड़ी है। पुलिस ने हेरोइन के साथ कार सवार दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक बठिंडा का रहने वाला है, जबकि दूसरा सिरसा का ही निवासी है। पुलिस के मुताबिक, सिरसा की चतरगढ़ पट्‌टी ढाणी निवासी अभिषेक और पंजाब के बठिंडा जिले के गांव नरुआना निवासी प्रदीप पंजाब नंबर की कार में 4 किलो 256 ग्राम हेरोइन लेकर सिरसा आ रहे थे। इसकी भनक ऐलनाबाद सीआईए टीम को लग गई। टीम ने कार रुकवा कर तलाशी ली, तो युवकों के पास हेरोइन मिली। सिरसा एसपी विक्रांत भूषण के अनुसार, इस हेरोइन की कीमत बाजार में 25 करोड़ रुपए है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। फतेहाबाद में भी पकड़ी गई थी 20 करोड़ की हेरोइन इससे पहले 18 मार्च को पड़ोसी जिले फतेहाबाद के टोहाना क्षेत्र में भी टोहाना सीआईए पुलिस ने एक नशा तस्कर को काबू कर उसके कब्जे से करीब 20 करोड़ रुपए कीमत की 4 किलो 5 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। आरोपी की पहचान जगसीर उर्फ जग्गा निवासी छाजली के रूप में हुई थी। जो फिलहाल पंजाब के संगरूर जिले के गांव बखोरा कलां में रहता था। सिरसा शहर में सीआईए ऐलनाबाद की टीम ने करीब 25 करोड़ रुपए कीमत की 4 किलो 256 ग्राम हेरोइन पकड़ी है। पुलिस ने हेरोइन के साथ कार सवार दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक बठिंडा का रहने वाला है, जबकि दूसरा सिरसा का ही निवासी है। पुलिस के मुताबिक, सिरसा की चतरगढ़ पट्‌टी ढाणी निवासी अभिषेक और पंजाब के बठिंडा जिले के गांव नरुआना निवासी प्रदीप पंजाब नंबर की कार में 4 किलो 256 ग्राम हेरोइन लेकर सिरसा आ रहे थे। इसकी भनक ऐलनाबाद सीआईए टीम को लग गई। टीम ने कार रुकवा कर तलाशी ली, तो युवकों के पास हेरोइन मिली। सिरसा एसपी विक्रांत भूषण के अनुसार, इस हेरोइन की कीमत बाजार में 25 करोड़ रुपए है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। फतेहाबाद में भी पकड़ी गई थी 20 करोड़ की हेरोइन इससे पहले 18 मार्च को पड़ोसी जिले फतेहाबाद के टोहाना क्षेत्र में भी टोहाना सीआईए पुलिस ने एक नशा तस्कर को काबू कर उसके कब्जे से करीब 20 करोड़ रुपए कीमत की 4 किलो 5 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। आरोपी की पहचान जगसीर उर्फ जग्गा निवासी छाजली के रूप में हुई थी। जो फिलहाल पंजाब के संगरूर जिले के गांव बखोरा कलां में रहता था।   हरियाणा | दैनिक भास्कर