बिहार में 21391 पदों पर सिपाही भर्ती फिजिकल परीक्षा संपन्न, 462 मुन्ना भाई पर FIR 

बिहार में 21391 पदों पर सिपाही भर्ती फिजिकल परीक्षा संपन्न, 462 मुन्ना भाई पर FIR 

<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Constable Recruitment:</strong> बिहार पुलिस के 21391 पदों पर सिपाही भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न हो गई है. केंद्रीय चयन पर्षद ने सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने का दावा किया है. पीईटी दिनांक 09.12.2024 से 10.03.2025 तक शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, पटना में आयोजित की गई. सबसे बड़ी बात है कि इतने दिनों की फिजिकल परीक्षा में 462 ऐसे व्यक्तियों की पहचान की गई, जो परीक्षा में गलत तरीके से शामिल हुए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शारीरिक दक्षता परीक्षा में 462 लोग गिरफ्तार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पकड़ाए गए मुन्ना भाईयों ने लिखित परीक्षा नहीं दी थी, लेकिन फिजिकल में किसी और की जगह पर शारीरिक परीक्षा देने आ गए. केंद्रीय चयन पार्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि 462 पर रूप धारण करने वाले जो चिह्नित किए गए इनमें 370 अभियुक्त इस परीक्षा के अभ्यर्थी थे. इनकी लिखित परीक्षा किसी और ने दिया था. जबकि 92 ऐसे हैं, जिनकी लिखित परीक्षा भी कोई और दिया और फिजिकल भी कोई और देने आया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसे तत्वों के विरूद्ध 37 कांड गर्दनीबाग थाना में दर्ज किए गए हैं. कांड दर्ज करने के समय ही इनमें से 84 अभ्यर्थियों को जेल भी भेजा गया है. अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध स्थानीय पुलिस अनुसंधान एवं तत्संबंधी अग्रिम कार्यवाही की जा रही है. इस तरह तकनीक के प्रयोग से अवांछित तत्वों के जरिए परीक्षा तंत्र को अतिक्रमित करने के प्रयासों को विफल किया जा सका.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एक सवाल के जवाब में जितेंद्र कुमार ने कहा कि लिखित परीक्षा में सिर्फ एडमिट कार्ड से पहचान की जाता है, लेकिन फिजिकल हमारे कर्मी लेते हैं, जो बारीकियों से पहचान करते हैं. उन्होंने बताया कि फिजिकल परीक्षा के संचालन के लिए पुलिस मुख्यालय के जरिए 316 पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी, जिसमें 07 पुलिस अधीक्षक स्तर एवं 20 पुलिस उपाधीक्षक एवं समकक्ष स्तर के पदाधिकारी सम्मिलित हए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीईटी में 1,07,079 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पीईटी परीक्षा के लिए 1,07,079 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया था. इसमें से 86,539 अभ्यर्थी भौतिक रूप से सम्मिलित हुए. इनमें 53,960 पुरुष, 32,569 महिला एवं 10 ट्रांसजेण्डर अभ्यर्थी शामिल हैं. 3 महीने तक फिजिकल परीक्षा हुई, जिसमें 72 दिन परीक्षा ली गई.जिसमें 43 दिन पुरुष एवं 29 दिन महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा ली गई. उन्होंने कहा कि मेधा के आधार पर बहुत जल रिजल्ट प्रकाशित की जाएगा. साथी उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि किसी के झांसे में ना आएं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/former-cm-rabri-devi-statement-on-tej-pratap-yadav-hema-yadav-got-bail-in-land-for-job-scam-case-2901896″>’कोई गुनाह थोड़े ही किए हैं’, लैंड फॉर जॉब मामले में परिवार के लोगों को मिली जमानत तो बोलीं राबड़ी देवी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Constable Recruitment:</strong> बिहार पुलिस के 21391 पदों पर सिपाही भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न हो गई है. केंद्रीय चयन पर्षद ने सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने का दावा किया है. पीईटी दिनांक 09.12.2024 से 10.03.2025 तक शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, पटना में आयोजित की गई. सबसे बड़ी बात है कि इतने दिनों की फिजिकल परीक्षा में 462 ऐसे व्यक्तियों की पहचान की गई, जो परीक्षा में गलत तरीके से शामिल हुए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शारीरिक दक्षता परीक्षा में 462 लोग गिरफ्तार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पकड़ाए गए मुन्ना भाईयों ने लिखित परीक्षा नहीं दी थी, लेकिन फिजिकल में किसी और की जगह पर शारीरिक परीक्षा देने आ गए. केंद्रीय चयन पार्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि 462 पर रूप धारण करने वाले जो चिह्नित किए गए इनमें 370 अभियुक्त इस परीक्षा के अभ्यर्थी थे. इनकी लिखित परीक्षा किसी और ने दिया था. जबकि 92 ऐसे हैं, जिनकी लिखित परीक्षा भी कोई और दिया और फिजिकल भी कोई और देने आया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसे तत्वों के विरूद्ध 37 कांड गर्दनीबाग थाना में दर्ज किए गए हैं. कांड दर्ज करने के समय ही इनमें से 84 अभ्यर्थियों को जेल भी भेजा गया है. अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध स्थानीय पुलिस अनुसंधान एवं तत्संबंधी अग्रिम कार्यवाही की जा रही है. इस तरह तकनीक के प्रयोग से अवांछित तत्वों के जरिए परीक्षा तंत्र को अतिक्रमित करने के प्रयासों को विफल किया जा सका.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एक सवाल के जवाब में जितेंद्र कुमार ने कहा कि लिखित परीक्षा में सिर्फ एडमिट कार्ड से पहचान की जाता है, लेकिन फिजिकल हमारे कर्मी लेते हैं, जो बारीकियों से पहचान करते हैं. उन्होंने बताया कि फिजिकल परीक्षा के संचालन के लिए पुलिस मुख्यालय के जरिए 316 पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी, जिसमें 07 पुलिस अधीक्षक स्तर एवं 20 पुलिस उपाधीक्षक एवं समकक्ष स्तर के पदाधिकारी सम्मिलित हए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीईटी में 1,07,079 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पीईटी परीक्षा के लिए 1,07,079 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया था. इसमें से 86,539 अभ्यर्थी भौतिक रूप से सम्मिलित हुए. इनमें 53,960 पुरुष, 32,569 महिला एवं 10 ट्रांसजेण्डर अभ्यर्थी शामिल हैं. 3 महीने तक फिजिकल परीक्षा हुई, जिसमें 72 दिन परीक्षा ली गई.जिसमें 43 दिन पुरुष एवं 29 दिन महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा ली गई. उन्होंने कहा कि मेधा के आधार पर बहुत जल रिजल्ट प्रकाशित की जाएगा. साथी उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि किसी के झांसे में ना आएं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/former-cm-rabri-devi-statement-on-tej-pratap-yadav-hema-yadav-got-bail-in-land-for-job-scam-case-2901896″>’कोई गुनाह थोड़े ही किए हैं’, लैंड फॉर जॉब मामले में परिवार के लोगों को मिली जमानत तो बोलीं राबड़ी देवी</a></strong></p>  बिहार ग्रीन चारधाम यात्रा इस डेट से होगी शुरु, तीर्थयात्री पुरखों की याद में लगाएंगे पौधे