घटना वाले दिन उसने गर्ल्स हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर वाले ऑफिस में बुलाया। लेकिन बार-बार छूने की कोशिश कर रहा था। जब कोई आ जाता या वहां से निकलता तो हट जाता। इस दौरान फाइन की बातों में उलझाए रखा। कुछ देर में उसने चाय ऑफर की। मना करने के बावजूद मेड से चाय मंगवाई। जब उससे कहा कि फाइन लेकर केतली वापस करो तो पुरानी एप्लिकेशन थमा दी। बोला- इसमें नाम बदलकर अपना नाम कर लो। इस दौरान वह बेहद नजदीक आ रहा था। बाल छुए तो थोड़ा हटी। हटते ही उसने जबरन किस कर लिया। दैनिक भास्कर के साथ ये बातें BBAU की उस पीजी स्टूडेंट की फ्रेंड ने शेयर की हैं, जिसे हॉस्टल स्टाफ ने किस करने की कोशिश की थी। उसने बताया कि घटना को जब 2 दिन बीत गए और कई अधिकारियों को शिकायत के बाद भी कुछ नहीं हुआ, तब हम लोगों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रदर्शन किया। मैट्रन बोली- कई खूबसूरत लड़कियां आईं पर आरोप नहीं लगाया हॉस्टल स्टूडेंट्स के मुताबिक, मैट्रन का बिहेवियर भी उनके प्रति अच्छा नहीं रहा। जब इस मामले की मैट्रन से शिकायत की गई तो उन्होंने कहा- सालों से वह यहां पर तैनात हैं। इस दौरान कई खूबसूरत लड़कियां हॉस्टल में रहीं। किसी ने आज तक कोई शिकायत नहीं की। ऐसे में आज कैसे ये घटना हो सकती है? आरोपी का व्यवहार आपत्तिजनक रहता था हॉस्टल स्टूडेंट्स के मुताबिक, आरोपी का व्यवहार कई बार आपत्तिजनक रहता था। हर कोई उसे इग्नोर कर देता। वह बिना रोकटोक या झिझक के गर्ल्स हॉस्टल का ही वॉशरूम यूज करता था। इस घटना के सामने आने के बाद हुए प्रदर्शन में कुछ लड़कियों ने उस पर गलत निगाह से देखने और फब्तियां कसने की बात भी कही। हंगामे के बाद मैट्रन और आरोपी स्टाफ सस्पेंड स्टूडेंट्स के हंगामे के बाद शनिवार को BBAU में पीजी स्टूडेंट के साथ बैड टच मामले में प्रोक्टोरिल बोर्ड की डीन स्टूडेंट वेलफेयर के साथ इमरजेंसी मीटिंग हुई। बैठक में मामले की जांच इंटरनल कंप्लेंट कमेटी से कराने की सहमति बनी। जांच पूरी होने तक के लिए संघमित्रा हॉस्टल स्टाफ विनय कुमार और मैट्रन रेनू सिंह को सस्पेंड कर दिया गया। बड़ा सवाल…गर्ल्स हॉस्टल में पुरुष स्टाफ की तैनाती कैसे BBAU के संघमित्रा गर्ल्स हॉस्टल में पुरुष स्टाफ की तैनाती ने एक बार फिर केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। नियमानुसार गर्ल्स हॉस्टल में सिर्फ महिला स्टाफ की तैनाती के निर्देश हैं। बावजूद इसके मेल स्टाफ की तैनाती है। हालांकि, स्टूडेंट्स के लगातार प्रदर्शन से विश्वविद्यालय प्रशासन अब बैकफुट पर है। छात्रा के कमरे में मिली थी इलेक्ट्रिक केतली पीड़ित छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया- 2 मार्च को संघमित्रा महिला हॉस्टल में छापेमारी हुई। इस दौरान मेरे कमरे से इलेक्ट्रिक केतली मिली थी। बुखार के दौरान मैं केतली में पानी गर्म करके पीती थी। टीम ने मेरी इलेक्ट्रिक केतली को जब्त कर लिया। अगले दिन यानी 3 मार्च को मैंने केतली वापस देने के लिए हॉस्टल की मैट्रन रेनू सिंह को फोन किया। उन्होंने कहा कि फाइन जमा करने के बाद ही केतली वापस मिलेगी। इसके साथ ही, केतली का इस्तेमाल न करने को लेकर एक लिखित आश्वासन देना होगा। मैं 5 मार्च को डीन स्टूडेंट वेलफेयर के ऑफिस में फाइन जमा करने पहुंची। वहां ऑफिस स्टाफर विनय मिला। फाइन जमा नहीं किया, अगले दिन फोन करके बुलाया पीड़ित छात्रा ने बताया कि ऑफिस स्टाफ विनय ने कहा कि हॉस्टल की वार्डन मीनाक्षी के पास ही फाइन जमा होगा। वहां जाकर फाइन जमा कर दीजिएगा। अगले दिन यानी 6 मार्च को विनय ने मुझे फोन किया। कहा- ऑफिस में आकर उससे मिले। वह केतली को वापस दिला देगा। छात्रा के मुताबिक, मैं उससे मिलने पहुंची तो कमरे में विनय अकेला था। उसने अचानक बैड टच करना शुरू कर दिया। उसने जबरन मेरा हाथ पकड़ा, किस करने की कोशिश की। विरोध करने पर मुझ पर चिल्लाया और अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद मैंने प्रॉक्टर, डीन और वार्डन से लिखित शिकायत की। घटना के दिन मैट्रन के रूम का ताला टूटा था शनिवार सुबह हॉस्टल की मैट्रन रेनू सिंह के कमरे का ताला सुबह टूटा मिला। उनके कमरे में सामान भी अस्त व्यस्त पाया गया। प्रोक्टोरिल बोर्ड के सदस्य के अनुसार कमरे में अनधिकृत रूप से किसी ने प्रवेश किया है। मैट्रन की ज्वैलरी समेत कुछ कीमती सामान गायब है। पुलिस को तहरीर देकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। नए कुलपति ने चार्ज लिया करीब एक साल बाद 5 मार्च को बाबा साहब अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति ने परमानेंट कुलपति की तैनाती की थी। नई दिल्ली गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आरके मित्तल को BBAU का कुलपति बनाया गया। उन्होंने मंगलवार को चार्ज ले लिया। उस दिन क्या-क्या हुआ पढ़िए… लखनऊ में छात्रा को जबरन किस करने की कोशिश : BBAU की घटना; छात्राओं ने हंगामा किया, हॉस्टल मैट्रन सस्पेंड लखनऊ के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (BBAU) कैंपस में छात्रा से छेड़खानी हुई है। आरोप है कि गर्ल हॉस्टल के स्टाफ ने फाइन जमा करने के बहाने कमरे में छात्रा को बुलाया। इस दौरान अचानक उसे किस करने की कोशिश की। बैड टच भी किया। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी विनय ने उसे गालियां दीं। छात्रा को धमकाया भी। घटना 6 मार्च की है। पीड़ित छात्रा ने उसी दिन प्रॉक्टर से लिखित शिकायत की, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। कार्रवाई न होने से नाराज छात्राओं ने शुक्रवार देर रात से हॉस्टल परिसर में शनिवार सुबह तक हंगामा किया। पूरी घटना पढ़िए… घटना वाले दिन उसने गर्ल्स हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर वाले ऑफिस में बुलाया। लेकिन बार-बार छूने की कोशिश कर रहा था। जब कोई आ जाता या वहां से निकलता तो हट जाता। इस दौरान फाइन की बातों में उलझाए रखा। कुछ देर में उसने चाय ऑफर की। मना करने के बावजूद मेड से चाय मंगवाई। जब उससे कहा कि फाइन लेकर केतली वापस करो तो पुरानी एप्लिकेशन थमा दी। बोला- इसमें नाम बदलकर अपना नाम कर लो। इस दौरान वह बेहद नजदीक आ रहा था। बाल छुए तो थोड़ा हटी। हटते ही उसने जबरन किस कर लिया। दैनिक भास्कर के साथ ये बातें BBAU की उस पीजी स्टूडेंट की फ्रेंड ने शेयर की हैं, जिसे हॉस्टल स्टाफ ने किस करने की कोशिश की थी। उसने बताया कि घटना को जब 2 दिन बीत गए और कई अधिकारियों को शिकायत के बाद भी कुछ नहीं हुआ, तब हम लोगों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रदर्शन किया। मैट्रन बोली- कई खूबसूरत लड़कियां आईं पर आरोप नहीं लगाया हॉस्टल स्टूडेंट्स के मुताबिक, मैट्रन का बिहेवियर भी उनके प्रति अच्छा नहीं रहा। जब इस मामले की मैट्रन से शिकायत की गई तो उन्होंने कहा- सालों से वह यहां पर तैनात हैं। इस दौरान कई खूबसूरत लड़कियां हॉस्टल में रहीं। किसी ने आज तक कोई शिकायत नहीं की। ऐसे में आज कैसे ये घटना हो सकती है? आरोपी का व्यवहार आपत्तिजनक रहता था हॉस्टल स्टूडेंट्स के मुताबिक, आरोपी का व्यवहार कई बार आपत्तिजनक रहता था। हर कोई उसे इग्नोर कर देता। वह बिना रोकटोक या झिझक के गर्ल्स हॉस्टल का ही वॉशरूम यूज करता था। इस घटना के सामने आने के बाद हुए प्रदर्शन में कुछ लड़कियों ने उस पर गलत निगाह से देखने और फब्तियां कसने की बात भी कही। हंगामे के बाद मैट्रन और आरोपी स्टाफ सस्पेंड स्टूडेंट्स के हंगामे के बाद शनिवार को BBAU में पीजी स्टूडेंट के साथ बैड टच मामले में प्रोक्टोरिल बोर्ड की डीन स्टूडेंट वेलफेयर के साथ इमरजेंसी मीटिंग हुई। बैठक में मामले की जांच इंटरनल कंप्लेंट कमेटी से कराने की सहमति बनी। जांच पूरी होने तक के लिए संघमित्रा हॉस्टल स्टाफ विनय कुमार और मैट्रन रेनू सिंह को सस्पेंड कर दिया गया। बड़ा सवाल…गर्ल्स हॉस्टल में पुरुष स्टाफ की तैनाती कैसे BBAU के संघमित्रा गर्ल्स हॉस्टल में पुरुष स्टाफ की तैनाती ने एक बार फिर केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। नियमानुसार गर्ल्स हॉस्टल में सिर्फ महिला स्टाफ की तैनाती के निर्देश हैं। बावजूद इसके मेल स्टाफ की तैनाती है। हालांकि, स्टूडेंट्स के लगातार प्रदर्शन से विश्वविद्यालय प्रशासन अब बैकफुट पर है। छात्रा के कमरे में मिली थी इलेक्ट्रिक केतली पीड़ित छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया- 2 मार्च को संघमित्रा महिला हॉस्टल में छापेमारी हुई। इस दौरान मेरे कमरे से इलेक्ट्रिक केतली मिली थी। बुखार के दौरान मैं केतली में पानी गर्म करके पीती थी। टीम ने मेरी इलेक्ट्रिक केतली को जब्त कर लिया। अगले दिन यानी 3 मार्च को मैंने केतली वापस देने के लिए हॉस्टल की मैट्रन रेनू सिंह को फोन किया। उन्होंने कहा कि फाइन जमा करने के बाद ही केतली वापस मिलेगी। इसके साथ ही, केतली का इस्तेमाल न करने को लेकर एक लिखित आश्वासन देना होगा। मैं 5 मार्च को डीन स्टूडेंट वेलफेयर के ऑफिस में फाइन जमा करने पहुंची। वहां ऑफिस स्टाफर विनय मिला। फाइन जमा नहीं किया, अगले दिन फोन करके बुलाया पीड़ित छात्रा ने बताया कि ऑफिस स्टाफ विनय ने कहा कि हॉस्टल की वार्डन मीनाक्षी के पास ही फाइन जमा होगा। वहां जाकर फाइन जमा कर दीजिएगा। अगले दिन यानी 6 मार्च को विनय ने मुझे फोन किया। कहा- ऑफिस में आकर उससे मिले। वह केतली को वापस दिला देगा। छात्रा के मुताबिक, मैं उससे मिलने पहुंची तो कमरे में विनय अकेला था। उसने अचानक बैड टच करना शुरू कर दिया। उसने जबरन मेरा हाथ पकड़ा, किस करने की कोशिश की। विरोध करने पर मुझ पर चिल्लाया और अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद मैंने प्रॉक्टर, डीन और वार्डन से लिखित शिकायत की। घटना के दिन मैट्रन के रूम का ताला टूटा था शनिवार सुबह हॉस्टल की मैट्रन रेनू सिंह के कमरे का ताला सुबह टूटा मिला। उनके कमरे में सामान भी अस्त व्यस्त पाया गया। प्रोक्टोरिल बोर्ड के सदस्य के अनुसार कमरे में अनधिकृत रूप से किसी ने प्रवेश किया है। मैट्रन की ज्वैलरी समेत कुछ कीमती सामान गायब है। पुलिस को तहरीर देकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। नए कुलपति ने चार्ज लिया करीब एक साल बाद 5 मार्च को बाबा साहब अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति ने परमानेंट कुलपति की तैनाती की थी। नई दिल्ली गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आरके मित्तल को BBAU का कुलपति बनाया गया। उन्होंने मंगलवार को चार्ज ले लिया। उस दिन क्या-क्या हुआ पढ़िए… लखनऊ में छात्रा को जबरन किस करने की कोशिश : BBAU की घटना; छात्राओं ने हंगामा किया, हॉस्टल मैट्रन सस्पेंड लखनऊ के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (BBAU) कैंपस में छात्रा से छेड़खानी हुई है। आरोप है कि गर्ल हॉस्टल के स्टाफ ने फाइन जमा करने के बहाने कमरे में छात्रा को बुलाया। इस दौरान अचानक उसे किस करने की कोशिश की। बैड टच भी किया। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी विनय ने उसे गालियां दीं। छात्रा को धमकाया भी। घटना 6 मार्च की है। पीड़ित छात्रा ने उसी दिन प्रॉक्टर से लिखित शिकायत की, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। कार्रवाई न होने से नाराज छात्राओं ने शुक्रवार देर रात से हॉस्टल परिसर में शनिवार सुबह तक हंगामा किया। पूरी घटना पढ़िए… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts

शिमला में अक्षिता शर्मा ने की CM सुक्खू से मुलाकात:रह चुकी UNB मिसेज इंडिया की फर्स्ट रनर-अप, प्रतियोगिता का अनुभव की साझा
शिमला में अक्षिता शर्मा ने की CM सुक्खू से मुलाकात:रह चुकी UNB मिसेज इंडिया की फर्स्ट रनर-अप, प्रतियोगिता का अनुभव की साझा हाल ही में दिल्ली में आयोजित हुई यूएनबी मिसेज इंडिया की प्रथम रनर-अप अक्षिता शर्मा ने आज शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की। साथ ही प्रतियोगिता के बारे में अपने अनुभव साझा किए। मुख्यमंत्री ने अक्षिता को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटियां हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके राज्य को गौरवान्वित कर रही हैं। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। शिमला के रोहड़ू की बेटी है अक्षिता मूल रूप से शिमला जिले के रोहड़ू की रहने वाली अक्षिता शर्मा वर्तमान में चंडीगढ़ में बैंकर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने शिमला के तारा हॉल स्कूल से अपनी स्कूल की शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात पंजाब विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की है। भेंट के दौरान अक्षिता के साथ उनके पति प्रद्युत सुंटा, उनका बेटा अबीर और परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

दिल्ली से 7 महीने बाद ही हो जाएगी बीजेपी की विदाई? अखिलेश के चाचा ने बताया कौन है AAP की हार का जिम्मेदार
दिल्ली से 7 महीने बाद ही हो जाएगी बीजेपी की विदाई? अखिलेश के चाचा ने बताया कौन है AAP की हार का जिम्मेदार <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभान पासवान ने जीत दर्ज की है. चंद्रभान पासवान ने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 60 हजार से अधिक वोटों से हराया है. वहीं मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर और सपा की हार पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. इसके साथ ही दिल्ली चुनाव रिजल्ट पर उन्होंने बड़ा दावा किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा सांसद रामगोपाल यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव में हुई सपा की हार पर कहा समाजवादी पार्टी को पहले से अंदाजा था, जिस तरीके से सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा था और चुनाव आयोग जीरो हो गया था. हम लोग तो पहले से ही जानते थे, इसलिए संसद में चुनाव आयोग का कफन डाल दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही रामगोपाल यादव ने दिल्ली चुनाव के रिजल्ट पर कहा 27 साल बाद बीजेपी आई है और 7 महीने बाद चली जाएगी. ज्यादा खुश न हों, सारी ताकत लगा दी, प्रधानमंत्री रोज मीटिंग करते रहे, एलजी ने अपने पद की गरिमा को ताख पर रखकर हर तरीके का सत्ता का दुरुपयोग किया. उन्होंने कहा कि AAP हारती नहीं कांग्रेस ने बीजेपी को जीता दिया है, कांग्रेस आप को हराने में लगी थी. वहीं सपा सांसद ने कहा कि <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> का सच बक्सर में देख लीजिए, आपको गंगा में लाशें तैरती हुई मिल जाएंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली चुनाव में सपा ने किया था AAP का समर्थन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने आम आदमी पार्टी (AAP) का समर्थन किया था. इतना ही नहीं सपा नेताओं ने आप नेताओं के लिए चुनाव प्रचार भी किया था. हालांकि अब रिजल्ट आने के बाद साफ हो गया है कि दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सराकर बनने जा रही है और AAP दिल्ली की सत्ता से दूर हो गई है. इस चुनाव में खुद AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/milkipur-bypoll-results-cm-yogi-adityanath-took-revenge-of-ayodhya-defeat-from-samajwadi-party-2879945″>Milkipur ByPoll: मिल्कीपुर में सीएम योगी ने पलटा खेल, 9 महीने में सपा से लिया अयोध्या की हार का बदला</a></strong></p>

MP: मंडी में किसानों ने चोर को रंगे हाथों पकड़ा, काटी आधी मूंछे और सिर के बाल, अब होगी ये कार्रवाई
MP: मंडी में किसानों ने चोर को रंगे हाथों पकड़ा, काटी आधी मूंछे और सिर के बाल, अब होगी ये कार्रवाई <p style=”text-align: justify;”><strong>Neemuch News Today:</strong> मध्य प्रदेश के नीमच जिले की मनासा मंडी में किसानों और व्यापारियों ने एक चोर को रंगे हाथ अनाज चुराते पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने आरोपी का आधा मुंडन कर दिया और उसकी आधी मूंछें भी काट दी गई. इसके बाद आरोपी को लोगों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया. चोर का हाल देखकर पुलिस भी चौंक गई. आरोपी के मुंडन की वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नीमच जिले की मनासा मंडी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाल काटने की जीरो मशीन से एक व्यक्ति का अधूरा मुंडन किया जा रहा है. इस दौरान कुछ लोग चारों तरफ से घेरकर उसे देख रहे हैं. मंडी के लोगों ने दावा किया कि उन्होंने संबंधित व्यक्ति को चोरी करते रंग हाथों पकड़ा है. जब कथित आरोपी का अधूरा मुंडन किया जा रहा था, उसी समय वहां मौजूद एक युवक ने आधी मूंछ काटने की भी डिमांड कर दी. इसके बाद कथित आरोपी की आधी मूंछ भी काट दी गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कटिंग की दुकान पर लगा मजमा</strong><br />सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है, वह मानस के एक हेयर ड्रेसर की दुकान का है. जिसमें कथित चोर के बाल और मूंछें काटी जा रही हैं. उसकी इस प्रकार से हजामत की जा रही है, जिससे वह हंसी का पात्र बन जाए. इसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले भी कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बाल काटने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई?</strong><br />कथित आरोपी के बाल काटने वाले लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई करने पर विचार कर रही है. अनुविभागीय पुलिस अधिकारी विमलेश उईके के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने खुद ही मामले को संज्ञान में लिया है.आरोपी के बाल काटने वालों को थाने बुलाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”लोकसभा चुनाव में हार के बाद MP कांग्रेस में कलह? अजय सिंह का कमलनाथ-दिग्विजय सिंह-जीतू पटवारी पर निशाना” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-lok-sabha-election-result-2024-after-congress-defeat-ajay-singh-attacks-on-kamal-nath-digvijaya-singh-jitu-patwari-2709282″ target=”_blank” rel=”noopener”>लोकसभा चुनाव में हार के बाद MP कांग्रेस में कलह? अजय सिंह का कमलनाथ-दिग्विजय सिंह-जीतू पटवारी पर निशाना</a></strong></p>