घटना वाले दिन उसने गर्ल्स हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर वाले ऑफिस में बुलाया। लेकिन बार-बार छूने की कोशिश कर रहा था। जब कोई आ जाता या वहां से निकलता तो हट जाता। इस दौरान फाइन की बातों में उलझाए रखा। कुछ देर में उसने चाय ऑफर की। मना करने के बावजूद मेड से चाय मंगवाई। जब उससे कहा कि फाइन लेकर केतली वापस करो तो पुरानी एप्लिकेशन थमा दी। बोला- इसमें नाम बदलकर अपना नाम कर लो। इस दौरान वह बेहद नजदीक आ रहा था। बाल छुए तो थोड़ा हटी। हटते ही उसने जबरन किस कर लिया। दैनिक भास्कर के साथ ये बातें BBAU की उस पीजी स्टूडेंट की फ्रेंड ने शेयर की हैं, जिसे हॉस्टल स्टाफ ने किस करने की कोशिश की थी। उसने बताया कि घटना को जब 2 दिन बीत गए और कई अधिकारियों को शिकायत के बाद भी कुछ नहीं हुआ, तब हम लोगों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रदर्शन किया। मैट्रन बोली- कई खूबसूरत लड़कियां आईं पर आरोप नहीं लगाया हॉस्टल स्टूडेंट्स के मुताबिक, मैट्रन का बिहेवियर भी उनके प्रति अच्छा नहीं रहा। जब इस मामले की मैट्रन से शिकायत की गई तो उन्होंने कहा- सालों से वह यहां पर तैनात हैं। इस दौरान कई खूबसूरत लड़कियां हॉस्टल में रहीं। किसी ने आज तक कोई शिकायत नहीं की। ऐसे में आज कैसे ये घटना हो सकती है? आरोपी का व्यवहार आपत्तिजनक रहता था हॉस्टल स्टूडेंट्स के मुताबिक, आरोपी का व्यवहार कई बार आपत्तिजनक रहता था। हर कोई उसे इग्नोर कर देता। वह बिना रोकटोक या झिझक के गर्ल्स हॉस्टल का ही वॉशरूम यूज करता था। इस घटना के सामने आने के बाद हुए प्रदर्शन में कुछ लड़कियों ने उस पर गलत निगाह से देखने और फब्तियां कसने की बात भी कही। हंगामे के बाद मैट्रन और आरोपी स्टाफ सस्पेंड स्टूडेंट्स के हंगामे के बाद शनिवार को BBAU में पीजी स्टूडेंट के साथ बैड टच मामले में प्रोक्टोरिल बोर्ड की डीन स्टूडेंट वेलफेयर के साथ इमरजेंसी मीटिंग हुई। बैठक में मामले की जांच इंटरनल कंप्लेंट कमेटी से कराने की सहमति बनी। जांच पूरी होने तक के लिए संघमित्रा हॉस्टल स्टाफ विनय कुमार और मैट्रन रेनू सिंह को सस्पेंड कर दिया गया। बड़ा सवाल…गर्ल्स हॉस्टल में पुरुष स्टाफ की तैनाती कैसे BBAU के संघमित्रा गर्ल्स हॉस्टल में पुरुष स्टाफ की तैनाती ने एक बार फिर केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। नियमानुसार गर्ल्स हॉस्टल में सिर्फ महिला स्टाफ की तैनाती के निर्देश हैं। बावजूद इसके मेल स्टाफ की तैनाती है। हालांकि, स्टूडेंट्स के लगातार प्रदर्शन से विश्वविद्यालय प्रशासन अब बैकफुट पर है। छात्रा के कमरे में मिली थी इलेक्ट्रिक केतली पीड़ित छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया- 2 मार्च को संघमित्रा महिला हॉस्टल में छापेमारी हुई। इस दौरान मेरे कमरे से इलेक्ट्रिक केतली मिली थी। बुखार के दौरान मैं केतली में पानी गर्म करके पीती थी। टीम ने मेरी इलेक्ट्रिक केतली को जब्त कर लिया। अगले दिन यानी 3 मार्च को मैंने केतली वापस देने के लिए हॉस्टल की मैट्रन रेनू सिंह को फोन किया। उन्होंने कहा कि फाइन जमा करने के बाद ही केतली वापस मिलेगी। इसके साथ ही, केतली का इस्तेमाल न करने को लेकर एक लिखित आश्वासन देना होगा। मैं 5 मार्च को डीन स्टूडेंट वेलफेयर के ऑफिस में फाइन जमा करने पहुंची। वहां ऑफिस स्टाफर विनय मिला। फाइन जमा नहीं किया, अगले दिन फोन करके बुलाया पीड़ित छात्रा ने बताया कि ऑफिस स्टाफ विनय ने कहा कि हॉस्टल की वार्डन मीनाक्षी के पास ही फाइन जमा होगा। वहां जाकर फाइन जमा कर दीजिएगा। अगले दिन यानी 6 मार्च को विनय ने मुझे फोन किया। कहा- ऑफिस में आकर उससे मिले। वह केतली को वापस दिला देगा। छात्रा के मुताबिक, मैं उससे मिलने पहुंची तो कमरे में विनय अकेला था। उसने अचानक बैड टच करना शुरू कर दिया। उसने जबरन मेरा हाथ पकड़ा, किस करने की कोशिश की। विरोध करने पर मुझ पर चिल्लाया और अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद मैंने प्रॉक्टर, डीन और वार्डन से लिखित शिकायत की। घटना के दिन मैट्रन के रूम का ताला टूटा था शनिवार सुबह हॉस्टल की मैट्रन रेनू सिंह के कमरे का ताला सुबह टूटा मिला। उनके कमरे में सामान भी अस्त व्यस्त पाया गया। प्रोक्टोरिल बोर्ड के सदस्य के अनुसार कमरे में अनधिकृत रूप से किसी ने प्रवेश किया है। मैट्रन की ज्वैलरी समेत कुछ कीमती सामान गायब है। पुलिस को तहरीर देकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। नए कुलपति ने चार्ज लिया करीब एक साल बाद 5 मार्च को बाबा साहब अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति ने परमानेंट कुलपति की तैनाती की थी। नई दिल्ली गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आरके मित्तल को BBAU का कुलपति बनाया गया। उन्होंने मंगलवार को चार्ज ले लिया। उस दिन क्या-क्या हुआ पढ़िए… लखनऊ में छात्रा को जबरन किस करने की कोशिश : BBAU की घटना; छात्राओं ने हंगामा किया, हॉस्टल मैट्रन सस्पेंड लखनऊ के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (BBAU) कैंपस में छात्रा से छेड़खानी हुई है। आरोप है कि गर्ल हॉस्टल के स्टाफ ने फाइन जमा करने के बहाने कमरे में छात्रा को बुलाया। इस दौरान अचानक उसे किस करने की कोशिश की। बैड टच भी किया। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी विनय ने उसे गालियां दीं। छात्रा को धमकाया भी। घटना 6 मार्च की है। पीड़ित छात्रा ने उसी दिन प्रॉक्टर से लिखित शिकायत की, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। कार्रवाई न होने से नाराज छात्राओं ने शुक्रवार देर रात से हॉस्टल परिसर में शनिवार सुबह तक हंगामा किया। पूरी घटना पढ़िए… घटना वाले दिन उसने गर्ल्स हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर वाले ऑफिस में बुलाया। लेकिन बार-बार छूने की कोशिश कर रहा था। जब कोई आ जाता या वहां से निकलता तो हट जाता। इस दौरान फाइन की बातों में उलझाए रखा। कुछ देर में उसने चाय ऑफर की। मना करने के बावजूद मेड से चाय मंगवाई। जब उससे कहा कि फाइन लेकर केतली वापस करो तो पुरानी एप्लिकेशन थमा दी। बोला- इसमें नाम बदलकर अपना नाम कर लो। इस दौरान वह बेहद नजदीक आ रहा था। बाल छुए तो थोड़ा हटी। हटते ही उसने जबरन किस कर लिया। दैनिक भास्कर के साथ ये बातें BBAU की उस पीजी स्टूडेंट की फ्रेंड ने शेयर की हैं, जिसे हॉस्टल स्टाफ ने किस करने की कोशिश की थी। उसने बताया कि घटना को जब 2 दिन बीत गए और कई अधिकारियों को शिकायत के बाद भी कुछ नहीं हुआ, तब हम लोगों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रदर्शन किया। मैट्रन बोली- कई खूबसूरत लड़कियां आईं पर आरोप नहीं लगाया हॉस्टल स्टूडेंट्स के मुताबिक, मैट्रन का बिहेवियर भी उनके प्रति अच्छा नहीं रहा। जब इस मामले की मैट्रन से शिकायत की गई तो उन्होंने कहा- सालों से वह यहां पर तैनात हैं। इस दौरान कई खूबसूरत लड़कियां हॉस्टल में रहीं। किसी ने आज तक कोई शिकायत नहीं की। ऐसे में आज कैसे ये घटना हो सकती है? आरोपी का व्यवहार आपत्तिजनक रहता था हॉस्टल स्टूडेंट्स के मुताबिक, आरोपी का व्यवहार कई बार आपत्तिजनक रहता था। हर कोई उसे इग्नोर कर देता। वह बिना रोकटोक या झिझक के गर्ल्स हॉस्टल का ही वॉशरूम यूज करता था। इस घटना के सामने आने के बाद हुए प्रदर्शन में कुछ लड़कियों ने उस पर गलत निगाह से देखने और फब्तियां कसने की बात भी कही। हंगामे के बाद मैट्रन और आरोपी स्टाफ सस्पेंड स्टूडेंट्स के हंगामे के बाद शनिवार को BBAU में पीजी स्टूडेंट के साथ बैड टच मामले में प्रोक्टोरिल बोर्ड की डीन स्टूडेंट वेलफेयर के साथ इमरजेंसी मीटिंग हुई। बैठक में मामले की जांच इंटरनल कंप्लेंट कमेटी से कराने की सहमति बनी। जांच पूरी होने तक के लिए संघमित्रा हॉस्टल स्टाफ विनय कुमार और मैट्रन रेनू सिंह को सस्पेंड कर दिया गया। बड़ा सवाल…गर्ल्स हॉस्टल में पुरुष स्टाफ की तैनाती कैसे BBAU के संघमित्रा गर्ल्स हॉस्टल में पुरुष स्टाफ की तैनाती ने एक बार फिर केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। नियमानुसार गर्ल्स हॉस्टल में सिर्फ महिला स्टाफ की तैनाती के निर्देश हैं। बावजूद इसके मेल स्टाफ की तैनाती है। हालांकि, स्टूडेंट्स के लगातार प्रदर्शन से विश्वविद्यालय प्रशासन अब बैकफुट पर है। छात्रा के कमरे में मिली थी इलेक्ट्रिक केतली पीड़ित छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया- 2 मार्च को संघमित्रा महिला हॉस्टल में छापेमारी हुई। इस दौरान मेरे कमरे से इलेक्ट्रिक केतली मिली थी। बुखार के दौरान मैं केतली में पानी गर्म करके पीती थी। टीम ने मेरी इलेक्ट्रिक केतली को जब्त कर लिया। अगले दिन यानी 3 मार्च को मैंने केतली वापस देने के लिए हॉस्टल की मैट्रन रेनू सिंह को फोन किया। उन्होंने कहा कि फाइन जमा करने के बाद ही केतली वापस मिलेगी। इसके साथ ही, केतली का इस्तेमाल न करने को लेकर एक लिखित आश्वासन देना होगा। मैं 5 मार्च को डीन स्टूडेंट वेलफेयर के ऑफिस में फाइन जमा करने पहुंची। वहां ऑफिस स्टाफर विनय मिला। फाइन जमा नहीं किया, अगले दिन फोन करके बुलाया पीड़ित छात्रा ने बताया कि ऑफिस स्टाफ विनय ने कहा कि हॉस्टल की वार्डन मीनाक्षी के पास ही फाइन जमा होगा। वहां जाकर फाइन जमा कर दीजिएगा। अगले दिन यानी 6 मार्च को विनय ने मुझे फोन किया। कहा- ऑफिस में आकर उससे मिले। वह केतली को वापस दिला देगा। छात्रा के मुताबिक, मैं उससे मिलने पहुंची तो कमरे में विनय अकेला था। उसने अचानक बैड टच करना शुरू कर दिया। उसने जबरन मेरा हाथ पकड़ा, किस करने की कोशिश की। विरोध करने पर मुझ पर चिल्लाया और अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद मैंने प्रॉक्टर, डीन और वार्डन से लिखित शिकायत की। घटना के दिन मैट्रन के रूम का ताला टूटा था शनिवार सुबह हॉस्टल की मैट्रन रेनू सिंह के कमरे का ताला सुबह टूटा मिला। उनके कमरे में सामान भी अस्त व्यस्त पाया गया। प्रोक्टोरिल बोर्ड के सदस्य के अनुसार कमरे में अनधिकृत रूप से किसी ने प्रवेश किया है। मैट्रन की ज्वैलरी समेत कुछ कीमती सामान गायब है। पुलिस को तहरीर देकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। नए कुलपति ने चार्ज लिया करीब एक साल बाद 5 मार्च को बाबा साहब अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति ने परमानेंट कुलपति की तैनाती की थी। नई दिल्ली गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आरके मित्तल को BBAU का कुलपति बनाया गया। उन्होंने मंगलवार को चार्ज ले लिया। उस दिन क्या-क्या हुआ पढ़िए… लखनऊ में छात्रा को जबरन किस करने की कोशिश : BBAU की घटना; छात्राओं ने हंगामा किया, हॉस्टल मैट्रन सस्पेंड लखनऊ के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (BBAU) कैंपस में छात्रा से छेड़खानी हुई है। आरोप है कि गर्ल हॉस्टल के स्टाफ ने फाइन जमा करने के बहाने कमरे में छात्रा को बुलाया। इस दौरान अचानक उसे किस करने की कोशिश की। बैड टच भी किया। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी विनय ने उसे गालियां दीं। छात्रा को धमकाया भी। घटना 6 मार्च की है। पीड़ित छात्रा ने उसी दिन प्रॉक्टर से लिखित शिकायत की, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। कार्रवाई न होने से नाराज छात्राओं ने शुक्रवार देर रात से हॉस्टल परिसर में शनिवार सुबह तक हंगामा किया। पूरी घटना पढ़िए… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts

मंडी नगर निगम का बजट 82.70 करोड़:शहरवासियों पर नया टैक्स नहीं, पिछले साल से 7 करोड़ ज्यादा; मंदिरों का सौंदर्यीकरण होगा
मंडी नगर निगम का बजट 82.70 करोड़:शहरवासियों पर नया टैक्स नहीं, पिछले साल से 7 करोड़ ज्यादा; मंदिरों का सौंदर्यीकरण होगा मंडी नगर निगम के मेयर वीरेंद्र भट्ट ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर दिया है। बजट में 82 करोड़ 70 लाख 97 हजार रुपए का प्रावधान किया गया है। यह पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 7 करोड़ रुपए ज्यादा है। मेयर भट्ट ने अपने कार्यकाल का यह दूसरा और अंतिम बजट पेश किया है। उन्होंने बताया कि बजट बनाने से पहले शहरवासियों से सुझाव मांगे गए थे। इन सुझावों को बजट में शामिल किया गया है। छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध मंडी शहर के प्राचीन मंदिरों के सौंदर्यीकरण का काम जारी है। निगम जल्द ही इन मंदिरों में जानकारी वाले बोर्ड भी लगाएगा। नगर निगम में शामिल नए क्षेत्रों में पार्किंग और पार्क बनाने के लिए 1 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इन क्षेत्रों के विकास के लिए प्रदेश सरकार से 15 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि मांगी गई है। निगम में कई पद खाली हैं। इससे शहरवासियों के कामों में परेशानी हो रही है। मेयर ने प्रदेश सरकार से इन रिक्त पदों को भरने की मांग की है।

हिसार में सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन लैब का उद्घाटन:एक जगह ही मरीजों के होंगे सभी टेस्ट, तीमारदारों की भागदौड़ खत्म होगी
हिसार में सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन लैब का उद्घाटन:एक जगह ही मरीजों के होंगे सभी टेस्ट, तीमारदारों की भागदौड़ खत्म होगी हरियाणा के हिसार में अग्रोहा स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में पूर्व राज्य सभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स द्वारा सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन लैब का उद्घाटन किया गया। इस लैब की मदद से मरीजों को एक ही छत के नीचे भी टेस्ट सुविधा मुहैया होगी। मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। वहीं इन लैब में हाईटेक मशीनों द्वारा सटीक रिपोर्ट भी आएंगी। सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन लैब में पैथोलॉजी लैब, माइक्रोबायोलॉजी लैब और बायो कैमिस्ट्री लैब को एक साथ स्थापित किया गया है। जिसके चलते अब सभी टेस्ट एक ही स्थान पर हो सकेंगे। बता दें कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में अभी हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आए थे, और यहां मरीजों को लेकर हो रहे कार्यों की उन्होंने सराहना की थी। मरीजों के लिए वरदान साबित होगी लैब- डीपी वत्स इस दौरान पूर्व सांसद लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार, समाज और जिंदल परिवार के सहयोग से नवनिर्मित लैब महाविद्यालय में आने वाले मरीजों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नागरिकों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देना सरकार व समाज की संयुक्त जिम्मेदारी है जिसे हम सब मिलकर बेहतरीन तरीके से निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय परिवार का यह प्रयास रहता है कि अस्पताल में आने वाले किसी भी मरीज को वापस न किया जाए, और उच्च स्तर का स्वास्थ्य लाभ देते हुए उनका उपचार किया जाए। मरीजों को उच्च स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहे है- डॉ. आशुतोष इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित महाविद्यालय के प्रशासनिक निदेशक डॉ. आशुतोष शर्मा ने कहा कि अग्रोहा मेडिकल सरकार पूर्व सांसद डीपी वत्स, महाविद्यालय की अध्यक्ष सावित्री जिंदल और समाज के सहयोग से दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर इसी प्रकार मरीजों को उच्च स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रहा है। इस दौरान डीएमएस शमशेर मलिक, डॉ. करणदीप, एसडीओ गुलशन मदान और इंजीनियरिंग ब्रांच के सभी इंजीनियर्स के साथ साथ महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी और स्टाफ मौजूद रहे।

डॉक्टर होटल के कमरे में 7 घंटे डिजिटल अरेस्ट:50 लाख बैंक में, सारे डॉक्यूमेंट भेजे…ऐसा ब्रेनवॉश कि असली पुलिस के लिए दरवाजे नहीं खोले
डॉक्टर होटल के कमरे में 7 घंटे डिजिटल अरेस्ट:50 लाख बैंक में, सारे डॉक्यूमेंट भेजे…ऐसा ब्रेनवॉश कि असली पुलिस के लिए दरवाजे नहीं खोले ‘सुनो…तुम्हारा आधार कार्ड का इस्तेमाल करके नरेश गोयल ने मुंबई में 500 करोड़ का घोटाला किया। फोन मत काटना, तुम्हारे घर के पास CBI पहुंच गई है। तुम हमारी नजर में हो। किसी से बात मत करना। बस जो डायरेक्शन दिए जा रहे हैं। उन्हें फॉलो करो।’ इस कॉल के बाद बरेली के फिजिशियन डॉ. नजबुल हसन इतनी दहशत में आ गए कि चुपचाप अपना घर छोड़कर 3 दिन के लिए होटल में शिफ्ट हो गए। उन्होंने 4 घंटे में अपने 3 बैंक अकाउंट की डिटेल कॉल पर बात करने वाले शख्स को नोट कराई। इन खातों में 50 लाख रुपए की धनराशि थी। खुद को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच का अफसर बताने वाला शख्स IFSC और पिन कोड पूछ रहा था। इस दरम्यान बरेली पुलिस होटल तक पहुंच गई। दरवाजा खुलवाकर 7 घंटे डिजिटल अरेस्ट में रहे डॉक्टर को छुड़वाया। बैंक में स्टाप पेमेंट लगवाकर बड़ी रकम ट्रांसफर होने से बचा ली गई। अब सिलसिलेवार पूरी कहानी पढ़िए… क्लीनिक जा रहे थे डॉक्टर, जब पहला फोन आया
बरेली के बारादरी इलाके की कॉलोनी फाइक इन्क्लेव कॉलोनी में डॉ. नजबुल हसन रहते हैं। वह पुराने शहर के सूफीटोला में क्लीनिक चलाते हैं। शनिवार सुबह करीब 11 बजे वह अपने क्लीनिक में जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी उनके मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल आई। DP पर पुलिस अफसर की तस्वीर थी। उन्होंने कॉल उठाई। कॉल उठाते हुए भारी आवाज में एक शख्स ने कहा – डॉक्टर तुम्हारा नाम 500 करोड़ के घोटाले में आया है। डॉक्टर ने कहा – ऐसा कैसे हो सकता है। मैं कभी वहां नहीं आया। पुलिस अफसर ने बताया कि हवाला के जरिए रकम ट्रांसफर करते वक्त तुम्हारे आधार कार्ड का इस्तेमाल हुआ है। अपने बैंक अकाउंट, कार, मकान समेत पूरी डिटेल हमें भेजो। जांच होगी। एक टीम तुम्हारे घर के पास मौजूद है। तुम्हारे ऊपर नजर रखी जा रही है। तुम्हें गिरफ्तार किया जाएगा। डॉक्टर ने कहा- मैं बर्बाद हो जाऊंगा। मैंने कुछ नहीं किया। इसके बाद पुलिस अफसर बोला – ठीक है, तुम सही आदमी लगते हो। एक काम करो। अपने सारे दस्तावेज लेकर घर के पास होटल में शिफ्ट हो जाओ। 3 दिन के लिए कमरा बुक करवाना। अपने साथ सारे डॉक्यूमेंट ले लो। उनका वैरिफिकेशन होगा। इस बारे में परिवार में किसी से बात नहीं करना। वरना अरेस्टिंग रोक नहीं पाएंगे। भतीजे के कॉल पर पुलिस एक्टिव हुई, होटल के बाहर मिली स्कूटी
इसके बाद घबराए डॉक्टर जल्दबाजी में घर से निकल गए। परिवार के अन्य सदस्य पूछते रहे, मगर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। डॉक्टर के भतीजे को शक हुआ कि उनके चाचा किसी मुसीबत में हैं। भतीजे इमरान खान ने एसपी सिटी मानुष पारीक को सूचना दी। जिसके बाद एसपी सिटी ने फौरन बारादरी पुलिस को सूचना दी और डॉक्टर को फोन किया। लेकिन डॉक्टर ने पुलिस का भी फोन नहीं उठाया। जिसके बाद उनका नंबर सर्विलांस पर लगाकर पुलिस उस होटल पहुंच गई। बारादरी थाने के इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने किडनैपिंग और फिरौती के एंगल पर काम शुरू करती है। CCTV की मदद से सामने आता है कि डॉक्टर की स्कूटी पीलीभीत बाईपास पर कंट्री इन होटल के बाहर खड़ी है। पुलिस टीम होटल में पहुंचती है। रिसेप्शन पर सामने आता है कि डॉक्टर ने 3 दिन के लिए कमरा बुक करवाया गया है। जब स्टाफ ने कमरा नंबर 105 खुलवाने का प्रयास किया, तो डॉक्टर ने कहा- मुझे लंच, ब्रेकफास्ट कुछ नहीं चाहिए। डॉन्ट डिस्टर्ब…। डॉक्टर असली पुलिस को ही नकली समझ रहे पुलिस अफसर बनकर बात करने वाला शख्स फोन पर हड़का रहा था कि गेट नहीं खोलना। साइबर ठगो की बातों में डॉक्टर इतना विश्वास कर बैठे थे कि उन्हें असली पुलिस पर विश्वास नहीं हो रहा था। स्टाफ ने मास्टर की से दरवाजा खोलने का प्रयास किया, मगर अंदर से लॉक होने से दरवाजा नहीं खोल सके। जब डॉक्टर ने रूम नहीं खोला तो होटल में आग की फर्जी सूचना देकर अलार्म बजाया गया। तब जानकर डॉक्टर ने होटल के रूम का गेट खोला। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने डॉक्टर को समझाया। उन्हें बताया कि डिजिटल अरेस्ट नहीं होता है ये आपको ठगा जा रहा था। बाद डॉक्टर के 50 लाख रुपए लूटने से बच गया। …. ये भी पढ़ें :
कानपुर में LPG टैंकर और लोडर की भिड़ंत: 6 घंटे बाद गैस लीक को इंजीनियरों ने किया ठीक; हाईवे पर लगा 10 Km लंबा जाम खुला कानपुर में रविवार सुबह 7 बजे LPG गैस से भरे टैंकर और पिकअप की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद टैंकर से गैस लीक होने लगी। इससे अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे पर दोनों तरफ ट्रैफिक रोक दिया। इससे 10 किमी लंबा जाम लग गया। इंडियन ऑयल के इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंच गई है। करीब 6 घंटे से गैस रिसाव को रोकने की कोशिश के बाद उसे बंद करा दिया गया। इसके बाद करीब दोपहर एक बजे पुलिस ने हाईवे खोल दिया। हादसा सुबह 6 बजे सचेंडी थाने के चकरपुर मंडी के पास ओरिएंट रिसॉर्ट के सामने हुआ। पढ़िए पूरी खबर…