<p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow Traffic Diversion on Holi 2025:</strong> देश में होली के त्योहार की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बार होली शुक्रवार को रमजान में जुमे के दिन मनाई जाएगी, जिसे लेकर कई तरह के विवाद भी देखने को मिल रहे हैं. इस बीच राजधानी लखनऊ में होली को हर्षो-उल्लास के साथ मनाया जाए सके, इसके लिए खास तैयारियां की गई हैं. लखनऊ पुलिस ने प्रशासन ने होली और जुमे पर निकलने वाली शोभायात्रा और जुलूस को ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>लखनऊ कमिश्नरेट की ओर से ट्रैफिक पुलिस ने 13 और 14 मार्च के लिए यातायात प्लान लागू किया है. पुलिस ने होली के कारण शहर में अलग-अलग इलाकों में निकलने वाली शोभा यात्रा और जुलूस को देखते हुए ट्रैफिक प्लान और डायवर्सन प्लान जारी कर दिया है. यह डायवर्सन प्लान 13 मार्च को शाम 6:00 बजे से जुलूस के खत्म होने तक, वहीं 14 मार्च को सुबह 9:00 से जुलूस के खत्म होने तक लागू रहेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>होली के पर्व पर शोभा यात्राएं शांतिपूर्वक पूर्ण तरीके से हो सके, इस कारण ट्रैफिक पुलिस की तरफ से डायवर्जन प्लान लागू किए गए हैं. 14 तारीख को ही जुमे की नमाज भी है उसको लेकर के भी खासा ध्यान रखा गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>[yt]https://www.youtube.com/watch?v=yOAltgPB9P8[/yt]</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लखनऊ में होली पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू</strong><br />- चौक चौराहे से सामान्य यातायात कोणेश्वर चौराहे की ओर नहीं जाएगा, यह यातायात रूमी गेट चौराहा घंटाघर होकर जाएगा.<br />- श्री राम रोड तिराहा कोणेश्वर चौराहे से सामान्य यातायात चौक चौराहे की ओर न जाकर, घंटाघर रूमी गेट चौकी चौराहा होकर जाएगा.<br />- ख्यालीगंज तिराहा से सामान्य यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जाएगा, यह यातायात कैसरबाग बस अड्डा, गुईन रोड, पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या कैसरबाग अशोक लाट चौराहा होकर जाएगा. <br />- गुईन रोड चौराहे से यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर न जाकर पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या कैसरबाग बस अड्डा होकर जाएगा.<br />- छतरी वाला चौराहा(सकरी सेंटर) से सामान्य यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जाएगा, यह अमीनाबाद या श्रीराम रोड डाइवर्ट रहेगा.<br />- कैसरबाग अशोक लाट चौराहे से सामान्य यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जाएगा, यह लाटूश रोड या कैसरबाग बस अड्डे की ओर डाइवर्ट रहेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/congress-mp-imran-pratapgarh-raised-veer-abdul-hameed-school-of-ghazipur-issue-in-parliament-2902218″>संसद में भी गूंजा गाजीपुर के वीर अब्दुल हमीद स्कूल का मुद्दा, कांग्रेस सांसद ने पूछा ये सवाल</a></strong><br /><br /></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow Traffic Diversion on Holi 2025:</strong> देश में होली के त्योहार की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बार होली शुक्रवार को रमजान में जुमे के दिन मनाई जाएगी, जिसे लेकर कई तरह के विवाद भी देखने को मिल रहे हैं. इस बीच राजधानी लखनऊ में होली को हर्षो-उल्लास के साथ मनाया जाए सके, इसके लिए खास तैयारियां की गई हैं. लखनऊ पुलिस ने प्रशासन ने होली और जुमे पर निकलने वाली शोभायात्रा और जुलूस को ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>लखनऊ कमिश्नरेट की ओर से ट्रैफिक पुलिस ने 13 और 14 मार्च के लिए यातायात प्लान लागू किया है. पुलिस ने होली के कारण शहर में अलग-अलग इलाकों में निकलने वाली शोभा यात्रा और जुलूस को देखते हुए ट्रैफिक प्लान और डायवर्सन प्लान जारी कर दिया है. यह डायवर्सन प्लान 13 मार्च को शाम 6:00 बजे से जुलूस के खत्म होने तक, वहीं 14 मार्च को सुबह 9:00 से जुलूस के खत्म होने तक लागू रहेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>होली के पर्व पर शोभा यात्राएं शांतिपूर्वक पूर्ण तरीके से हो सके, इस कारण ट्रैफिक पुलिस की तरफ से डायवर्जन प्लान लागू किए गए हैं. 14 तारीख को ही जुमे की नमाज भी है उसको लेकर के भी खासा ध्यान रखा गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>[yt]https://www.youtube.com/watch?v=yOAltgPB9P8[/yt]</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लखनऊ में होली पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू</strong><br />- चौक चौराहे से सामान्य यातायात कोणेश्वर चौराहे की ओर नहीं जाएगा, यह यातायात रूमी गेट चौराहा घंटाघर होकर जाएगा.<br />- श्री राम रोड तिराहा कोणेश्वर चौराहे से सामान्य यातायात चौक चौराहे की ओर न जाकर, घंटाघर रूमी गेट चौकी चौराहा होकर जाएगा.<br />- ख्यालीगंज तिराहा से सामान्य यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जाएगा, यह यातायात कैसरबाग बस अड्डा, गुईन रोड, पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या कैसरबाग अशोक लाट चौराहा होकर जाएगा. <br />- गुईन रोड चौराहे से यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर न जाकर पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या कैसरबाग बस अड्डा होकर जाएगा.<br />- छतरी वाला चौराहा(सकरी सेंटर) से सामान्य यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जाएगा, यह अमीनाबाद या श्रीराम रोड डाइवर्ट रहेगा.<br />- कैसरबाग अशोक लाट चौराहे से सामान्य यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं जाएगा, यह लाटूश रोड या कैसरबाग बस अड्डे की ओर डाइवर्ट रहेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/congress-mp-imran-pratapgarh-raised-veer-abdul-hameed-school-of-ghazipur-issue-in-parliament-2902218″>संसद में भी गूंजा गाजीपुर के वीर अब्दुल हमीद स्कूल का मुद्दा, कांग्रेस सांसद ने पूछा ये सवाल</a></strong><br /><br /></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Mhow Violence: महू हिंसा का एक और वीडियो आया सामने, देखें- किस तरह तोड़फोड़ और पत्थरबाजी कर रहे थे उपद्रवी
लखनऊ में होली पर इन रास्तों से बचें, 13 और 14 मार्च के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू, देखें- प्लान
