<p style=”text-align: justify;”><strong>JDU Minister Ratnesh Sada:</strong> विधान परिषद में बुधवार को महिला सम्मान के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार एवं नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी में तीखी बहस हुई है. इसके बाद नीतीश कुमार अपना आपा खो बैठे और आरजेडी की महिला विधायकों पर भड़क गए. उसके बाद राबड़ी देवी की नेतृत्व में महागठबंधन के विधान पार्षदों ने सदन के बाहर धरना प्रदर्शन किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’वह महिलाओं का अपमान करते हैं'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार भांग पीकर विधानसभा में आते हैं. वह महिलाओं का अपमान करते हैं, जिसमें मैं भी शामिल हूं, वे हमारा अपमान करते हैं. उन्हें देखना चाहिए कि जब हम सत्ता में थे तो हमने किस तरह का काम किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि विधान परिषद में सदन में राबड़ी को इशारा करते हैं सीएम नीतीश, इस्तीफा दें. उनकी हरकतों से साफ दिखता है कि ये नॉर्मल नहीं हैं. अब सीएम नीतीश पर तरस और दया आती है. इस पड़ाव पर पहुंच गए हैं कि कामना करना पड़ता है कि भगवान उनके स्वास्थ्य को ठीक रखें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> मंत्री रत्नेश सदा ने क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं जेडीयू कोटे के मंत्री रत्नेश सदा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि RJD बिहार के विकास, प्रगति से घबरा गई है इसलिए सीएम नीतीश पर उल्टा सीधा बयानबाजी कर रही है. इसलिए आरजेडी की तरफ से कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश भांग पीकर आते हैं. अगर वह भांग पिते तो आरजेडी जैसा जंगलराज रहता. तेजस्वी याादव की दिमागी स्थिति खराब हो गई है. उन लोगों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. यहां सुशासन की सरकार है, जो जनता के लिए काम कर रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले आरजेडी एमएलसी एवं राबड़ी देवी के मुंहभोले भाई सुनील सिंह ने एबीपी से बातचीत में कहा कि विधान परिषद के सदन में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी बैठे थी और नीतीश कह रहे थे कि उनसे पूछकर बताओ कि 2005 से पहले लोग कपड़ा पहनते थे या नहीं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/inside-story-on-patna-university-student-union-elections-many-big-leaders-including-lalu-nitish-emerged-from-student-union-ann-2902770″>लालू-नीतीश सहित कई दिग्गज छात्र संघ से उभरे, PU के अब के छात्र नेताओं की क्या है स्थिति? PUSU चुनाव की इनसाइड स्टोरी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>JDU Minister Ratnesh Sada:</strong> विधान परिषद में बुधवार को महिला सम्मान के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार एवं नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी में तीखी बहस हुई है. इसके बाद नीतीश कुमार अपना आपा खो बैठे और आरजेडी की महिला विधायकों पर भड़क गए. उसके बाद राबड़ी देवी की नेतृत्व में महागठबंधन के विधान पार्षदों ने सदन के बाहर धरना प्रदर्शन किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’वह महिलाओं का अपमान करते हैं'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार भांग पीकर विधानसभा में आते हैं. वह महिलाओं का अपमान करते हैं, जिसमें मैं भी शामिल हूं, वे हमारा अपमान करते हैं. उन्हें देखना चाहिए कि जब हम सत्ता में थे तो हमने किस तरह का काम किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि विधान परिषद में सदन में राबड़ी को इशारा करते हैं सीएम नीतीश, इस्तीफा दें. उनकी हरकतों से साफ दिखता है कि ये नॉर्मल नहीं हैं. अब सीएम नीतीश पर तरस और दया आती है. इस पड़ाव पर पहुंच गए हैं कि कामना करना पड़ता है कि भगवान उनके स्वास्थ्य को ठीक रखें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> मंत्री रत्नेश सदा ने क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं जेडीयू कोटे के मंत्री रत्नेश सदा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि RJD बिहार के विकास, प्रगति से घबरा गई है इसलिए सीएम नीतीश पर उल्टा सीधा बयानबाजी कर रही है. इसलिए आरजेडी की तरफ से कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश भांग पीकर आते हैं. अगर वह भांग पिते तो आरजेडी जैसा जंगलराज रहता. तेजस्वी याादव की दिमागी स्थिति खराब हो गई है. उन लोगों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. यहां सुशासन की सरकार है, जो जनता के लिए काम कर रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले आरजेडी एमएलसी एवं राबड़ी देवी के मुंहभोले भाई सुनील सिंह ने एबीपी से बातचीत में कहा कि विधान परिषद के सदन में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी बैठे थी और नीतीश कह रहे थे कि उनसे पूछकर बताओ कि 2005 से पहले लोग कपड़ा पहनते थे या नहीं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/inside-story-on-patna-university-student-union-elections-many-big-leaders-including-lalu-nitish-emerged-from-student-union-ann-2902770″>लालू-नीतीश सहित कई दिग्गज छात्र संघ से उभरे, PU के अब के छात्र नेताओं की क्या है स्थिति? PUSU चुनाव की इनसाइड स्टोरी</a></strong></p> बिहार होली-जुमे पर जारी बयानबाजी के बीच अबू आजमी बोले, ‘मर भी जाएं लेकिन नमाज तो…’
‘तेजस्वी यादव की दिमागी स्थिति खराब’, RJD के सीएम नीतीश के भांग पीने वाले बयान पर भड़के रत्नेश सदा
