<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News: </strong>संगम नगरी प्रयागराज में होली की शुरुआत अनूठी हथौड़ा बारात निकाले जाने की परम्परा के साथ होती है.अल्हड़पन और मस्ती में सराबोर इस अनूठी बारात में दूल्हा एक हथौड़े को बनाया जाता है तो बाराती के तौर पर सिर पर लाल पगड़ी बांधे सैकड़ों हुलियारों की टोली ढोल-नगाड़ों और बैंड बाजों की धुन पर झूमती-नाचती हुई इसमें शामिल होती है. बिजली की रंगीन रोशनियों और आतिशबाजी के बीच इस साल की हथौड़ा बारात भी पूरी शान-ओ-शौकत के साथ निकाली गई. प्रतीकात्मक तौर पर इक्कीस तोपों की सलामी के बीच निकाली गई इस अनूठी बारात को देखने के लिए शहर की सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>होली की मस्ती के जितने रंग हैं, उतनी ही अलग व अनूठी हैं इसको मनाने की परम्पराएं. होली के रंगों को और चटख करती इन्हीं परम्पराओं में एक हैं संगम नगरी प्रयागराज के हुरियारों की अनूठी हथौड़ा बारात. सदियों से चली आ रही परम्पराओं के मुताबिक प्रयागराज में होली के आगाज के ऐलान के लिए इस बार भी हथौड़े की बारात पुराने खास अंदाज में पूरी शान-ओ-शौकत के साथ निकाली गई. इस बारात के लिए सबसे पहले दूल्हे राजा यानी हथौड़े को सजाया गया. किसी की नजर न लगे, इसलिए दूल्हे राजा की नजर उतारी गयी, काला टीका लगाया गया और फिर मेहमानों ने उसकी आरती की. घंटों संजने सँवरने के बाद दूल्हे राजा बैंड बाजे और डीजे की धुनों के बीच पूरी शान से शहर की सड़कों पर निकले.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/z9G5u4LjaNg?si=M2bkZE3hc89oHKkT” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> बरातियों का स्वागत सब्जियों की माला के साथ किया गया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरि और शहर के मेयर गणेश केसरवानी आगे-आगे खास अंदाज वाली इस शाही शादी की अगुआई कर रहे थे तो बिजली की रंगीन रोशनियां और भव्य आतिशबाजी इस बारात में चार चाँद लगा रहे थे. सिर पर लाल पगड़ी बांध बाराती बने सैकड़ों हुलियारों की टोली ढोल-नगाड़ों व बैंड बाजों पर थिरकती हुई मस्ती के अलग ही रंग बिखेर रही थी. इस बार की हथौड़ा बारात में भी वही भव्यता नजर आई, जो किसी शाही शादी में देखने को मिलती है. खास होलियाना मूड में सराबोर बरातियों का स्वागत सब्जियों की माला के साथ किया गया तो इस बार हथौड़े की शादी महंगाई डायन के पुतले के साथ कराई गई, ताकि हथौड़ा अपने वार से उनका खात्मा कर सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>होलिका दहन के बाद मुर्दे की बारात निकाले जाने की भी परंपरा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हथौड़े की बारात के अगले दिन प्रयागराज में मुदगर बारात और होलिका दहन के बाद मुर्दे की बारात निकाले जाने की भी परंपराएं हैं. होली पर अपने खास व अनूठे अंदाज में निकलने वाली इन बारातों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. समूचे देश में होली भले ही एक दिन मनाई जाती हो लेकिन संगम नगरी प्रयागराज की सड़कों पर होली के रंग पूरे तीन दिनों तक अलग-अलग अंदाज व परंपराओं के बीच बिखेरे जाते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-minister-sanjay-nishad-react-on-holi-controversy-those-avoid-colours-should-leave-the-country-not-home-ann-2902938″>’जिन्‍हें रंग से परहेज वो घर नहीं देश छोड़कर चले जाएं’, होली से पहले योगी के मंत्री की दो टूक</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News: </strong>संगम नगरी प्रयागराज में होली की शुरुआत अनूठी हथौड़ा बारात निकाले जाने की परम्परा के साथ होती है.अल्हड़पन और मस्ती में सराबोर इस अनूठी बारात में दूल्हा एक हथौड़े को बनाया जाता है तो बाराती के तौर पर सिर पर लाल पगड़ी बांधे सैकड़ों हुलियारों की टोली ढोल-नगाड़ों और बैंड बाजों की धुन पर झूमती-नाचती हुई इसमें शामिल होती है. बिजली की रंगीन रोशनियों और आतिशबाजी के बीच इस साल की हथौड़ा बारात भी पूरी शान-ओ-शौकत के साथ निकाली गई. प्रतीकात्मक तौर पर इक्कीस तोपों की सलामी के बीच निकाली गई इस अनूठी बारात को देखने के लिए शहर की सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>होली की मस्ती के जितने रंग हैं, उतनी ही अलग व अनूठी हैं इसको मनाने की परम्पराएं. होली के रंगों को और चटख करती इन्हीं परम्पराओं में एक हैं संगम नगरी प्रयागराज के हुरियारों की अनूठी हथौड़ा बारात. सदियों से चली आ रही परम्पराओं के मुताबिक प्रयागराज में होली के आगाज के ऐलान के लिए इस बार भी हथौड़े की बारात पुराने खास अंदाज में पूरी शान-ओ-शौकत के साथ निकाली गई. इस बारात के लिए सबसे पहले दूल्हे राजा यानी हथौड़े को सजाया गया. किसी की नजर न लगे, इसलिए दूल्हे राजा की नजर उतारी गयी, काला टीका लगाया गया और फिर मेहमानों ने उसकी आरती की. घंटों संजने सँवरने के बाद दूल्हे राजा बैंड बाजे और डीजे की धुनों के बीच पूरी शान से शहर की सड़कों पर निकले.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/z9G5u4LjaNg?si=M2bkZE3hc89oHKkT” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> बरातियों का स्वागत सब्जियों की माला के साथ किया गया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरि और शहर के मेयर गणेश केसरवानी आगे-आगे खास अंदाज वाली इस शाही शादी की अगुआई कर रहे थे तो बिजली की रंगीन रोशनियां और भव्य आतिशबाजी इस बारात में चार चाँद लगा रहे थे. सिर पर लाल पगड़ी बांध बाराती बने सैकड़ों हुलियारों की टोली ढोल-नगाड़ों व बैंड बाजों पर थिरकती हुई मस्ती के अलग ही रंग बिखेर रही थी. इस बार की हथौड़ा बारात में भी वही भव्यता नजर आई, जो किसी शाही शादी में देखने को मिलती है. खास होलियाना मूड में सराबोर बरातियों का स्वागत सब्जियों की माला के साथ किया गया तो इस बार हथौड़े की शादी महंगाई डायन के पुतले के साथ कराई गई, ताकि हथौड़ा अपने वार से उनका खात्मा कर सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>होलिका दहन के बाद मुर्दे की बारात निकाले जाने की भी परंपरा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हथौड़े की बारात के अगले दिन प्रयागराज में मुदगर बारात और होलिका दहन के बाद मुर्दे की बारात निकाले जाने की भी परंपराएं हैं. होली पर अपने खास व अनूठे अंदाज में निकलने वाली इन बारातों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. समूचे देश में होली भले ही एक दिन मनाई जाती हो लेकिन संगम नगरी प्रयागराज की सड़कों पर होली के रंग पूरे तीन दिनों तक अलग-अलग अंदाज व परंपराओं के बीच बिखेरे जाते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-minister-sanjay-nishad-react-on-holi-controversy-those-avoid-colours-should-leave-the-country-not-home-ann-2902938″>’जिन्‍हें रंग से परहेज वो घर नहीं देश छोड़कर चले जाएं’, होली से पहले योगी के मंत्री की दो टूक</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दिल्ली में हाईटेक गैंग का खुलासा, निशाने पर होती थी महंगी कारें, तीन आरोपी गिरफ्तार
संगम नगरी प्रयागराज में होली से पहले निकाली गई अनूठी हथौड़ा बारात, सदियों पुरानी है परंपरा
