उदेश की पत्नी-भावना की चैटिंग सामने आई:डॉक्टर ने कहा- मैं खत्म हो जाऊंगी, नंबर बदलकर कॉल करती; हिसार में जलकर मौत हुई थी हिसार में राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव (25) के मर्डर मामले में नया खुलासा हुआ है। उसकी हत्या का आरोपी उदेश उसे इग्नोर करने लगा था। यह देख भावना उसे अनजान नंबरों से कॉल करने लगी। उदेश ने फोन उठाने भी बंद कर दिए तो भावना ने सीधे उदेश की पत्नी निक्की से बात करनी शुरू कर दी। वह निक्की को फोन करती और वॉट्सऐप मैसेज भी करती थी। इसका दावा उमेश की पत्नी निक्की ने हिसार पुलिस को सौंपे 60 पेजों की चैट में किया है। यह चैटिंग वॉट्सऐप पर हुई थी। इनमें से कुछ चैटिंग के एक्सक्लूसिव स्क्रीनशॉट दैनिक भास्कर को मिले हैं। जिससे पता चलता है कि भावना लगातार उदेश की पत्नी से बात करती थी। उसके जलने से 3 दिन पहले यानी 21 अप्रैल को भी वह निक्की से कह रही थी- ”मैं ठीक नहीं हूं, मैं खत्म हो जाऊंगी”। चैटिंग के दौरान निक्की उसे समझाने की कोशिश करती रहती थी। दैनिक भास्कर के पास मौजूद चैटिंग के 6 अंश पढ़ें… चैट : 1
पत्नी: आप एक बार उसकी जगह खुद को रखकर देखो। फिर आप क्या सोचती हो।
डॉ. भावना: पता नहीं मुझे, नहीं समझ आ रहा कुछ भी मुझे।
पत्नी: एक बार ट्राई तो करो
डॉ. भावना: बस इतना पता है मैं ठीक नहीं हूं, मैं खत्म हो जाऊंगी। चैट : 2
पत्नी: उसके फोन पर कॉल करके देख लो मैं ही उठाऊंगी। यकीन हो जाएगा फिर तो। सो गए वो लड़ाई करके।
डॉ. भावना: नहीं, फोन की वीडियो भेज दो बना के उसके रूम में। (इसके बाद पत्नी उदेश के फोन की वीडियो बनाकर भेज देती है।) चैट : 3
डॉ. भावना: मुझे नहीं पता
पत्नी: अभी बात नहीं हो पाई, वो बाहर हैं, थोड़ी देर में करती हूं।
डॉ. भावना: रोने का इमोजी सेंड करती है।
पत्नी: अरे, ऐसा मत करो, मेरा भी हसबैंड है वो, ऐसे तो आप कभी नहीं छोड़ पाओगे।
डॉ. भावना: एक बार बात करनी है मुझे लास्ट बार। या तो मिलकर बात कर लो आप। चैट : 4
पत्नी: थोड़ा आप भी समझने की कोशिश करो। आपकी शादी नहीं हुई है।
डॉ. भावना: नहीं सॉरी, मैं सबको दुखी कर रही हूं।
पत्नी: उसकी शादी हो गई है और उसका बेबी भी है।
डॉ. भावना: हां।
पत्नी: अगर उदेश की शादी नहीं हुई होती तो वो आपसे आपकी तरह बात करता। सब कुछ होने के बाद भी उसने आपसे बात की है। आप थोड़ा समझो अगर उसकी शादी ना हुई होती और आपकी शादी हो गई होती तो क्या आप बात करते? क्या आप अपने हसबैंड को धोखा देते। चैट : 5
पत्नी: मैं आपसे एक बात पूछती हूं
डॉ. भावना: हांजी, पूछो
पत्नी: आप उसे अनजाने नंबर से कॉल क्यों करते हो, गलत बात है ना ये तो।
डॉ. भावना: हां।
पत्नी: इतने सारे नंबर।
डॉ. भावना: थोड़ा टाइम दो फिर नहीं करूंगी। चैट :6
डॉ. भावना: आपने तो बोला था कि वो हिसार है।
पत्नी: दिन में आ गया था।
डॉ. भावना: देखो, सच झूठ का तो मुझे नहीं पता कौन बोल रहा है। शाम को 7 बजे बात हुई है मेरी आपकी। (इसके बाद उदेश की पत्नी भावना द्वारा किए गए अनजान नंबरों के स्क्रीनशॉट भेजती है।)
पत्नी: ये अनजाने नंबर सारे आपके हैं ना। डॉ. भावना की मौत को लेकर उदेश की पत्नी की 3 अहम बातें… 1. भावना उदेश से शादी करना चाहती थी, उसकी मां ने इनकार किया
उदेश की पत्नी निक्की ने बताया कि राजस्थान के जयपुर की भावना उसके पति उदेश के मामा की साली थी। दोनों के रिश्ते की बात भी साल 2018 में चली थी। इसके कुछ दिन बाद ही डॉ. भावना को उसकी मां गायत्री ने MBBS की पढ़ाई के लिए विदेश भेज दिया था। रिश्ता तो नहीं हुआ लेकिन भावना उदेश से प्यार करने लगी थी। डॉ. भावना उदेश के साथ शादी करना चाहती थी। उसने उदेश की मां मुनेश से फोन पर भी बात की थी। उदेश की मां ने उसे 15 दिन का समय दिया था कि वो अपनी मां को राजी कर ले, उसे कोई एतराज नहीं है। मगर, भावना की मां गायत्री ने उदेश को मामूली क्लर्क बताते हुए शादी से इनकार कर दिया था। 2. शादी से पहले ही अफेयर की बात बता दी थी
निक्की ने आगे बताया- शादी से पहले ही उदेश ने उसे भावना के साथ अफेयर की पूरी कहानी बता दी थी। मार्च 2021 में मेरी और उदेश की सगाई हुई और दिसंबर 2021 में हमारी शादी हो गई। हम दोनों का एक डेढ़ साल का बेटा भी है। भावना कुछ समय से मेरे साथ चैटिंग कर रही थी। मुझको कहती थी कि थोड़ी डिप्रेशन में हूं, उदेश को कह दो कि दोस्त के नाते ही बात कर ले, जब वो नॉर्मल हो जाएगी तो बात करना बंद कर देगी। उदेश ने भावना को ब्लॉक कर रखा था। 3. भावना ने जलने के 3 दिन पहले कॉल किया, पति ने कहा- खुद आग लगाई
निक्की ने कहा 21 अप्रैल को मुझे भावना का फोन आया था। भावना ने उदेश के बारे में पूछा तो मैंने कह दिया कि घर में है। सबूत के तौर पर उसके मोबाइल पर वीडियो बनाकर मांगी। मैंने उदेश के मोबाइल की वीडियो बनाकर भेज दी। मेरे पति की 22 अप्रैल को छुट्टी थी। 23 अप्रैल को यूनिवर्सिटी गए थे। वहां से उन्होंने बताया था कि मैंने भावना को यहां देखा है। इस पर मैंने पति से कह दिया था कि आप क्वार्टर में न जाकर कहीं ओर चले जाओ। 23 अप्रैल को उदेश ने मुझे फोन कर कहा- भावना पीछे वाली दीवार कूद कर क्वार्टर में घुस आई है। उसके बैग में पेट्रोल की बोतल थी। उसने खुद ही पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। वह उसे अस्पताल ले गया लेकिन मां सर्जरी के बीच जयपुर ले गई। उदेश की मां ने कहा था- भावना की मां ने 35 लाख मांगे भावना एकतरफा प्यार में पागल थी, हमने उदेश की शादी कर दी
उदेश की मां मुनेश यादव ने कहा- डॉ. भावना उदेश के एकतरफा प्यार में पागल थी। उदेश 2019 में हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में क्लर्क बन गया था। उसके बाद भावना का मेरे पास कॉल आया था। मैंने भावना से कहा था कि अपने परिवार को मना ले और शादी के लिए राजी कर ले, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाई। 4 साल पहले 2021 में हमने उदेश की शादी निक्की के साथ कर दी। भावना की मां ने 35 लाख देने की शर्त रखी
विदेश से लौटने के बाद भावना उदेश के संपर्क में आ गई। दोनों की फिर से बातचीत होने लगी। डॉ. भावना की मां गायत्री एक बार इस शादी के लिए तैयार हो गई थी। मगर, उसने शर्त रख दी कि भावना की पढ़ाई में जो 35 लाख रुपए खर्च हुए हैं, वो सभी उदेश को देने होंगे। अगर वो 35 लाख रुपए देगा तो वह शादी कर देगी। मगर, उन्हें उसकी शर्त मंजूर नहीं थी, जिसके चलते दोनों की शादी नहीं हुई। हिसार पुलिस ने इस मामले में क्या कहा… डॉक्टर भावना की मां ने क्या आरोप लगाए 1. भावना दिल्ली गई थी, उदेश ने ही जलने की बात बताई
राजस्थान के बहरोड़ के गांव खोहर के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल भावना की मां गायत्री यादव ने कहा कि भावना पीजी के लिए दिल्ली में DEMS से MCI परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वह ऑनलाइन क्लास ले रही थी और हर सप्ताह वीकली टेस्ट देने जाती थी। 21 अप्रैल को भावना टेस्ट देने दिल्ली गई थी। 24 अप्रैल को उदेश यादव नामक व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि भावना जल गई है और हिसार के सोनी हॉस्पिटल में भर्ती है।सूचना मिलते ही वह हिसार गई और हालत नाजुक होने पर बेटी को जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 24 अप्रैल की रात उसने दम तोड़ दिया। 2. बेटी की हत्या की गई
मां गायत्री ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि बेटी का चेहरा, पेट और घुटनों तक का हिस्सा बुरी तरह जला हुआ था, जबकि सिर के बाल और पीठ सुरक्षित थी। पेट पर धारदार हथियार से चोट के निशान भी थे। हथियार से गोदने के बाद उसकी जलाकर हत्या की गई। भावना की मौत एक हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश है। छोटी बेटी दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी कर रही है। भावना जब भी दिल्ली टेस्ट देने जाती थी, तो रात को छोटी बहन के पास ही रुकती थी। वह हिसार कैसे गई, इसके बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है। ******************** ये खबर भी पढ़ें :- पत्नी बोली- राजस्थान की लेडी डॉक्टर ने खुद आग लगाई:हिसार से पति ने फोन किया था, भावना पेट्रोल लेकर दीवार फांदकर आई राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव की हत्या के आरोप में हिसार पुलिस ने हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) के क्लर्क उदेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उदेश HAU के कंट्रोलर रूम में क्लर्क है। 24 अप्रैल को वही डॉ. भावना को जली हुई हालत में हिसार के सोनी अस्पताल में लेकर गया था। पढ़ें पूरी खबर