करनाल में दो अलग अलग स्थानों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले सामने आए हैं। पहला मामला गीता कॉलोनी का है। दो लोगों ने युवक को बुरी तरह पीटा। भाई बचाने आया, तो उसके सिर पर शराब की बोतल मार दी गई। दूसरा मामला कुजंपुरा का है, जहां युवक को पहले गालियां दी गईं, फिर 10-15 लोगों ने उसके घर पर हमला कर दिया। चाचा समेत परिवार को पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। केस- 1: रास्ता रोककर युवक पर हमला, पिता की हड्डी तोड़ी करनाल के गीता कॉलोनी में रहने वाले अमन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार को वह अपने मामा के घर धक्का बस्ती जा रहा था। जैसे ही वह गली में पहुंचा, वहां पहले से मौजूद आर्यन और उसके एक साथी ने उसका रास्ता रोक लिया। अमन ने आरोप लगाया कि आर्यन ने पहले गाली-गलौज शुरू की और फिर मारपीट करने लगा। थोड़ी ही देर में आर्यन के पिता गब्बर भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी अमन को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। अमन ने खुद को बचाने के लिए अपने भाई दीपक को फोन किया,जब दीपक मौके पर पहुंचा और आरोपियों से पूछा कि वे उसके भाई को क्यों मार रहे हैं, तो आर्यन ने गुस्से में आकर दीपक के सिर पर शराब से भरी कांच की बोतल दे मारी। इसके बाद गब्बर ने दीपक का गला दबाने की कोशिश की। इस दौरान आर्यन की मां ममता और बहन सिमरन भी वहां आ गईं और उन्होंने भी दीपक को पीटना शुरू कर दिया। अमन और दीपक किसी तरह बचकर वहां से भागे, लेकिन आरोपियों ने गली के बाहर तक उनका पीछा किया और उन्हें धमकी देते रहे। पिता के कंधे पर मारी ईंट, हड्डी टूट गई इस घटना के बाद जब अमन के पिता बलबीर सिंह काम से घर लौटे तो उन्हें इस मारपीट की जानकारी मिली। अपने बेटों को ढूंढने के लिए जब वे मामा के घर की ओर गए, तो रास्ते में आर्यन ने उन्हें देखते ही ईंट उठाकर फेंक दी। ईंट उनके कंधे पर लगी, जिससे उनकी हड्डी टूट गई। अमन और दीपक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आर्यन, गब्बर, ममता, सिमरन और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। केस-2 : घर में घुसकर मारपीट, लाठी-डंडों से हमला गांव नलीपार निवासी सूरज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी बिट्टू ने नशे की हालत में उसे बिना किसी कारण गालियां दीं। जब सूरज ने इसका विरोध किया, तो बिट्टू ने उसके साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी। लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया और सूरज अपने घर चला गया, लेकिन कुछ ही देर में बिट्टू अपने 10-15 साथियों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर सूरज के घर पर हमला करने पहुंच गया। चाचा का दांत हिल गया सूरज ने बताया कि आरोपियों ने घर में घुसकर उस पर और उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर हमला कर दिया। उसके चाचा महेंद्र का दांत हिल गया और उसके पिता को गंभीर चोटें आईं। हमले के दौरान सूरज का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया गया और आरोपी धमकी देकर भाग गए। सूरज की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बिट्टू, जीत सिंह, गुरमीत, राजेश, राणा और अन्य 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। करनाल में दो अलग अलग स्थानों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले सामने आए हैं। पहला मामला गीता कॉलोनी का है। दो लोगों ने युवक को बुरी तरह पीटा। भाई बचाने आया, तो उसके सिर पर शराब की बोतल मार दी गई। दूसरा मामला कुजंपुरा का है, जहां युवक को पहले गालियां दी गईं, फिर 10-15 लोगों ने उसके घर पर हमला कर दिया। चाचा समेत परिवार को पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। केस- 1: रास्ता रोककर युवक पर हमला, पिता की हड्डी तोड़ी करनाल के गीता कॉलोनी में रहने वाले अमन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार को वह अपने मामा के घर धक्का बस्ती जा रहा था। जैसे ही वह गली में पहुंचा, वहां पहले से मौजूद आर्यन और उसके एक साथी ने उसका रास्ता रोक लिया। अमन ने आरोप लगाया कि आर्यन ने पहले गाली-गलौज शुरू की और फिर मारपीट करने लगा। थोड़ी ही देर में आर्यन के पिता गब्बर भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी अमन को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। अमन ने खुद को बचाने के लिए अपने भाई दीपक को फोन किया,जब दीपक मौके पर पहुंचा और आरोपियों से पूछा कि वे उसके भाई को क्यों मार रहे हैं, तो आर्यन ने गुस्से में आकर दीपक के सिर पर शराब से भरी कांच की बोतल दे मारी। इसके बाद गब्बर ने दीपक का गला दबाने की कोशिश की। इस दौरान आर्यन की मां ममता और बहन सिमरन भी वहां आ गईं और उन्होंने भी दीपक को पीटना शुरू कर दिया। अमन और दीपक किसी तरह बचकर वहां से भागे, लेकिन आरोपियों ने गली के बाहर तक उनका पीछा किया और उन्हें धमकी देते रहे। पिता के कंधे पर मारी ईंट, हड्डी टूट गई इस घटना के बाद जब अमन के पिता बलबीर सिंह काम से घर लौटे तो उन्हें इस मारपीट की जानकारी मिली। अपने बेटों को ढूंढने के लिए जब वे मामा के घर की ओर गए, तो रास्ते में आर्यन ने उन्हें देखते ही ईंट उठाकर फेंक दी। ईंट उनके कंधे पर लगी, जिससे उनकी हड्डी टूट गई। अमन और दीपक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आर्यन, गब्बर, ममता, सिमरन और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। केस-2 : घर में घुसकर मारपीट, लाठी-डंडों से हमला गांव नलीपार निवासी सूरज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी बिट्टू ने नशे की हालत में उसे बिना किसी कारण गालियां दीं। जब सूरज ने इसका विरोध किया, तो बिट्टू ने उसके साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी। लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया और सूरज अपने घर चला गया, लेकिन कुछ ही देर में बिट्टू अपने 10-15 साथियों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर सूरज के घर पर हमला करने पहुंच गया। चाचा का दांत हिल गया सूरज ने बताया कि आरोपियों ने घर में घुसकर उस पर और उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर हमला कर दिया। उसके चाचा महेंद्र का दांत हिल गया और उसके पिता को गंभीर चोटें आईं। हमले के दौरान सूरज का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया गया और आरोपी धमकी देकर भाग गए। सूरज की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बिट्टू, जीत सिंह, गुरमीत, राजेश, राणा और अन्य 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
