<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> वेब सीरीज ‘खाकी द बिहार चैप्टर’ से चर्चाओं में आए आईपीएस अमित लोढ़ा (IPS Amit Lodha) पर नीतीश सरकार (Nitish Government) मेहरबान दिखाई दे रही है. सरकार ने उन्हें आईजी से एडीजी के पद पर प्रमोशन देने का आदेश दिया है. गृह विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है. इसके अनुसार, आईपीएस अमित लोढ़ा को उनके कनीय पदाधिकारी रत्न संजय कटियार की सापेक्षता में प्रोन्नति दी गई है. लोढ़ा को प्रोन्नति कनीय को मिली प्रोन्नति की तिथि से वैचारिक रूप से पदस्थापन के बाद पदभार ग्रहण की तिथि से वास्तविक रूप से देय होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरी तरफ सरकार के कोपभाजन बने अमित लोढ़ा कई मुकदमों की मार भी झेल रहे हैं. अमित लोढ़ा की लिखी गई किताब पर ‘खाकी द बिहार चैप्टर’ वेब सीरिज बनी है. इस वेब सीरिज में बिहार में सत्ता में शीर्ष पर बैठे कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिसकी वजह से अमिल लोढ़ा पर सरकार की गाज गिरी है. उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अमित लोढ़ा पर अवैध कमाई के लगे थे आरोप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अमित लोढ़ा जब गया रेंज के आईजी थे तब उनपर अवैध कमाई के आरोप भी लगे. आय से अधिक संपत्ति के अलावा भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए गए, जिसकी जांच बिहार पुलिस की स्पेशल विजिलेंस यूनिट को सौंपी गई थी. लोढ़ा पर फ्राइडे स्टोरी टेलर एलएलपी और अन्य के साथ मिलकर निजी व्यापार से अवैध कमाई करने का आरोप लगा था. उनकी संपत्ति 7 करोड़ रुपये बताई गई थी, जबकि कानूनी स्त्रोतों से उनकी कुल आय 2 करोड़ से ज्यादा नहीं होनी चाहिए थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उनके ऊपर मुकदमा भ्रष्टाचार निवारण कानून 1998 की धारा 13(1) (बी) 13(2) समेत अन्य धाराओं में दर्ज है. इसी के आधार पर ईडी ने उनके खिलाफ ईसीआईआर दर्ज की है. नया केस दर्ज होने के बाद लोढ़ा कानूनी शिकंजे में फंसते नजर आ रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”आरा तनिष्क लूट मामला: लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, दारोगा और सिपाही समेत कई सस्पेंड” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/arrah-tanishq-jewellery-showroom-robbery-case-inspector-and-constable-suspend-2905353″ target=”_blank” rel=”noopener”>आरा तनिष्क लूट मामला: लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, दारोगा और सिपाही समेत कई सस्पेंड</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> वेब सीरीज ‘खाकी द बिहार चैप्टर’ से चर्चाओं में आए आईपीएस अमित लोढ़ा (IPS Amit Lodha) पर नीतीश सरकार (Nitish Government) मेहरबान दिखाई दे रही है. सरकार ने उन्हें आईजी से एडीजी के पद पर प्रमोशन देने का आदेश दिया है. गृह विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है. इसके अनुसार, आईपीएस अमित लोढ़ा को उनके कनीय पदाधिकारी रत्न संजय कटियार की सापेक्षता में प्रोन्नति दी गई है. लोढ़ा को प्रोन्नति कनीय को मिली प्रोन्नति की तिथि से वैचारिक रूप से पदस्थापन के बाद पदभार ग्रहण की तिथि से वास्तविक रूप से देय होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरी तरफ सरकार के कोपभाजन बने अमित लोढ़ा कई मुकदमों की मार भी झेल रहे हैं. अमित लोढ़ा की लिखी गई किताब पर ‘खाकी द बिहार चैप्टर’ वेब सीरिज बनी है. इस वेब सीरिज में बिहार में सत्ता में शीर्ष पर बैठे कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिसकी वजह से अमिल लोढ़ा पर सरकार की गाज गिरी है. उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अमित लोढ़ा पर अवैध कमाई के लगे थे आरोप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अमित लोढ़ा जब गया रेंज के आईजी थे तब उनपर अवैध कमाई के आरोप भी लगे. आय से अधिक संपत्ति के अलावा भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए गए, जिसकी जांच बिहार पुलिस की स्पेशल विजिलेंस यूनिट को सौंपी गई थी. लोढ़ा पर फ्राइडे स्टोरी टेलर एलएलपी और अन्य के साथ मिलकर निजी व्यापार से अवैध कमाई करने का आरोप लगा था. उनकी संपत्ति 7 करोड़ रुपये बताई गई थी, जबकि कानूनी स्त्रोतों से उनकी कुल आय 2 करोड़ से ज्यादा नहीं होनी चाहिए थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उनके ऊपर मुकदमा भ्रष्टाचार निवारण कानून 1998 की धारा 13(1) (बी) 13(2) समेत अन्य धाराओं में दर्ज है. इसी के आधार पर ईडी ने उनके खिलाफ ईसीआईआर दर्ज की है. नया केस दर्ज होने के बाद लोढ़ा कानूनी शिकंजे में फंसते नजर आ रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”आरा तनिष्क लूट मामला: लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, दारोगा और सिपाही समेत कई सस्पेंड” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/arrah-tanishq-jewellery-showroom-robbery-case-inspector-and-constable-suspend-2905353″ target=”_blank” rel=”noopener”>आरा तनिष्क लूट मामला: लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, दारोगा और सिपाही समेत कई सस्पेंड</a></strong></p> बिहार Ajmer News: दवा खाने के बाद हुई बेटे की मौत तो मां ने अस्पताल की दूसरी मंजिल से लगा दी छलांग, पुलिस ने क्या बताया?
खाकी द बिहार चैप्टर वाले IPS अमित लोढ़ा को नीतीश सरकार का तोहफा, आईजी से ADG प्रमोट
