भिवानी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वीरेंद्र कौशिक को भिवानी जिले का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। सोमवार को भाजपा के तोशाम बाईपास स्थित जिला कार्यालय में हुई बैठक में उनकी आधिकारिक घोषणा की गई। भाजपा भिवानी जिला संगठन चुनाव अधिकारी एवं पूर्व मंत्री संजय सिंह ने संगठनात्मक रूप से वीरेंद्र कौशिक के नाम की घोषणा की। 54 दावेदारों ने भरा था नामांकन, सभी ने लिया वापस भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए रविवार को 54 दावेदारों ने नामांकन भरा था। हालांकि, बाद में सभी ने अपने-अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए और पार्टी के निर्णय को सहमति दी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सोनू सैनी ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के फैसले का स्वागत किया और कहा कि वे नए जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। वीरेंद्र कौशिक बोले- संगठन को मजबूती देने की होगी प्राथमिकता नवनियुक्त जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक ने कहा कि वे संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे। उन्होंने पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे सभी को साथ लेकर संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने वीरेंद्र कौशिक को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। भिवानी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वीरेंद्र कौशिक को भिवानी जिले का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। सोमवार को भाजपा के तोशाम बाईपास स्थित जिला कार्यालय में हुई बैठक में उनकी आधिकारिक घोषणा की गई। भाजपा भिवानी जिला संगठन चुनाव अधिकारी एवं पूर्व मंत्री संजय सिंह ने संगठनात्मक रूप से वीरेंद्र कौशिक के नाम की घोषणा की। 54 दावेदारों ने भरा था नामांकन, सभी ने लिया वापस भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए रविवार को 54 दावेदारों ने नामांकन भरा था। हालांकि, बाद में सभी ने अपने-अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए और पार्टी के निर्णय को सहमति दी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सोनू सैनी ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के फैसले का स्वागत किया और कहा कि वे नए जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। वीरेंद्र कौशिक बोले- संगठन को मजबूती देने की होगी प्राथमिकता नवनियुक्त जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक ने कहा कि वे संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे। उन्होंने पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे सभी को साथ लेकर संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने वीरेंद्र कौशिक को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
