औरंगजेब पर उद्धव ठाकरे के अखबार में संपादकीय पर बीजेपी का तीखा हमला, दिनेश शर्मा बोले- ये लोग गिरगिट…

औरंगजेब पर उद्धव ठाकरे के अखबार में संपादकीय पर बीजेपी का तीखा हमला, दिनेश शर्मा बोले- ये लोग गिरगिट…

<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> महाराष्ट्र की सियासत में इनदिनों औरंगजेब की कब्र को लेकर शुरू हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. अब उद्धव ठाकरे के अखबार सामना में प्रकाशित एक लेख पर बीजेपी पर हमलावर है. उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने इस पर बड़ा हमला बोला है. दिनेश शर्मा ने कहा कि, ‘सामना में इस प्रकार का सामना होगा, इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता. ये बाला साहब जी के समय का सामना नहीं है, बल्कि ये मुस्लिम लीग का जारी प्रपत्र है. ये भ्रमित लोग हैं. इन्हें अंतर नहीं पता है. इन्हें मति भ्रम हो गया है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी नेता कहा कि, ‘ये बालासाहेब ठाकरे वाला सामना नहीं बल्कि मुस्लिम लीग वाला सामना है. ये वो लोग हैं जो समय देखकर अपना रंग बदलते हैं. गिरगिटान की तरह हो गए हैं.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>औरंगजेब की कब्र विवाद पर सामना ने क्या लिखा?</strong><br />दरअसल सामना ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंत पर लिखा, “छत्रपती महाराष्ट्र में जन्मे यह महाराष्ट्र का सौभाग्य है. महाराज ने तलवार के बल पर `स्वराज्य&rsquo; बनाया और जो उनकी तलवार से टकराया उसे इसी मिट्टी में दफन कर दिया. उनमें से एक बादशाह औरंगजेब भी था. औरंगजेब की कब्र महाराष्ट्र की अस्मिता और जुझारू पराक्रम का स्मारक है. इस `कब्र’ को हटाओ नहीं तो हम इसे नष्ट कर देंगे, ऐसा रुख भाजपा या संघ से जुड़े कुछ उन्मादी धर्मांधों ने लिया है. उन्हें इतिहास को समझना चाहिए.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>सामना ने लेख में आगे लिखा कि, “औरंगजेब की कब्र महाराष्ट्र के शौर्य का प्रतीक है. यह महाराष्ट्र की जिद और मुगलों की पराजय का प्रतीक है. दख्खन को जीतने के लिए औरंगजेब एक चौथाई शताब्दी तक महाराष्ट्र में रहा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-dgp-prashant-kumar-visit-ayodhya-ram-mandir-before-ram-navami-to-review-security-2905669″><strong>अयोध्या में अब रामनवमी की तैयारी शुरू, डीजीपी ने किया दौरा, लिया तैयारियों का जायजा</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> महाराष्ट्र की सियासत में इनदिनों औरंगजेब की कब्र को लेकर शुरू हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. अब उद्धव ठाकरे के अखबार सामना में प्रकाशित एक लेख पर बीजेपी पर हमलावर है. उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने इस पर बड़ा हमला बोला है. दिनेश शर्मा ने कहा कि, ‘सामना में इस प्रकार का सामना होगा, इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता. ये बाला साहब जी के समय का सामना नहीं है, बल्कि ये मुस्लिम लीग का जारी प्रपत्र है. ये भ्रमित लोग हैं. इन्हें अंतर नहीं पता है. इन्हें मति भ्रम हो गया है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी नेता कहा कि, ‘ये बालासाहेब ठाकरे वाला सामना नहीं बल्कि मुस्लिम लीग वाला सामना है. ये वो लोग हैं जो समय देखकर अपना रंग बदलते हैं. गिरगिटान की तरह हो गए हैं.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>औरंगजेब की कब्र विवाद पर सामना ने क्या लिखा?</strong><br />दरअसल सामना ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंत पर लिखा, “छत्रपती महाराष्ट्र में जन्मे यह महाराष्ट्र का सौभाग्य है. महाराज ने तलवार के बल पर `स्वराज्य&rsquo; बनाया और जो उनकी तलवार से टकराया उसे इसी मिट्टी में दफन कर दिया. उनमें से एक बादशाह औरंगजेब भी था. औरंगजेब की कब्र महाराष्ट्र की अस्मिता और जुझारू पराक्रम का स्मारक है. इस `कब्र’ को हटाओ नहीं तो हम इसे नष्ट कर देंगे, ऐसा रुख भाजपा या संघ से जुड़े कुछ उन्मादी धर्मांधों ने लिया है. उन्हें इतिहास को समझना चाहिए.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>सामना ने लेख में आगे लिखा कि, “औरंगजेब की कब्र महाराष्ट्र के शौर्य का प्रतीक है. यह महाराष्ट्र की जिद और मुगलों की पराजय का प्रतीक है. दख्खन को जीतने के लिए औरंगजेब एक चौथाई शताब्दी तक महाराष्ट्र में रहा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-dgp-prashant-kumar-visit-ayodhya-ram-mandir-before-ram-navami-to-review-security-2905669″><strong>अयोध्या में अब रामनवमी की तैयारी शुरू, डीजीपी ने किया दौरा, लिया तैयारियों का जायजा</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड अयोध्या में अब रामनवमी की तैयारी शुरू, डीजीपी ने किया दौरा, लिया तैयारियों का जायजा