लुधियाना| गुरु अर्जुन देव नगर मेन रोड समराला चौक पर हर हर महादेव सेवा सोसायटी की ओर से शिव विवाह का आयोजन किया। इसमें श्रद्धालों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले आदियोगी बाबा भोले नाथ की भवन लगा था। जोगी जगम द्वारा भोले बाबा की स्तुति की गई। कमेटी के प्रधान हनी सोखल द्वारा ज्योत जलाई। महा आरती के बाद बाबा का गुणगान गौतम जलंधरी और गायक फिरोज खान द्वारा किया जाएगा। भोलेनाथ के भजन सुनकर सभी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर विपन वैद, बालकृष्ण तिवारी, संजीव, राज बग्गा, साहिल, गौरव, यश, राघव, गीतांश, पिंटू, विनय मनीष, सोढ़ी आदि मौजूद रहे। लुधियाना| गुरु अर्जुन देव नगर मेन रोड समराला चौक पर हर हर महादेव सेवा सोसायटी की ओर से शिव विवाह का आयोजन किया। इसमें श्रद्धालों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले आदियोगी बाबा भोले नाथ की भवन लगा था। जोगी जगम द्वारा भोले बाबा की स्तुति की गई। कमेटी के प्रधान हनी सोखल द्वारा ज्योत जलाई। महा आरती के बाद बाबा का गुणगान गौतम जलंधरी और गायक फिरोज खान द्वारा किया जाएगा। भोलेनाथ के भजन सुनकर सभी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर विपन वैद, बालकृष्ण तिवारी, संजीव, राज बग्गा, साहिल, गौरव, यश, राघव, गीतांश, पिंटू, विनय मनीष, सोढ़ी आदि मौजूद रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

बठिंडा में पकड़ी गई बिना लाइसेंस भेजी कीटनाशक:कृषि विभाग के अधिकारियों ने की कार्रवाई, हरियाणा से भेजी गई थी
बठिंडा में पकड़ी गई बिना लाइसेंस भेजी कीटनाशक:कृषि विभाग के अधिकारियों ने की कार्रवाई, हरियाणा से भेजी गई थी हरियाणा से बिना लाइसेंस पंजाब में भेजी गई कीटनाशक दवाईयों की बड़ी दूसरी खेप कृषि विभाग बठिंडा के अधिकारियों द्वारा पकड़ी गई है। बिना लाइसेंस और नकली कीटनाशकों का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां द्वारा कृषि विभाग को दिए गए थे। कृषि विभाग के उत्पादन विभाग में तैनात डॉ. असमानप्रीत सिंह ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर बिना लाइसेंस हरियाणा के टोहाना से पंजाब के जिला बठिंडा के कस्बा फूल में सप्लाई की जा रही कीटनाशकों की बड़ी खेप पकड़ी है। डॉ. असमानप्रीत्त सिंह सिंह ने बताया कि फूल सलबतपुरा रोड से हरियाणा लाई गई कीटनाशकों दवाओं की खेप पकड़ी गई है। जिस फर्म से यह खेप आई थी। उसके पास पंजाब में कीटनाशक सप्लाई करने का लाइसेंस नहीं है। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई कीटनाशक दवाई की निर्माता कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए पुलिस को पत्र लिखा गया है।

लुधियाना में आग में गिरा व्यक्ति:शराब के नशे में ओंधे मुंह गिरा,चेहरे पर पड़े छाले
लुधियाना में आग में गिरा व्यक्ति:शराब के नशे में ओंधे मुंह गिरा,चेहरे पर पड़े छाले पंजाब के लुधियाना में चुल्हे में जल रही आग में एक व्यक्ति औंधे मुंह गिर गया। उसका चेहरा करीब 80 फीसदी जल गया। व्यक्ति के मुंह पर छाले पड़ गए। हालत गंभीर होने के कारण झुलसे व्यक्ति सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया। घायल का नाम अवधेश है। शराब के नशे में आग में गिरा अवधेश जानकारी देते हुए अवधेश की भाभी ने बताया कि वह सराभा नगर इलाके के रहने वाले है। अवधेश रिक्शा चलाने का काम करता है। वह रोजाना शराब पीकर घर आता है। रात को चुल्हे पर खाना बना रहे थे। तभी अचानक शराब के नशे में अवधेश चुल्हे पर औंधे मुंह गिर गया। चीखने-चिल्लाने की आवाज से परिवार को घटना का लगा पता उसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर तुरंत उसे नजदीकी क्लिनिक ले जाया गया। उसके चेहरे पर मरहम आदि लगाई है। अवधेश के चेहरे पर लगातार बढ़ रहे छालों के कारण उसे सिविल अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। अवधेश का लीवर भी खराब है। इस कारण ज्यादातर वह कही चल फिर भी नहीं पाता। अवधेश की लात भी टूटी हुई है। अवधेश के शादी को करीब 25 साल हो चुके है।

16वें वित्त कमिशन के चेयरमैन पहुंचे अमृतसर:गोल्डन टेंपल में टेका माथा; बैठक में इंडस्ट्रलिस्टों ने स्पेशल पैकेज, अटारी-वाघा से व्यापार की उठी मांग
16वें वित्त कमिशन के चेयरमैन पहुंचे अमृतसर:गोल्डन टेंपल में टेका माथा; बैठक में इंडस्ट्रलिस्टों ने स्पेशल पैकेज, अटारी-वाघा से व्यापार की उठी मांग 16वां वित्त कमिशन आज पंजाब में है। बीते दिन चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ बैठक के बाद कमिशन आज अमृतसर में पहुंचा। कमिशन के चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया का स्वागत करने के लिए वित्त मंत्री हरपाल चीमा व कैबिनेट मिनिस्टर कुलदीप सिंह धालीवाल पहुंचे। इस दौरान अमृतसर के होटल ताज में इंडस्ट्रलिस्टों के साथ वित्त कमिशन की बैठक भी हुई है। बैठक में पंजाब के कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया गया और पंजाब की इंडस्ट्री को पुनर्जीवित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई। बैठक के बाद कमिशन अध्यक्ष गोल्डन टेंपल माथा टेकने पहुंचे। जिसके बाद कमिशन अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट देखने भी गए। बैठक में उठाए गए मुद्दे- पड़ोसी राज्यों की तरह पंजाब को भी दें पैकेज- बैठक में मौजूद इंडस्ट्रलिस्टों के अलावा पंजाब सरकार ने सेक्रेटरी ने भी पड़ोसी राज्यों जम्मू कश्मीर व हिमाचल प्रदेश की तरह पंजाब को भी स्पेशल पैकेज देने की मांग रखी है। उनका कहना है कि पड़ोसी राज्यों में इंडस्ट्री को इनसेंटिव दिए जाते हैं, उसकी लालच में इंडस्ट्री वहां जा रही है। जिससे पंजाब को नुकसान हो रहा है और पंजाब पिछड़ रहा है। बॉर्डर इंडस्ट्री के लिए पैकेज पंजाब का 500 किमी से अधिक हिस्सा पाकिस्तान के साथ लगता है। यहां के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए बॉर्डर एरिया के लिए स्पेशल पैकेज देना चाहिए। ताकि यहां इंडस्ट्री आ सके और युवाओं को नौकरी मिल सके। 41% की जगह 50% फंड्स स्टेट्स को मिलें इंडस्ट्रलिस्टों ने इस दौरान कमिशन की सिफारिशों पर 41% बजट स्टेट्स को अलॉट किया जाता है, इसे 50% करने की मांग रखी गई है। ताकि स्टेट्स को फायदा मिल सके। इतना ही नहीं, ये भी इंश्योर करना चाहिए कि स्टेट्स उस फंड्स का सही से इस्तेमाल करें। स्मार्ट सिटी 2015 में फंड आए थे, अभी तक 9 साल में फड्स पूरी तरह यूटिलाइज नहीं हो सके। कमिशन को ये इंश्योर करना चाहिए कि फंड्स पूरी तरह से समय पर प्रयोग हों। पंजाब में 2 और AIIMS और सभी जिलों में ESI अस्पतालों की मांग इस दौरान इंडस्ट्रलिस्टों ने पंजाब के लिए दो और AIIMS की मांग उठाई है। अभी तक बठिंड में मात्र एक ही AIIMS है, जबकि जरूरत दो और की है। वहीं, पंजाब में अभी तक एक ही ईएसआई अस्पताल है जो लुधियाना में है। ESI अस्पताल पूरे राज्य के सभी जिलों में होना चाहिए। ज्यूडीशियरी को मजबूत करने की मांग उठी पंजाब में ज्यूडीशियरी को मजबूत करने की मांग रखी गई है। दरअसल, इंडस्ट्रलिस्टों ने कहा कि कोर्ट मं पहुंचे केस कई कई सालों तक लटके रहते हैं। हर कोर्ट में केसों की गिनती इतनी अधिक है कि जजों को निर्णय देने में सालों ले जाते हैं। पैंडेंसी कम करने के लिए ज्यूडीशियरी को मजबूत किया जाना चाहिए। अटारी-वाघा बॉर्डर से व्यापार शुरू करने की मांग इंडस्ट्रलिस्टों ने कहा कि अटारी-वाघा बॉर्डर पर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार है। सिर्फ व्यापारर को फिर से स्टार्ट करना चाहिए। सरकार को भी रेवेन्यू आएगा और पंजाब को भी इससे फायदा होगा। पुलवामा अटैक के बाद 200% टैक्स का जो फैसला लिया गया था, उसे वापस लेना चाहिए। ताकि डायरेक्ट माल जा सके। अभी व्यापारी को पहले मुम्बई से दुबई और फिर कराची सामान भेजना पड़ता है।