धूणे वाले बाबा तेरी हो रही जय जयकार…

धूणे वाले बाबा तेरी हो रही जय जयकार…

भास्कर न्यूज| लुधियाना मंदिर सिद्ध बाबा बालक नाथ घुमारमंडी से भगत संजीव कुमार की अगुवाई में 63वें वार्षिक चाले के उपलक्ष्य में पैदल फेरी निकाली गई। इस दौरान सुबह सर्वप्रथम बाबा जी के झंडे की आरती की गई। पैदल फेरी घुमारमंडी से माया नगर, भाईबाला चौक, जवाहर नगर कैंप, शाम नगर, जगराओं पुल, घंटाघर चौक, चौड़ा बाजार, साबुन बाजार, केसर गंज मंडी, फील्ड गंज, विश्वकर्मा चौक, साईकिल मार्केट, धुरी लाईन, जम्मू कालोनी, मॉडल टाउन, सराभा नगर, आरती चौक से होते हुए वापस मंदिर में सम्पन्न हुई। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर बाबा जी के सेवकों द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया। इस दौरान धूणे वालेयां बाबा तेरी हो रही जय जय कार, आजा पौणाहारिया असीं करने दर्शन तेरे आदि भजनों पर श्रद्धालु बाबा जी के नाम की मस्ती में झूमते रहे। इस अवसर पर नरेश कुमार, निर्मल सिंह, बलकार सिंह, मनोज कड़वल, संदीप कुमार, मन्नत भंडारी, सतिंदर वर्मा, दीपांश वर्मा, गौरव स्याल, मन्नत वर्मा, गगन नागपाल, काला सहगल, दविंदर शर्मा, हरिंदर शर्मा, अशोक कुमार, रोहित आदि मौजूद रहे। भास्कर न्यूज| लुधियाना मंदिर सिद्ध बाबा बालक नाथ घुमारमंडी से भगत संजीव कुमार की अगुवाई में 63वें वार्षिक चाले के उपलक्ष्य में पैदल फेरी निकाली गई। इस दौरान सुबह सर्वप्रथम बाबा जी के झंडे की आरती की गई। पैदल फेरी घुमारमंडी से माया नगर, भाईबाला चौक, जवाहर नगर कैंप, शाम नगर, जगराओं पुल, घंटाघर चौक, चौड़ा बाजार, साबुन बाजार, केसर गंज मंडी, फील्ड गंज, विश्वकर्मा चौक, साईकिल मार्केट, धुरी लाईन, जम्मू कालोनी, मॉडल टाउन, सराभा नगर, आरती चौक से होते हुए वापस मंदिर में सम्पन्न हुई। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर बाबा जी के सेवकों द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया। इस दौरान धूणे वालेयां बाबा तेरी हो रही जय जय कार, आजा पौणाहारिया असीं करने दर्शन तेरे आदि भजनों पर श्रद्धालु बाबा जी के नाम की मस्ती में झूमते रहे। इस अवसर पर नरेश कुमार, निर्मल सिंह, बलकार सिंह, मनोज कड़वल, संदीप कुमार, मन्नत भंडारी, सतिंदर वर्मा, दीपांश वर्मा, गौरव स्याल, मन्नत वर्मा, गगन नागपाल, काला सहगल, दविंदर शर्मा, हरिंदर शर्मा, अशोक कुमार, रोहित आदि मौजूद रहे।   पंजाब | दैनिक भास्कर