अबोहर में युवक को मारी तलवार:डीएवी कॉलेज के बाहर किया हमला, भागकर बचाई जान

अबोहर में युवक को मारी तलवार:डीएवी कॉलेज के बाहर किया हमला, भागकर बचाई जान

पंजाब के अबोहर में डीएवी कॉलेज के बाहर एक युवक पर दर्जन भर लोगों ने तलवारों से हमला कर दिया। हमले में युवक का हाथ बुरी तरह से कट गया। युवक ने कॉलेज में घुसकर अपनी जान बचाई। घटना में घायल 26 वर्षीय रोहतास खांटवा का निवासी है। वह एसी रिपेयर का काम करता है। घटना के समय वह अपने एक दोस्त के साथ कॉलेज के बाहर खड़ा था। इसी दौरान तलवार और कापे लेकर आए हमलावरों ने उस पर वार कर दिया। रोहतास ने जब बचाव में हाथ आगे किया तो उसकी हथेली बुरी तरह कट गई। उसके शरीर पर भी कई वार किए गए। आसपास के लोगों ने सिटी-2 पुलिस को सूचना दी। घायल को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे अमृतसर के अमनदीप अस्पताल रेफर कर दिया गया। रोहतास ने बताया कि यह हमला उसके एक दोस्त की नानक नगरी के एक युवक से रंजिश के कारण हुआ। सिटी-2 के एएसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का जायजा ले लिया है। घायल के फिट होने के बाद उसके बयान दर्ज किए जाएंगे। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी। पंजाब के अबोहर में डीएवी कॉलेज के बाहर एक युवक पर दर्जन भर लोगों ने तलवारों से हमला कर दिया। हमले में युवक का हाथ बुरी तरह से कट गया। युवक ने कॉलेज में घुसकर अपनी जान बचाई। घटना में घायल 26 वर्षीय रोहतास खांटवा का निवासी है। वह एसी रिपेयर का काम करता है। घटना के समय वह अपने एक दोस्त के साथ कॉलेज के बाहर खड़ा था। इसी दौरान तलवार और कापे लेकर आए हमलावरों ने उस पर वार कर दिया। रोहतास ने जब बचाव में हाथ आगे किया तो उसकी हथेली बुरी तरह कट गई। उसके शरीर पर भी कई वार किए गए। आसपास के लोगों ने सिटी-2 पुलिस को सूचना दी। घायल को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे अमृतसर के अमनदीप अस्पताल रेफर कर दिया गया। रोहतास ने बताया कि यह हमला उसके एक दोस्त की नानक नगरी के एक युवक से रंजिश के कारण हुआ। सिटी-2 के एएसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का जायजा ले लिया है। घायल के फिट होने के बाद उसके बयान दर्ज किए जाएंगे। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर