JDU के पांच बड़े नेताओं ने थामा RJD का दामन, निशांत कुमार के पार्टी में आने से हैं नाराज

JDU के पांच बड़े नेताओं ने थामा RJD का दामन, निशांत कुमार के पार्टी में आने से हैं नाराज

<div class=”gmail_quote”>
<div dir=”ltr”>
<div class=”gmail_quote”>
<div dir=”ltr”>
<div class=”gmail_quote”>
<div dir=”auto”>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>JDU Leaders Joined RJD:</strong> इन दिनों बिहार में राजनीतिक चर्चा जोरों पर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री कर सकते हैं, लेकिन इस चर्चा के बीच ही जेडीयू के नेताओं में नाराजगी भी दिखने लगी है और पार्टी छोड़कर खिसकने लगे हैं. साथ ही निशांत के पार्टी में आने पर पिता पुत्र के समझौते की बता कर बड़ा आरोप लगा रहे हैं. सबसे बड़ी बात कटिहार के काफी पुराने एक बीजेपी नेता नलीन मंडल भी बीजेपी को छोड़कर आरजेडी में शामिल हुए हैं.
<p><strong>कटिहार जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं ने छोड़ा दामन</strong></p>
दरअसल मंगलवार को लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें कटिहार के रहने वाले जेडीयू के वरिष्ठ नेता समरेंद्र कुणाल ने कटिहार जिला स्तर के अन्य चार नेताओं के साथ आरजेडी का दामन थाम लिया. इनकी सदस्यता आरजेडीके प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने दिलाई. सबसे बड़ी बात है कि यह सभी पांचो नेता पहले से आरजेडी में ही थे और अप्रैल 2024 में राजद को छोड़कर जेडीयू में शामिल हुए थे, लेकिन मात्र 11 महीने में ही जेडीयू में रह सके और अब जब निशांत कुमार के आने की चर्चा उठने लगी तो पार्टी बदल दिए.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>हालांकि चुनाव के वक्त दल की अदला बदली कोई नई बात नहीं है, लेकिन इन पांच नेताओं में सबसे प्रमुख समरेंद्र कुणाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और निशांत कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि यह पिता पुत्र अब पार्टी चलाने के लिए आपस में समझौता कर रहे हैं. समरेंद्र कुणाल ने कहा कि हम लोग कुछ उम्मीद लेकर जेडीयू में गए थे, लेकिन अब जेडीयू नहीं भाजेडीयू हो गई है और पूरी तरह बीजेपी के इशारे पर चल रही है.&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह थक चुके हैं और वह पार्टी और सरकार चलाने में सक्षम नहीं है. अब थक हार कर वह बेटे को आगे कर रहे हैं. 50 वर्ष की उम्र में अब उनका बेटा राजनीति में जब कदम रखेगा तो जनता के लिए क्या कर पाएगा. अब जेडीयू पूरी तरह कमजोर हो गई है और हम लोग को&nbsp; राजनीति में अपना भविष्य तलाशना है. इसलिए हम जेडीयू को त्याग कर अपने पुराने घर आरजेडी में वापसी कर ली है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>11 महीना पहले ही आरजेडी को छोड़ जेडीयू में गए&nbsp;</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि हम पांच नेता एक साथ 11 महीना पहले आरजेडी को छोड़कर जेडीयू शामिल हुए थे और से पुनः&nbsp; फिर पांचों एक साथ जेडीयू को छोड़कर आरजेडी में शामिल हो गए हैं. आज जेडीयू से आरजेडी में शामिल होने वाले नेता में समरेंद्र कुणाल के अलावा विनोद शाह, कटिहार जिला महासचिव जेडीयू, नदीम इकबाल, प्रीतम सिंह, विकास सिंह हैं. ये सभी कटिहार जिला के जेडीयू नेता रहे थे, लेकिन कोई पद नहीं दिया गया था.</div>
</div>
</div>
</div>
</div>
</div>
</div>
<div>
<p dir=”ltr” style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-araria-fulkaha-asi-death-case-thana-incharge-and-home-guard-jawan-driver-suspended-2906507″>फुलकाहा ASI मौत मामला: थानाध्यक्ष रौनक कुमार सिंह और होमगार्ड जवान निलंबित&nbsp;</a></strong></p>
</div> <div class=”gmail_quote”>
<div dir=”ltr”>
<div class=”gmail_quote”>
<div dir=”ltr”>
<div class=”gmail_quote”>
<div dir=”auto”>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>JDU Leaders Joined RJD:</strong> इन दिनों बिहार में राजनीतिक चर्चा जोरों पर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री कर सकते हैं, लेकिन इस चर्चा के बीच ही जेडीयू के नेताओं में नाराजगी भी दिखने लगी है और पार्टी छोड़कर खिसकने लगे हैं. साथ ही निशांत के पार्टी में आने पर पिता पुत्र के समझौते की बता कर बड़ा आरोप लगा रहे हैं. सबसे बड़ी बात कटिहार के काफी पुराने एक बीजेपी नेता नलीन मंडल भी बीजेपी को छोड़कर आरजेडी में शामिल हुए हैं.
<p><strong>कटिहार जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं ने छोड़ा दामन</strong></p>
दरअसल मंगलवार को लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें कटिहार के रहने वाले जेडीयू के वरिष्ठ नेता समरेंद्र कुणाल ने कटिहार जिला स्तर के अन्य चार नेताओं के साथ आरजेडी का दामन थाम लिया. इनकी सदस्यता आरजेडीके प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने दिलाई. सबसे बड़ी बात है कि यह सभी पांचो नेता पहले से आरजेडी में ही थे और अप्रैल 2024 में राजद को छोड़कर जेडीयू में शामिल हुए थे, लेकिन मात्र 11 महीने में ही जेडीयू में रह सके और अब जब निशांत कुमार के आने की चर्चा उठने लगी तो पार्टी बदल दिए.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>हालांकि चुनाव के वक्त दल की अदला बदली कोई नई बात नहीं है, लेकिन इन पांच नेताओं में सबसे प्रमुख समरेंद्र कुणाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और निशांत कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि यह पिता पुत्र अब पार्टी चलाने के लिए आपस में समझौता कर रहे हैं. समरेंद्र कुणाल ने कहा कि हम लोग कुछ उम्मीद लेकर जेडीयू में गए थे, लेकिन अब जेडीयू नहीं भाजेडीयू हो गई है और पूरी तरह बीजेपी के इशारे पर चल रही है.&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह थक चुके हैं और वह पार्टी और सरकार चलाने में सक्षम नहीं है. अब थक हार कर वह बेटे को आगे कर रहे हैं. 50 वर्ष की उम्र में अब उनका बेटा राजनीति में जब कदम रखेगा तो जनता के लिए क्या कर पाएगा. अब जेडीयू पूरी तरह कमजोर हो गई है और हम लोग को&nbsp; राजनीति में अपना भविष्य तलाशना है. इसलिए हम जेडीयू को त्याग कर अपने पुराने घर आरजेडी में वापसी कर ली है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>11 महीना पहले ही आरजेडी को छोड़ जेडीयू में गए&nbsp;</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि हम पांच नेता एक साथ 11 महीना पहले आरजेडी को छोड़कर जेडीयू शामिल हुए थे और से पुनः&nbsp; फिर पांचों एक साथ जेडीयू को छोड़कर आरजेडी में शामिल हो गए हैं. आज जेडीयू से आरजेडी में शामिल होने वाले नेता में समरेंद्र कुणाल के अलावा विनोद शाह, कटिहार जिला महासचिव जेडीयू, नदीम इकबाल, प्रीतम सिंह, विकास सिंह हैं. ये सभी कटिहार जिला के जेडीयू नेता रहे थे, लेकिन कोई पद नहीं दिया गया था.</div>
</div>
</div>
</div>
</div>
</div>
</div>
<div>
<p dir=”ltr” style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-araria-fulkaha-asi-death-case-thana-incharge-and-home-guard-jawan-driver-suspended-2906507″>फुलकाहा ASI मौत मामला: थानाध्यक्ष रौनक कुमार सिंह और होमगार्ड जवान निलंबित&nbsp;</a></strong></p>
</div>  बिहार ‘लाउडस्पीकर से परेशानी को लेकर कहां-कहां से कितनी शिकायतें…,’ राजस्थान के डिप्टी सीएम ने दिया बड़ा अपडेट