हिमाचल सरकार ने मंगलवार को 16 IAS और HPS अधिकारियों को एडिश्नल चार्ज दिए है। प्रदेश के 16 HAS अधिकारी केशव राम, जोगेंद्र पटियाल, बचितर सिंह, कपिल तोमर, सोनू, नरेंद्र सिंह, पंकज सूद, गुरमीत, नीरज शर्मा, देवी राम, रमेश कुमार, शैफाली, अंकुर ठाकुर, ओम प्रकाश यादव, किरण गुप्ता और जसपाल ट्रेनिंग पर गए हैं। इनके विभागों का दायित्व सरकार ने दूसरे अधिकारियों को दिया है। IAS एवं SDM मंडी सदर ओमकांत ठाकुर को SDM बाली चौकी का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। AC टू DC चंबा पृथिपाल एडिश्नल डायरेक्टर चंबा मेडिकल कालेज, असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर सोलन नरेंद्र कुमार को SDM AC टू DC सोलन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। यहां देखे किसे कहां का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया.. हिमाचल सरकार ने मंगलवार को 16 IAS और HPS अधिकारियों को एडिश्नल चार्ज दिए है। प्रदेश के 16 HAS अधिकारी केशव राम, जोगेंद्र पटियाल, बचितर सिंह, कपिल तोमर, सोनू, नरेंद्र सिंह, पंकज सूद, गुरमीत, नीरज शर्मा, देवी राम, रमेश कुमार, शैफाली, अंकुर ठाकुर, ओम प्रकाश यादव, किरण गुप्ता और जसपाल ट्रेनिंग पर गए हैं। इनके विभागों का दायित्व सरकार ने दूसरे अधिकारियों को दिया है। IAS एवं SDM मंडी सदर ओमकांत ठाकुर को SDM बाली चौकी का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। AC टू DC चंबा पृथिपाल एडिश्नल डायरेक्टर चंबा मेडिकल कालेज, असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर सोलन नरेंद्र कुमार को SDM AC टू DC सोलन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। यहां देखे किसे कहां का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया.. हिमाचल | दैनिक भास्कर
