पंजाब में हिमाचल की बस पर हमला:डंडे से शीशे तोड़े; कुल्लू में भिंडरावाले के झंडे उतारने से बढ़ा विवाद

पंजाब में हिमाचल की बस पर हमला:डंडे से शीशे तोड़े; कुल्लू में भिंडरावाले के झंडे उतारने से बढ़ा विवाद

पंजाब और हिमाचल खालिस्तानी जरनैल सिंह भिंडरावाले के मुद्दे को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। इसी बीच पंजाब में चंडीगढ़ से हमीरपुर जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस पर हमला हुआ है। ड्राइवर के मुताबिक आज शाम करीब सात बजे दो लोग ऑल्टो कार में आए और उन्होंने बस को रुकवाया। जैसे ही बस रुकी तभी उन्होंने डंडों से बस पर हमला करना शुरू कर दिया। हालांकि इस दौरान बस में बैठी सवारियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। ये हमला मोहाली के खरड़ फ्लाईओवर पर हुआ है। ड्राइवर के मुताबिक जब तक वो पुलिस को इस हमले की जानकारी देते तब पर हमलावर वहां से फरार हो गए थे। ये पूरा मामला हिमाचल प्रदेश में प्रशासन द्वारा बाइकों से भिंडरावाले के झंडे हटवाने से शुरू हुआ था, जिस पर आज पूरे दिन पंजाब में जगह जगह विरोध हो रहा था। प्रदर्शनकारियों ने हिमाचल रोडवेज की कई बसों को रोककर उनपर भिंडरावाला के पोस्टर भी लगाए थे। ड्राइवर बोला- चेहरा ढक कर आए थे
बस ड्राइवर राजकुमार के मुताबिक, जिस समय हमला हुआ उस समय बस में करीब 25 सवारियां बैठी हुई थीं। ऑल्टो कार में सवार होकर आए बदमाशों ने उन्हें बस रोकने के लिए हाथ दिया था। उन्हें लगा कि शायद कोई सवारी है इसलिए उन्होंने बस रोक दी। लेकिन बस रुकते ही दो नकाबपोश लोग कार से उतरे और उन्होंने एक के बाद एक बस के शीशे पर कई वार किए। इससे बस में बैठी सवारियां भी परेशान हो गईं। हालांकि कुछ ही मिनट बाद बदमाश वहां से अपनी कार लेकर फरार हो गए। बस का आगे का शीशा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिस कारण बस को साइड में खड़ा कर दिया गया और सवारियों को दूसरी वॉल्वो बस में हमीरपुर की तरफ भेज दिया गया। विधानसभा में भी गूंजा मुद्दा
मंगलवार को हिमाचल विधानसभा में भी यह मामला गूंजा। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और CM सुखविंदर सुक्खू के बीच इस मामले में काफी बहस हुई। वहीं, हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के एमडी निपुण जिंदल ने होशियारपुर पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। विधानसभा में पंजाब में HRTC की बसों को रोकने के मामले पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार को घेरा। कहा कि पंजाब जाने वाली HRTC की बसों में भिंडरावाले के झंडे लगाए जा रहे हैं और सरेआम तलवारें लहराई जा रही हैं। यह कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। आगे कहा कि सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि दोनों राज्यों में शांति सौहार्द बना रहे। इस बारे में गंभीरता से सोचें। इस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि वह इस मामले में पंजाब के CM भगवंत मान से बात करेंगे। ऐसा करना दुर्भाग्यपूर्ण है। अब जानिए कैसे शुरू हुआ विवाद और अब क्या हो रहा… पिछले हफ्ते कुल्लू पुलिस ने जब्त किए थे बाइकों पर लगे भिंडरावाले के झंडे
बीते सप्ताह कुछ पंजाब के श्रद्धालु भिंडरावाला के पोस्टर और बैनर लेकर हिमाचल के कुल्लू के मणिकरण पहुंचे। बड़ी संख्या में आए इन श्रद्धालुओं की कुल्लू पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ बहस हो गई। इस पर पुलिस ने बाइकों पर लगे भिंडरावाले के झंडों को जब्त कर लिया। तर्क दिया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और शांति भंग होने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया। कहा कि सार्वजनिक जगहों पर किसी भी प्रकार के भड़काऊ प्रतीक चिन्हों की अनुमति नहीं दी जा सकती। यह कदम शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए उठाया गया है, न कि किसी खास समुदाय को निशाना बनाने के लिए। पंजाब के कुछ संगठनों को रास नहीं आई कार्रवाई, दो दिन से रोक रहे बसें
हिमाचल में बाइक सवार श्रद्धालुओं से भिंडरावाला के पोस्टर और बैनर जब्त करने की कार्रवाई पंजाब के कुछ संगठनों को रास नहीं आई। इसके विरोध में पंजाब में कुछ युवाओं ने हिमाचल रोडवेज की बसों को रोक दिया और नारेबाजी की। बसों पर ही भिंडरावाला के पोस्टर लगा दिए। कुछ समर्थक तलवारें हाथ में लहराते दिखे। पोस्टर लगाने वाले खालिस्तानी समर्थकों ने कहा- हिमाचल की ओर जा रही बसों पर हमारे दल खालसा जिला प्रधान बलजिंदर सिंह और उनकी टीम की ओर से जरनैल सिंह भिंडरावाला की तस्वीरें लगाई जा रही हैं। कुछ लोग पंजाब में हमें एक साथ बसता हुआ नहीं देखना चाहते। हमारा आग्रह है कि इस मामले को जल्द से जल्द शांत करवाया जाए और माफी मांगी जाए। जयराम ठाकुर ने सदन में कहा- पंजाब के नौजवान हुड़दंग मचा रहे
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विधानसभा में कहा कि पड़ोसी राज्यों के नौजवान हिमाचल में आकर यहां हुड़दंग मचा रहे हैं। अपनी गाड़ियों में भिंडरावाला के पोस्टर लगाकर उनके सम्मान में बात कर रहे हैं। जब उनको रोका जा रहा है तो कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब हिमाचल की बस को पंजाब में रोककर भिंडरावाला की फोटो लगा दी गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू को पंजाब के सीएम से बात करके सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने की पहल करनी चाहिए। मंत्री बोले- भिंडरावाले के पोस्टर लगाना गलत हिमाचल के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बस में जिस तरह भिंडरावाले के पोस्टर लगाए गए, वह गलत है। हिमाचल सरकार जो कार्रवाई बनेगी वो करेगी। रोजाना 100 से ज्यादा बसें जाती हैं पंजाब
हिमाचल प्रदेश से रोजाना 100 से ज्यादा बसें पंजाब के विभिन्न शहरों को जाती हैं। कुछ पंजाब होते हुए हरिद्वार या दूसरे शहरों को भेजी जाती हैं। पंजाब में हिमाचल की बसों में खालिस्तान के पोस्टर व झंडे लगाने के बाद ड्राइवर-कंडक्टर डरे व सहमे हुए हैं। हिमाचल ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन के प्रधान मान सिंह ठाकुर ने बताया कि पंजाब में हिमाचल की बसों के ड्राइवर-कंडक्टर के साथ गलत व्यवहार हो रहा है। उन्होंने पंजाब और हिमाचल सरकार से ड्राइवर-कंडक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। होशियार पुलिस थाने में शिकायत दी
HRTC के एमडी निपुण जिंदल ने बताया कि होशियारपुर बस अड्डे में जो पोस्टर HRTC की बस में लगाया गया था, उसकी होशियारपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी गई थी। बस ड्राइवर और कंडक्टरों के साथ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कदम उठाने की मांग हिमाचल और पंजाब सरकार से की गई है। पंजाब और हिमाचल खालिस्तानी जरनैल सिंह भिंडरावाले के मुद्दे को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। इसी बीच पंजाब में चंडीगढ़ से हमीरपुर जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस पर हमला हुआ है। ड्राइवर के मुताबिक आज शाम करीब सात बजे दो लोग ऑल्टो कार में आए और उन्होंने बस को रुकवाया। जैसे ही बस रुकी तभी उन्होंने डंडों से बस पर हमला करना शुरू कर दिया। हालांकि इस दौरान बस में बैठी सवारियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। ये हमला मोहाली के खरड़ फ्लाईओवर पर हुआ है। ड्राइवर के मुताबिक जब तक वो पुलिस को इस हमले की जानकारी देते तब पर हमलावर वहां से फरार हो गए थे। ये पूरा मामला हिमाचल प्रदेश में प्रशासन द्वारा बाइकों से भिंडरावाले के झंडे हटवाने से शुरू हुआ था, जिस पर आज पूरे दिन पंजाब में जगह जगह विरोध हो रहा था। प्रदर्शनकारियों ने हिमाचल रोडवेज की कई बसों को रोककर उनपर भिंडरावाला के पोस्टर भी लगाए थे। ड्राइवर बोला- चेहरा ढक कर आए थे
बस ड्राइवर राजकुमार के मुताबिक, जिस समय हमला हुआ उस समय बस में करीब 25 सवारियां बैठी हुई थीं। ऑल्टो कार में सवार होकर आए बदमाशों ने उन्हें बस रोकने के लिए हाथ दिया था। उन्हें लगा कि शायद कोई सवारी है इसलिए उन्होंने बस रोक दी। लेकिन बस रुकते ही दो नकाबपोश लोग कार से उतरे और उन्होंने एक के बाद एक बस के शीशे पर कई वार किए। इससे बस में बैठी सवारियां भी परेशान हो गईं। हालांकि कुछ ही मिनट बाद बदमाश वहां से अपनी कार लेकर फरार हो गए। बस का आगे का शीशा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिस कारण बस को साइड में खड़ा कर दिया गया और सवारियों को दूसरी वॉल्वो बस में हमीरपुर की तरफ भेज दिया गया। विधानसभा में भी गूंजा मुद्दा
मंगलवार को हिमाचल विधानसभा में भी यह मामला गूंजा। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और CM सुखविंदर सुक्खू के बीच इस मामले में काफी बहस हुई। वहीं, हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के एमडी निपुण जिंदल ने होशियारपुर पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। विधानसभा में पंजाब में HRTC की बसों को रोकने के मामले पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार को घेरा। कहा कि पंजाब जाने वाली HRTC की बसों में भिंडरावाले के झंडे लगाए जा रहे हैं और सरेआम तलवारें लहराई जा रही हैं। यह कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। आगे कहा कि सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि दोनों राज्यों में शांति सौहार्द बना रहे। इस बारे में गंभीरता से सोचें। इस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि वह इस मामले में पंजाब के CM भगवंत मान से बात करेंगे। ऐसा करना दुर्भाग्यपूर्ण है। अब जानिए कैसे शुरू हुआ विवाद और अब क्या हो रहा… पिछले हफ्ते कुल्लू पुलिस ने जब्त किए थे बाइकों पर लगे भिंडरावाले के झंडे
बीते सप्ताह कुछ पंजाब के श्रद्धालु भिंडरावाला के पोस्टर और बैनर लेकर हिमाचल के कुल्लू के मणिकरण पहुंचे। बड़ी संख्या में आए इन श्रद्धालुओं की कुल्लू पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ बहस हो गई। इस पर पुलिस ने बाइकों पर लगे भिंडरावाले के झंडों को जब्त कर लिया। तर्क दिया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और शांति भंग होने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया। कहा कि सार्वजनिक जगहों पर किसी भी प्रकार के भड़काऊ प्रतीक चिन्हों की अनुमति नहीं दी जा सकती। यह कदम शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए उठाया गया है, न कि किसी खास समुदाय को निशाना बनाने के लिए। पंजाब के कुछ संगठनों को रास नहीं आई कार्रवाई, दो दिन से रोक रहे बसें
हिमाचल में बाइक सवार श्रद्धालुओं से भिंडरावाला के पोस्टर और बैनर जब्त करने की कार्रवाई पंजाब के कुछ संगठनों को रास नहीं आई। इसके विरोध में पंजाब में कुछ युवाओं ने हिमाचल रोडवेज की बसों को रोक दिया और नारेबाजी की। बसों पर ही भिंडरावाला के पोस्टर लगा दिए। कुछ समर्थक तलवारें हाथ में लहराते दिखे। पोस्टर लगाने वाले खालिस्तानी समर्थकों ने कहा- हिमाचल की ओर जा रही बसों पर हमारे दल खालसा जिला प्रधान बलजिंदर सिंह और उनकी टीम की ओर से जरनैल सिंह भिंडरावाला की तस्वीरें लगाई जा रही हैं। कुछ लोग पंजाब में हमें एक साथ बसता हुआ नहीं देखना चाहते। हमारा आग्रह है कि इस मामले को जल्द से जल्द शांत करवाया जाए और माफी मांगी जाए। जयराम ठाकुर ने सदन में कहा- पंजाब के नौजवान हुड़दंग मचा रहे
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विधानसभा में कहा कि पड़ोसी राज्यों के नौजवान हिमाचल में आकर यहां हुड़दंग मचा रहे हैं। अपनी गाड़ियों में भिंडरावाला के पोस्टर लगाकर उनके सम्मान में बात कर रहे हैं। जब उनको रोका जा रहा है तो कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब हिमाचल की बस को पंजाब में रोककर भिंडरावाला की फोटो लगा दी गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू को पंजाब के सीएम से बात करके सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने की पहल करनी चाहिए। मंत्री बोले- भिंडरावाले के पोस्टर लगाना गलत हिमाचल के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बस में जिस तरह भिंडरावाले के पोस्टर लगाए गए, वह गलत है। हिमाचल सरकार जो कार्रवाई बनेगी वो करेगी। रोजाना 100 से ज्यादा बसें जाती हैं पंजाब
हिमाचल प्रदेश से रोजाना 100 से ज्यादा बसें पंजाब के विभिन्न शहरों को जाती हैं। कुछ पंजाब होते हुए हरिद्वार या दूसरे शहरों को भेजी जाती हैं। पंजाब में हिमाचल की बसों में खालिस्तान के पोस्टर व झंडे लगाने के बाद ड्राइवर-कंडक्टर डरे व सहमे हुए हैं। हिमाचल ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन के प्रधान मान सिंह ठाकुर ने बताया कि पंजाब में हिमाचल की बसों के ड्राइवर-कंडक्टर के साथ गलत व्यवहार हो रहा है। उन्होंने पंजाब और हिमाचल सरकार से ड्राइवर-कंडक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। होशियार पुलिस थाने में शिकायत दी
HRTC के एमडी निपुण जिंदल ने बताया कि होशियारपुर बस अड्डे में जो पोस्टर HRTC की बस में लगाया गया था, उसकी होशियारपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी गई थी। बस ड्राइवर और कंडक्टरों के साथ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कदम उठाने की मांग हिमाचल और पंजाब सरकार से की गई है।   पंजाब | दैनिक भास्कर