लखनऊ में करीब 50 घरों को बिजली संकट से जूझना पड़ेगा। 11 इलाकों में बिजली नहीं आएगी। शनिवार को विकासनगर, त्रिवेणीनगर, ऐशबाग, रानीगंज, मालवीय नगर सहित कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। वहीं हरदोई रोड ट्रांसमिशन उपकेंद्र रविवार को सुबह सात बजे से नौ बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान दुबग्गा, काकोरी, रहमानखेड़ा, आजादनगर, राधाग्राम, बसंतकुंज उपकेंद्र की बिजली सप्लाई ठप रहेगी। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बाधित यूपीआईएल उपकेंद्र के रानीगंज, दुगावां और खुर्शीद बाग में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बाधित रहेगी। विकासनगर उपकेंद्र के गांधीनगर, कल्याणपुर, रिंग रोड पर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली गुल रहेगी। इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के पहाड़पुर गुडंबा थाना कॉलोनी में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली गायब रहेगी। अहिबरनपुर उपकेंद्र के शिवनगर, कदम रसूल, त्रिवेणीनगर, बागशाहजी बाग में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। जुलूस के चलते काट दी जाएगी बिजली
ऐशबाग में 21वीं रमजान का जुलूस के कारण शनिवार को सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। वैद्यस्टील उपकेंद्र सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बिजली बाधित रहेगी। इससे मालवीय नगर, गुलजार नगर, मिल रोड, गढ़ी कनौरा, हरचंदपुर, प्रेमवती नगर, करेहटा क्षेत्र प्रभावित रहेगा। फैजुल्लागंज उपकेंद्र के नीलकंठ फीडर, गायत्री नगर में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक आंशिक बिजली बाधित रहेगी। वहीं मार्टिनपुरवा ट्रांसमिशन उपकेंद्र रविवार को सुबह छह बजे से सुबह 10 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान 33 केवी राजभवन, कूपर रोड, विक्रमादित्य मार्ग, लप्लास की बिजली सप्लाई 132 केवी गोमती नगर ट्रांसमिशन से, 33 केवी न्यू सचिवालय 132 केवी हनुमान सेतु ट्रांसमिशन, 33 केवी विधानसभा मार्ग 132 केवी टीआरटी ट्रांसमिशन से की जाएगी। लामार्ट फीडर पर वैकल्पिक सोर्स न होने से बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। लखनऊ में करीब 50 घरों को बिजली संकट से जूझना पड़ेगा। 11 इलाकों में बिजली नहीं आएगी। शनिवार को विकासनगर, त्रिवेणीनगर, ऐशबाग, रानीगंज, मालवीय नगर सहित कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। वहीं हरदोई रोड ट्रांसमिशन उपकेंद्र रविवार को सुबह सात बजे से नौ बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान दुबग्गा, काकोरी, रहमानखेड़ा, आजादनगर, राधाग्राम, बसंतकुंज उपकेंद्र की बिजली सप्लाई ठप रहेगी। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बाधित यूपीआईएल उपकेंद्र के रानीगंज, दुगावां और खुर्शीद बाग में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बाधित रहेगी। विकासनगर उपकेंद्र के गांधीनगर, कल्याणपुर, रिंग रोड पर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली गुल रहेगी। इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के पहाड़पुर गुडंबा थाना कॉलोनी में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली गायब रहेगी। अहिबरनपुर उपकेंद्र के शिवनगर, कदम रसूल, त्रिवेणीनगर, बागशाहजी बाग में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। जुलूस के चलते काट दी जाएगी बिजली
ऐशबाग में 21वीं रमजान का जुलूस के कारण शनिवार को सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। वैद्यस्टील उपकेंद्र सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बिजली बाधित रहेगी। इससे मालवीय नगर, गुलजार नगर, मिल रोड, गढ़ी कनौरा, हरचंदपुर, प्रेमवती नगर, करेहटा क्षेत्र प्रभावित रहेगा। फैजुल्लागंज उपकेंद्र के नीलकंठ फीडर, गायत्री नगर में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक आंशिक बिजली बाधित रहेगी। वहीं मार्टिनपुरवा ट्रांसमिशन उपकेंद्र रविवार को सुबह छह बजे से सुबह 10 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान 33 केवी राजभवन, कूपर रोड, विक्रमादित्य मार्ग, लप्लास की बिजली सप्लाई 132 केवी गोमती नगर ट्रांसमिशन से, 33 केवी न्यू सचिवालय 132 केवी हनुमान सेतु ट्रांसमिशन, 33 केवी विधानसभा मार्ग 132 केवी टीआरटी ट्रांसमिशन से की जाएगी। लामार्ट फीडर पर वैकल्पिक सोर्स न होने से बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
50 हजार घरों में नहीं आएगी बिजली:11 इलाकों में रहेगी कटौती; जुलूस के चलते सप्लाई रहेगी बंद
