बस्ती पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध असलहा फैक्टी पर छापेमारी, 8 लोग देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार

बस्ती पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध असलहा फैक्टी पर छापेमारी, 8 लोग देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार

<p style=”text-align: justify;”><strong>Basti News:</strong> यूपी के बस्ती में अवैध असलहों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. जिसमें मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने छापा मारा तो एक नहीं दो नहीं बल्कि असलहों का जखीरा बरामद हुआ. हैरानी की बात यह है कि कलवारी के थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने जब पकड़े गए अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम असलहा बनाने के अपने पुश्तैनी काम को आगे बढ़ा रहे थे और इतना ही नहीं असलहों को कैसे अत्याधुनिक बनाया जाए? इसके लिए यूट्यूब की भी मदद लेते थे. पकड़े गए सभी 8 आरोपियों के पास से 10 अवैध असलहा, 10 कारतूस और असलहा बनाने का उपकरण बरामद हुआ है. अब बस्ती पुलिस इनके नेटवर्क को खंगालने में भी जुट गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल बस्ती पुलिस को किसी मुखबिर ने सूचना दी बस्ती में असलहों को तैयार करने की फैक्ट्री चल रही है और यह अवैध फैक्ट्री लालगंज थानाक्षेत्र के परसहिया जिगिना देव लालगंज में है. सूचना मिलते ही थाना कलवारी, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से लालगंज थानाक्षेत्र के परसहिया जिगिना देव थाना लालगंज में छापेमारी की तो वहां मौजूद शख्स की जानकारी के आधार पर सभी आरोपियों को कलवारी थाने के थन्हवा मुड़ियारी मोड़ पर गिरफ्तार कर लिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पकड़े गए अपराधियों पर शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज<br /></strong>पुलिस ने सभी 8 आरोपियों मंजीत विश्वकर्मा, उसके भाई संजीत विश्वकर्मा, निकित चौधरी, राशिद खान उर्फ गुड्डू खान, करन जयसवाल, रहमान अली, शिवा पटवा और विशाल कुमार गिरफ्तार किया है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इन्होंने यह बताया कि हम सभी अपने पुश्तैनी काम को आगे बढ़ा रहे थे और असलहो को कैसे अत्याधुनिक बनाया जाए इसके लिए हम यूट्यूब की मदद भी लेते थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने इनके पास से एक 32 बोर की देसी पिस्टल, एक 32 बोर देसी रिवाल्वर, एक 12 बोर तमंचा, छह 315 बोर देसी तमंचा, दो 32 बोर कारतूस, छह 315 बोर कारतूस, दो 12 बोर करतूस व असलहा बनाने का उपकरण बरामद किया है. कलवारी पुलिस ने पकड़े गए आठों अपराधियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/iMlLa2qO8Vw?si=tnYOmaQQdgQzGhTi” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मामले में एएसपी ने क्या बोला?<br /></strong>वहीं इस पूरे मामले पर एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों की क्राइम हिस्ट्री है. जिसमें विशाल के खिलाफ हर्रैया थाने में हत्या के प्रयास, चोरी व धोखाधड़ी का केस दर्ज है. राशिद के खिलाफ कलवारी थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं. निकित चौधरी के खिलाफ कलवारी में, शिवा पटवा के खिलाफ लालगंज में, मंजीत के खिलाफ थाना लालगंज, संजीत के खिलाफ थाना लालगंज में तीन मुकदमे दर्ज हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है और इनके नेटवर्क कहां-कहां हैं? इसकी भी गहनता से जांच की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/saurabh-murder-case-sahil-used-to-gamble-and-muskaan-give-him-money-with-planning-to-invest-in-ipl-ann-2910000″>मेरठ हत्याकांड: घर खर्च के लिए पैसा भेजता था सौरभ, सट्टा खेलते थे साहिल और मुस्कान, कई खुलासे हुए</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Basti News:</strong> यूपी के बस्ती में अवैध असलहों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. जिसमें मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने छापा मारा तो एक नहीं दो नहीं बल्कि असलहों का जखीरा बरामद हुआ. हैरानी की बात यह है कि कलवारी के थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने जब पकड़े गए अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम असलहा बनाने के अपने पुश्तैनी काम को आगे बढ़ा रहे थे और इतना ही नहीं असलहों को कैसे अत्याधुनिक बनाया जाए? इसके लिए यूट्यूब की भी मदद लेते थे. पकड़े गए सभी 8 आरोपियों के पास से 10 अवैध असलहा, 10 कारतूस और असलहा बनाने का उपकरण बरामद हुआ है. अब बस्ती पुलिस इनके नेटवर्क को खंगालने में भी जुट गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल बस्ती पुलिस को किसी मुखबिर ने सूचना दी बस्ती में असलहों को तैयार करने की फैक्ट्री चल रही है और यह अवैध फैक्ट्री लालगंज थानाक्षेत्र के परसहिया जिगिना देव लालगंज में है. सूचना मिलते ही थाना कलवारी, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से लालगंज थानाक्षेत्र के परसहिया जिगिना देव थाना लालगंज में छापेमारी की तो वहां मौजूद शख्स की जानकारी के आधार पर सभी आरोपियों को कलवारी थाने के थन्हवा मुड़ियारी मोड़ पर गिरफ्तार कर लिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पकड़े गए अपराधियों पर शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज<br /></strong>पुलिस ने सभी 8 आरोपियों मंजीत विश्वकर्मा, उसके भाई संजीत विश्वकर्मा, निकित चौधरी, राशिद खान उर्फ गुड्डू खान, करन जयसवाल, रहमान अली, शिवा पटवा और विशाल कुमार गिरफ्तार किया है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इन्होंने यह बताया कि हम सभी अपने पुश्तैनी काम को आगे बढ़ा रहे थे और असलहो को कैसे अत्याधुनिक बनाया जाए इसके लिए हम यूट्यूब की मदद भी लेते थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने इनके पास से एक 32 बोर की देसी पिस्टल, एक 32 बोर देसी रिवाल्वर, एक 12 बोर तमंचा, छह 315 बोर देसी तमंचा, दो 32 बोर कारतूस, छह 315 बोर कारतूस, दो 12 बोर करतूस व असलहा बनाने का उपकरण बरामद किया है. कलवारी पुलिस ने पकड़े गए आठों अपराधियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/iMlLa2qO8Vw?si=tnYOmaQQdgQzGhTi” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मामले में एएसपी ने क्या बोला?<br /></strong>वहीं इस पूरे मामले पर एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों की क्राइम हिस्ट्री है. जिसमें विशाल के खिलाफ हर्रैया थाने में हत्या के प्रयास, चोरी व धोखाधड़ी का केस दर्ज है. राशिद के खिलाफ कलवारी थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं. निकित चौधरी के खिलाफ कलवारी में, शिवा पटवा के खिलाफ लालगंज में, मंजीत के खिलाफ थाना लालगंज, संजीत के खिलाफ थाना लालगंज में तीन मुकदमे दर्ज हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है और इनके नेटवर्क कहां-कहां हैं? इसकी भी गहनता से जांच की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/saurabh-murder-case-sahil-used-to-gamble-and-muskaan-give-him-money-with-planning-to-invest-in-ipl-ann-2910000″>मेरठ हत्याकांड: घर खर्च के लिए पैसा भेजता था सौरभ, सट्टा खेलते थे साहिल और मुस्कान, कई खुलासे हुए</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सौरभ राजपूत हत्याकांड: हिमाचल पहुंची मेरठ पुलिस को मिलीं ये अहम जानकारियां, होटल स्टाफ से भी पूछताछ