कानपुर: प्रेम प्रसंग के चलते लड़की ने किया सुसाइड, पिता-चाचा ने शव को नहर में फेंका, 5 लोग गिरफ्तार

कानपुर: प्रेम प्रसंग के चलते लड़की ने किया सुसाइड, पिता-चाचा ने शव को नहर में फेंका, 5 लोग गिरफ्तार

<p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur News:</strong> कानपुर देहात से सनसनीखेज मामला सामने आया है, दरअसल कानपुर देहात में एक लड़की गुमशुदा हो गयी, पुलिस लड़की की तलाश मे जुटी तभी कानपुर नगर से खबर आई की एक लड़की की लाश नहर मे मिली है. शिनाख्त हुई तो लाश कानपुर देहात से गुमशुदा हुई लड़की की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने जब तफ्तीश की तो सामने आया की प्रेम प्रसंग के चलते लड़की ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की थी. परिवार ने अपनी आन बान शान के लिए लड़की की लाश को कानपुर की नहर मे फेंक दिया. जिसके बाद पुलिस ने घटना मे शामिल परिवार के 5 लोगो को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>परिजनों ने बेटी के शव को नहर में फेंका<br /></strong>पुलिस की गिरफ्त मे आए ये 5 लोग इंसान नहीं हैवान हैं. दरअसल प्रेम प्रसंग के चलते उनकी अपनी बेटी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. इन पांचो दरिंदो ने अपनी ही औलाद का अंतिम संस्कार नही किया बल्कि अपनी आन बान और शान के खातिर अपनी बेटी की लाश दुसरे जिले मे जाकर नहर मे फेंक आए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल कानपुर देहात जिले के शिवली थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव के रहने वाले मनोज ने बीती 17 मार्च को शिवली कोतवाली मे अपनी बेटी प्रियांशी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 2 दिन बाद ही कानपुर नगर के संचेडी थाना क्षेत्र की राम गंगा नहर मे पुलिस को एक लड़की की लाश मिली, शिनाख्त हुई तो लाश प्रियांशी की थी. अब कानपुर नगर और कानपुर देहात पुलिस के लिए प्रियांशी की मौत की मिस्ट्री सुलझाना किसी चुनौती से कम नहीं था, क्योंकि प्रियांशी की लाश नहर मे फेंकने वाले उसके ही परिवार के लोग शराफत का मुखौटा जो पहने थे.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/iMlLa2qO8Vw?si=tnYOmaQQdgQzGhTi” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आन बान-शान बरकरार रखने के लिए किया ऐसा घिनौना काम<br /></strong>कानपुर देहात पुलिस प्रियांशी की मौत की तफ्तीश मे जुट गयी, शुरूआती पड़ताल मे पता लगा की गांव के ही किसी लड़के से प्रियांशी का प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका प्रियांशी के घरवाले विरोध करते थे. लिहाजा प्रियांशी ने तनाव मे आकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रियांशी ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, लेकिन प्रियांशी की मौत के बाद भी प्रियांशी की आत्मा को शांति नहीं मिली और प्रियांशी के ही पिता मनोज ने अपनी आन बान और शान के लिए षड्यंत्र रच कर प्रियांशी की मां सोमवती, प्रियांशी की बहन शिवानी, प्रियांशी के चाचा कन्हैयालाल, और रिश्तेदार प्रशांत उर्फ छोटू के साथ मिलकर प्रियांशी की लाश वैन मे रख कर कानपुर नगर के सचेंडी थाना क्षेत्र के राम गंगा नहर मे फेंक दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने मामले में 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार<br /></strong>इसके बाद कानपुर देहात के शिवली थाने मे प्रियांशी की रिपोर्ट लिखा कर खुद को सुरक्षित महसूस करने का नाटक लगे लेकिन कहते हैं जुर्म के रास्ते भले ही शानदार मखमल के क्यों ना हो लेकिन खत्म जेल की कालकोठरी पर ही होते हैं. पुलिस ने प्रियांशी की मौत की मिस्ट्री मे शामिल पांचो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(कानपुर से अशोक सिंह की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/saurabh-murder-case-sahil-used-to-gamble-and-muskaan-give-him-money-with-planning-to-invest-in-ipl-ann-2910000″>मेरठ हत्याकांड: घर खर्च के लिए पैसा भेंजता था सौरभ, सट्टा खेलते थे साहिल और मुस्कान, कई खुलासे हुए</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur News:</strong> कानपुर देहात से सनसनीखेज मामला सामने आया है, दरअसल कानपुर देहात में एक लड़की गुमशुदा हो गयी, पुलिस लड़की की तलाश मे जुटी तभी कानपुर नगर से खबर आई की एक लड़की की लाश नहर मे मिली है. शिनाख्त हुई तो लाश कानपुर देहात से गुमशुदा हुई लड़की की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने जब तफ्तीश की तो सामने आया की प्रेम प्रसंग के चलते लड़की ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की थी. परिवार ने अपनी आन बान शान के लिए लड़की की लाश को कानपुर की नहर मे फेंक दिया. जिसके बाद पुलिस ने घटना मे शामिल परिवार के 5 लोगो को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>परिजनों ने बेटी के शव को नहर में फेंका<br /></strong>पुलिस की गिरफ्त मे आए ये 5 लोग इंसान नहीं हैवान हैं. दरअसल प्रेम प्रसंग के चलते उनकी अपनी बेटी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. इन पांचो दरिंदो ने अपनी ही औलाद का अंतिम संस्कार नही किया बल्कि अपनी आन बान और शान के खातिर अपनी बेटी की लाश दुसरे जिले मे जाकर नहर मे फेंक आए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल कानपुर देहात जिले के शिवली थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव के रहने वाले मनोज ने बीती 17 मार्च को शिवली कोतवाली मे अपनी बेटी प्रियांशी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 2 दिन बाद ही कानपुर नगर के संचेडी थाना क्षेत्र की राम गंगा नहर मे पुलिस को एक लड़की की लाश मिली, शिनाख्त हुई तो लाश प्रियांशी की थी. अब कानपुर नगर और कानपुर देहात पुलिस के लिए प्रियांशी की मौत की मिस्ट्री सुलझाना किसी चुनौती से कम नहीं था, क्योंकि प्रियांशी की लाश नहर मे फेंकने वाले उसके ही परिवार के लोग शराफत का मुखौटा जो पहने थे.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/iMlLa2qO8Vw?si=tnYOmaQQdgQzGhTi” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आन बान-शान बरकरार रखने के लिए किया ऐसा घिनौना काम<br /></strong>कानपुर देहात पुलिस प्रियांशी की मौत की तफ्तीश मे जुट गयी, शुरूआती पड़ताल मे पता लगा की गांव के ही किसी लड़के से प्रियांशी का प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका प्रियांशी के घरवाले विरोध करते थे. लिहाजा प्रियांशी ने तनाव मे आकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रियांशी ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, लेकिन प्रियांशी की मौत के बाद भी प्रियांशी की आत्मा को शांति नहीं मिली और प्रियांशी के ही पिता मनोज ने अपनी आन बान और शान के लिए षड्यंत्र रच कर प्रियांशी की मां सोमवती, प्रियांशी की बहन शिवानी, प्रियांशी के चाचा कन्हैयालाल, और रिश्तेदार प्रशांत उर्फ छोटू के साथ मिलकर प्रियांशी की लाश वैन मे रख कर कानपुर नगर के सचेंडी थाना क्षेत्र के राम गंगा नहर मे फेंक दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने मामले में 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार<br /></strong>इसके बाद कानपुर देहात के शिवली थाने मे प्रियांशी की रिपोर्ट लिखा कर खुद को सुरक्षित महसूस करने का नाटक लगे लेकिन कहते हैं जुर्म के रास्ते भले ही शानदार मखमल के क्यों ना हो लेकिन खत्म जेल की कालकोठरी पर ही होते हैं. पुलिस ने प्रियांशी की मौत की मिस्ट्री मे शामिल पांचो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(कानपुर से अशोक सिंह की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/saurabh-murder-case-sahil-used-to-gamble-and-muskaan-give-him-money-with-planning-to-invest-in-ipl-ann-2910000″>मेरठ हत्याकांड: घर खर्च के लिए पैसा भेंजता था सौरभ, सट्टा खेलते थे साहिल और मुस्कान, कई खुलासे हुए</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सौरभ राजपूत हत्याकांड: हिमाचल पहुंची मेरठ पुलिस को मिलीं ये अहम जानकारियां, होटल स्टाफ से भी पूछताछ